सौंपा उपायुक्त और सिविल सर्जन को ज्ञापन
गिरिडीह : झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
इस बाबत झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के गिरिडीह इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और सिविल सर्जन डॉ एस सी मिश्रा से मुलाकात कर पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों को वर्ष 2014 की तरह विभागीय समायोजन की प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, सावित्री टोप्पो, प्रिया ज्योति मुर्मू, प्रणव पाठक, अल्बर्ट दाऊद मरांडी, सच्चिदानंद वर्मा, नीलम कुमारी आदि शामिल थे।
झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त की। हालांकि इस दौरान अधिकांश अनुबंध कर्मी कोरोना पॉजिटिव भी हुए। बाबजूद उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
कहा कि एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन, नेत्र सहायक आदि पारा मेडिकल कर्मी सरकार के कई महत्वपूर्ण योजना को अपनी जान जोखिम में डाल कर सफल बनाते रहे हैं। लेकिन उन्हें अल्प मानदेय की प्राप्ति होती है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाने में असमर्थ हैं।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के बाद भी यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो पारा मेडिकल कर्मी आगामी 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।