शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन
धनवार : झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर मंगलवार को संस्कृत विद्यालय सह संस्कृत शिक्षक संघ के द्वारा धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के बलहारा स्थित नथु महतो कुशवाहा संस्कृत प्रार्थमिक सह उच्च विद्यालय बलहारा में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया।
हवन-पूजन कार्यक्रम में गिरीडीह तथा कोडरमा जिला के कई संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि संस्कृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश महासचिव हरिहर कुशवाहा ने कहा कि झराखण्ड प्रदेश में शिक्षा के प्रति उच्च सोंच रखने वाले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कोरोना से तबियत बिगड़ने की खबर से शिक्षा से जुड़े लोग मर्माहत है। सभी लोग चाहते हैं कि शिक्षा मंत्री जल्द ठीक होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देंकर शिक्षा को बढ़ावा दें। कहा कि जगरनाथ महतो एक गरीब किसान परिवार से उठ कर ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही बेहतर योगदान दे रहे हैं। बल्कि समाज के दबे कुचले लोगों से भी जुड़कर कार्य करते आ रहे है।
कहा कि अपने पूर्व और वर्तमान समय के कार्यकाल में समाज के प्रति सजगता से विकास के कार्यों में लगे रहे जिसका परिणाम है कि झराखण्ड सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
इस हवन कार्यक्रम में संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय सिरमनडीह, संस्कृत प्रा. सह उच्च विद्यालय हेठली प्रधानडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय जनता जरीडीह बिरनी, गागेश्वरी भागवत पांडेय संस्कृत उच्च विद्यालय मरकचो कोडरमा, संस्कृत मध्य विद्यालय बैजलाढाव मरकचो, संस्कृत मध्य विद्यालय नावाडीह मरकचो, द्वारिका महतो संस्कृत मध्यविद्यालय सलैयाडीह बिरनी, आर एन प्राथमिक विद्यालय चटनियांबर, जीएम प्राथमिक मध्य विद्यालय बजटों गिरीडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय नीमाडीह सरिया के शिक्षक अर्जुन पांडेय, इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद महतो, सुरेश कुमार महतो, भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, भगीरथ राम, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, देवनन्दन प्रसाद वर्मा, सुखदेव महतो, बालदेव पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे। जिन्होंने पूरे विधि विधान के हवन-पूजन किया।