शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

लंगटा बाबा के समाधि पर परम्परानुसार जमुआ थाना के थानेदार की पहली चादरपोशी


गिरिडीह: जमुआ के खरगडीहा में लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) समाधि स्थल पर माथा टेकने और चादरपोशी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। शुक्रवार की अहले सुबह परम्परानुसार लंगटा बाबा के समाधि पर पहली चादरपोशी जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने की। इसके बाद चादरपोशी करने वाले भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।
बाबा के समाधि स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने माथा टेका और मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई थी। खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की देखरेख में पदाधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की गई। 

खरगडीहा स्थित थाना में बाबा ने बनाया था आशियाना : 
बताया जाता है अंग्रेजी हुकूमत के समय साधु-संतों के साथ देवघर जा रहे लंगेश्वरी बाबा खरगडीहा स्थित उस वक्त के थाना परिसर में रुके थे। इसी थाना परिसर को उन्होंने अपना आशियाना बनाया था। तत्कालीन थानेदार वहाबुद्दीन ने लंगेश्वरी
बाबा को थाना छोड़कर जाने को कहा था, जिसपर बाबा ने यह कहा था कि तू ही चला जायेगा। कहा जाता है कि इस कथन के बाद खरगडीहा से उठकर थाना जमुआ आ गया। इसी थाना परिसर में पौष पूर्णिमा के दिन साल 1910 को बाबा ब्रह्मलीन हो गए थे और यहां बाबा की समाधि बनाई गई थी।

बाबा में थे चमत्कारी गुण:
बताया जाता है कि बाबा के अंदर चमत्कारी गुण थे। मनुष्य के अलावा पशुओं और पक्षियों से उन्हें काफी प्रेम था। उनके पास आनेवाले लोग दुखों से मुक्त हो जाते थे। रोगों को भी हरने की शक्ति उनके अंदर थी। यही वजह है कि यहां पर प्रतिदिन हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई भी पहुंचते हैं और माथा टेकते हैं। 
देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचते है भक्त : 
पौष पूर्णिमा के दिन यहां पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। देश के विभिन्न राज्यों से भक्त यहां पहुंचते हैं। इस बार भी काफी भीड़ उमड़ी है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद हैं। पौष पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी लंगटा बाबा समाधिस्थल पर चादरपोशी करने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

चादरपोशी कर अमन चैन की मांगी मन्नतें :
शुक्रवार को रांची के डीआईजी दीपक कुमार सिन्हा, खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह,एसडीपीओ मुकेश महतो, जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, प्रमुख मिष्ठु देवी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित कई वीआईपी खरगडीहा पहुँच कर चादरपोशी कर अमन चैन की मन्नतें मांगें। 
निरन्तर भक्तों की ओर से चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। लोग कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना करते देखे गये।जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते पिछले कई वर्षों से मेले में भीड़ नही लगने दिया जाता था, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में सर्द्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा,भीड़ को नियंत्रण करने में स्थानीय पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा।
मेले में मुश्तेद दिखे पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी :
खोरीमहुआ एसडीओ धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि पूरे मेले परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है। श्रद्धालुओं को चादर पोशी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए काफी संख्या में महीला और पुरुष पुलिस बल को लगाया गया है । खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह  ने कहा कि मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है।वहीँ मेला परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ से मेला परिसर पर प्रशासन का पोनी नज़र है। मेले में पॉकेटमारों एवं मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें