शनिवार, 7 जनवरी 2023

रालोजपा ने की मुख्यमंत्री से सीएनटी एक्ट में संशोधन करने की मांग

गिरिडीह :  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने सीएनटी एक्ट को संशोधित करने की मांग सूबे के मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन से की है।
उन्होंने कहा है कि सीएनटी एक्ट में जिन जातियों को रखा गया है उन जातियों की जमीन का भाव कौड़ी का हो गया है। उनके बच्चों के लिए एजुकेशन लोन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। यहां तक कि सीएनटी में आने वाले जातियों में चंद्रवंशी समाज, अनुसूचित जाति एवं नाई समाज के लोग बच्चियों की शादी के लिए जमीन बेचना चाहते हैं लेकिन उसका उचित दाम नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।  उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार से इन जातियों के प्रतिनिधि मंडल ने कई बार मिलकर ज्ञापन भी दिया है लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल सीएनटी एक्ट का संशोधन कर थाना क्षेत्र एवं जातियों के बंधन से इसे मुक्त कराया जाये। साथ ही एजुकेशन लोन, होम लोन के लिए सरकार के तरफ से बैंकों को भी निर्देश जारी किया जाय। ताकि सीएनटी एक्ट में शामिल जातियों को उनके परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
श्री राज ने कहा की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल से मिलकर इस बावत एक ज्ञापन सौंपेगा और जरूरत पड़ी है तो आंदोलन करने को भी बाध्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें