मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन

शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन


धनवार : झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर मंगलवार को संस्कृत विद्यालय सह संस्कृत शिक्षक संघ के द्वारा धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के बलहारा स्थित नथु महतो कुशवाहा संस्कृत प्रार्थमिक सह उच्च विद्यालय बलहारा में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। 


हवन-पूजन कार्यक्रम में गिरीडीह तथा कोडरमा जिला के कई संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि संस्कृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश महासचिव हरिहर कुशवाहा ने कहा कि झराखण्ड प्रदेश में शिक्षा के प्रति उच्च सोंच रखने वाले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कोरोना से तबियत बिगड़ने की खबर से शिक्षा से जुड़े लोग मर्माहत है। सभी लोग चाहते हैं कि शिक्षा मंत्री जल्द ठीक होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देंकर शिक्षा को बढ़ावा दें। कहा कि जगरनाथ महतो एक गरीब किसान परिवार से उठ कर ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही बेहतर योगदान दे रहे हैं। बल्कि समाज के दबे कुचले लोगों से भी जुड़कर कार्य करते आ रहे है।

कहा कि अपने पूर्व और वर्तमान समय के कार्यकाल में समाज के प्रति सजगता से विकास के कार्यों में लगे रहे जिसका परिणाम है कि झराखण्ड सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
इस हवन कार्यक्रम में संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय सिरमनडीह, संस्कृत प्रा. सह उच्च विद्यालय हेठली प्रधानडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय जनता जरीडीह बिरनी, गागेश्वरी भागवत पांडेय संस्कृत उच्च विद्यालय मरकचो कोडरमा, संस्कृत मध्य विद्यालय बैजलाढाव मरकचो, संस्कृत मध्य विद्यालय नावाडीह मरकचो, द्वारिका महतो संस्कृत मध्यविद्यालय सलैयाडीह बिरनी, आर एन प्राथमिक विद्यालय चटनियांबर, जीएम प्राथमिक मध्य विद्यालय बजटों गिरीडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय नीमाडीह सरिया के शिक्षक अर्जुन पांडेय, इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद महतो, सुरेश कुमार महतो, भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, भगीरथ राम, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, देवनन्दन प्रसाद वर्मा, सुखदेव महतो, बालदेव पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे। जिन्होंने पूरे विधि विधान के हवन-पूजन किया।

हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत युवा भारतीय सेना ने निकाला कैंडिल मार्च

हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत युवा भारतीय सेना ने निकाला कैंडिल मार्च


गिरिडीह : बलात्कारियों को फांसी दो की मांग के साथ संस्कार संस्कृति रक्षा वाहिनी की अनुषंगी इकाई युवा भारतीय सेना द्वारा मंगलवार को शहर की सड़कों पर एक रैली निकाली गयी। यह रैली स्थानीय झंडा मैदान से निकल कर जेपी चौक पहुंची और बलात्कार की शिकार मृतका के प्रति कैंडिल जला कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।

रैली सह कैंडिल मार्च कार्यक्रम के बावत युवा भारतीय सेना के सदस्यों ने बताया कि झंडा  मैदान से हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत आज एक रेली निकाला गया। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे भारतीय संस्कृति का पहचान बना रहे। बढ़ते अपराध खास कर महिला के   साथ छेड छाड़ एवं अभद्र व्यवहार के साथ साथ  देश में आये दिन बढ़ रही रेप जैसे घिनौने कृत्य के खिलाफ लोगो का एक जुट करना है। कहा कि इस रैली के माध्यम से हमारी मांग है कि जल्द जल्द बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए।

इस रैली सह कैंडिल मार्च कार्यक्रम में शेखर कुमार,अनुराग सागर,खुशी गुप्ता, सोना खान,रानी साहा, निखल चंद्रवंशी, सचिन, अभिनव, अक्षय, राहुल बरनवाल, आशीष, ऋषव देव, विशाल , प्रवीण कुमार, नवनीत सिन्हा,गोपाल जी, रोशन राय के अलावे  संगठन से जुड़े सभी सदस्य मुख्य रूप से शामिल थे।

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा किया गया एक हजार मास्क का वितरण

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा किया गया एक हजार मास्क का वितरण 
गिरिडीह : लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन के समीप  मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों के द्वारा आम लोगों के बीच 1000 मास्क वितरित किया गया। 

 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव धर्म प्रकाश ने बताया कि इन दिनों लायंस सेवा सप्ताह चल रहा है। पूरे सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा सेवा कार्य किया जाएगा। उसी कड़ी में गिरिडीह शाखा द्वारा आज 1000 लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया।

 इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को मास्क लगाकर रहने का नसीहत भी दी गयी। 

सचिव ने बताया कि आने वाले दिनों में लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा डायबिटीज कैंप लगाया जाएगा और जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण का कार्यक्रम भी आहूत होगा। ताकि जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सके।

सोमवार को आयोजित इस मास्क वितरण कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन धर्म प्रकाश के अलावे क्लब के निदेशक लायन परमजीत सिंह छावड़ा, कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार साहू ,लायन अमरनाथ मंडल ,लायन रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई सदस्य मौजूद थे।


रविवार, 4 अक्टूबर 2020

चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद

चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद


बिरनी :  बिरनी थाना क्षेत्र के सारंडा मंझलाडीह स्थित एक घर में संचालित चावल गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने 437 बैग अनाज बरामद किया है। वहीं मौके से पुलिस ने सरकारी जनवितरण  प्रणाली के अनाज की लगभग 50 खाली बोरियां भी बरामद की है।

बताया जाता है सरकारी अनाज को सरकारी बोरियों से पलट कर दूसरे बोरों में भरे जाने की मिली गुप्त सूचना पर बिरनी पुलिस द्वारा शनिवार की  देर शाम को यह कार्रवाई की गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही घर के गोदाम में काम कर रहे मजदूर भाग निकले। बाद में पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो गोदाम से 437 बैग अनाज मिला।  सूचना मिलने पर एसडीपीओ बिनोद कुमार और  एसडीएम रामकुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे।



पदाधिकारी द्वय द्वारा घर के मालिक से मामले की पूछताछ की गयी तो मालिक ने अनाज बाजार से खरीदने की बातें कहा। उन्होंने सारे अनाज के कागजात होने की बात कही और सरकारी अनाज होने की बात पूरी तरह गलत बताया।

  हालांकि एसडीएम रामकुमार मंडल ने इस पूरे मामले से डीसी को अवगत करा दिया। वंही उन्होंने पूरे मामले की जांच का निर्देश स्थानीय एमओ को दिया है। गोदाम के मालिक से भी कागजात की मांग की गयी है। जिसकी जांच करायी जा रही है।

एसडीपीओ बिनोद कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि सुरेश राम तर्वे के गोदाम से 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली बोरियां बरामद की गयी है। मामले की जांच सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाई होगी। 

बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल


 धनवार : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 12 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह व ओपी प्रभारी आर के पांडेय ने घोड़थम्बा ओपी में पीसी कर जानकारी दी। 


पीसी के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि 3 अक्टूबर को एसपी गिरीडीह के द्वारा गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से कुछ अपराध कर्मी अवैध नकली शराब का खेप लेकर बिहार राज्य में सप्लाई के लिए ले जाने वाले हैं। उक्त बोलेरो कार को पुलिस की नजर से बचाकर भेजने के लिए एक मारुति ओमनी कार संख्या जेएच 11क्यू 3744 पर सवार होकर अपराध कर्मी स्कॉट कर रहे थे।



गश्ती दल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त उपरोक्त सूचना को घोड्थम्भा ओपी प्रभारी आर के पांडेय को सूचित करते हुए डोरंडा बलहारा के बीच खटहाआम के पास वाहनों की जांच प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेश तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ, पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल के निर्देशानुसार गश्ती दल के सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारी एवं बल को भेजा गया जांच के क्रम में मारुति ओमनी जे एच 11क्यू 3744 वहां पहुंची। जिसे रोककर जांच करने पर 2 पेटी 375 एमएल का रॉयल स्टैंग 48 बोतल बरामद हुआ। वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम क्रमशः उपेंद्र कुमार सोनी पिता लखन सुनार, गुड्डू कुमार पांडेय पिता आदित्य पांडेय दोनों साकिन पांडेडीह थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। पूछताछ के क्रम में ही बोलेरो वाहन संख्या जेएच 11जे 0599 वहां पहुंच गई। जिससे रोकते ही उस पर सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। दो व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम क्रमशः राजकुमार साहू पिता प्रकाश साहू, साकीन डंगारड़ीह किसको के लालू साव पिता भीम साव ढिबिटाण्ड दोनों थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। बोलेरो की जांच करने पर उस पर लदा 14 पेटी 375 एमएम के 336 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। तथा उपरोक्त चारों सन लिप्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि नकली शराब की खेप राहुल कुमार पांडेय उपलब्ध कराता था। जिसे हम सभी मिलकर मारुति ओमनी से एस्कॉर्ट करते हुए बोलेरो से बिहार भेजते थे अभी हम लोगों को इस शराब की खेप को नवलसाही में एक व्यक्ति को जिसका नाम नहीं जानते देना था। जो इसे अपने आदमी से बिहार भेजता परंतु रास्ते में ही पकड़ लिए गए। बरामद किए गए सामानों में मारुति ओमनी व बोलेरो के अलावे कुल 16 पेटी रॉयल स्टैग 375 एमएल की 384 बोतल नकली अवैध शराब छापामारी में पुलिस बल के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सामू बंडो, स० अवर निरक्षक परशुराम तिवारी, सुमित सिंह, सतेंद्र कुमार,  सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च

हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च


धनवार : हाथरस के कथित गैंगरेप की पीड़ित को इंसाफ की मांग और योगी मोदी भाजपा सरकार के खिलाप रविवार को धनवार प्रखण्ड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने खोरीमहुआ चौक पर कैंडिल मार्च निकल कर श्रधांजलि दी।

 इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कुकृत तथा मानव जाति को लज्जित करने वाली घटना नही घटित हुवी थी। जहाँ एक तरफ समाज कलंकित करने वाले आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और किसी को बता न सके इसके लिए जीभ काट लिया गया। बाद में उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद भी युवती की आत्मा को शांति ना मिले इसके लिए भाजपा सरकार के चाटुकार अफसरों पुलिस बल के जवानों ने बर्बरता पूर्ण तरीके से पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया। और युवती के परिवार के लोग बेटी के अंतिम दर्शन के लिए तड़पते रह गए। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार तो इंसाफ नही दिला सकती है पर जनता सरकार और आरोपियों को जरूर सजा देगी। इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल, गोपाल प्रसाद भदानी, परवीन सिंह, पिंटू रजक, मुंशी साव, फारूक अंसारी, करु दास, शंकर दास, पप्पू रजक, बसीर मिस्त्री, कमरुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। 

गिरिडीह सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर शीघ्र होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री

गिरिडीह सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर शीघ्र होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री


◆सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की दिशा में सूबे की सरकार कटीबद्ध : बन्ना गुप्ता


गिरिडीह : सूबे के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने नेताओं व ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए वैसी जगह पर करोड़ों रुपए खर्च किए जहां दूर-दूर तक लोग नहीं रहते है। कहा कि जब डबल इंजन की सरकार थी राज्य में आरटीपीसीआर की मशीने नहीं थी। हमारी गठबंधन की सरकार जब राज्य में आयी तो सात जगहों पर आरटीपीसीआर का लैब स्थापित किया। सैकड़ों की संख्या में ट्रूनेंट मशीनें लगाई। 

मंत्री बन्ना गुप्ता मधुपुर मंत्री हाजी हुसैन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाने के दौरान कुछ देर के लिए गिरिडीह में रुके। गिरिडीह सर्किट हाउस में जिले के कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत कर करते हुये उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे झारखंड का रिकवरी रेट 86.43 व मृत्यु दर 0.84 है। वहीं कोरोना संक्रमण से हुई मौतों पर दावा करते हुए कहा कि इनमें 96 प्रतिशत से ज्यादा मौत मल्टी ओर्गेन फेल होने के कारण हुई है। कोरोना काल मे केन्द्र से कितना सहयोग मिल पा रहा है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऊंट के मुंह में जीरा का फौरन जितना सहयोग ही केंद्र के द्वारा मिल रही है।

मंत्री ने कहा कि पहले कोरोना जांच के लिए देशभर में 4500 रुपया लिया जा रहा था। जिसकी समीक्षा कर हमने 2400 कराया फिर पुनः समीक्षा कर उसे 1500 किया गया। रिम्स के कुव्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि हजारों मरीज वहां से ठीक हुए हैं। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं यहां से दिल्ली तक बढ़िया से बढ़िया अस्पताल में ऑपरेशन करवा सकता था। मगर मैंने रिम्स में करवाया। कोरोना संक्रमित होने पर भी रिम्स में ही उपचार करवाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी को कार्डियक अटैक हुआ तो वे पहले आदमी थे जो अस्पताल पहुंचे। कहा कि बेहतर सुविधा के लिए हम और हमारी सरकार प्रयासरत है। निगेटिव और पॉजिटिव दोनों पर विचार करने की आवश्यकता है। ऐसा नहीं है कि हम आपके शिकायत को नकारात्मक रूप से लेते हैं। हम इसमें पॉज़िटिव होकर काम करेंगे और कमी को दूर करेंगे।
गिरिडीह के सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर जो डॉक्टर व टेक्निशियन के बगैर बंद है। इसपर कहा कि इसके लिए उन्होने डीसी व सिविल सर्जन को अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिरते जीडीपी, अर्थव्यवस्था, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि मोदी सरकार किसान पर हमला कर रही है। एमएसपी छीन लिया गया है। और भाषणों में बोल रहे हैं कि एमएसपी देंगे। उन्होंने तो 15 लाख भी देने को कहा था। नोटबंदी के बाद काला धन वापस आने की बात कही थी। मगर सभी में सरकार विफल रही है।

वहीं हाथरस की घटना पर कहा कि बच्ची के साथ दरिंदों ने बालात्कार किया। जिस प्रकार से सख्ती के साथ बच्ची का संस्कार किया गया, बच्ची के शव को घर नहीं ले जाया गया। इससे तो यही पता चलता है कि योगी व मोदी की सरकार ने बच्ची की आत्मा के साथ कुठाराघात करने का काम किया। वहीं सूबे के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय शोक घोषित किया गया है। उन्होंने हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर दुःख जताते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।

गिरिडीह जिले में रविवार को जगह-जगह भाजपा द्वारा अन्नपूर्णा देवी के भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसपर कहा कि भाजपा संस्कार, सिद्धांत, विचार, समाजवाद, राष्ट्रवाद आदि की बातें करती है। लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है।
मौके पर गांडेय विधायक सरफराज अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ विस प्रभारी सतीश केडिया, अजय कुमार सिन्हा, डॉ मंजू कुमारी, समीर राज चौधरी, एमएल विश्वकर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।

मृतक बन्धु महतो की पत्नी ने दर्ज करायी अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी, पुलिस जुटी जांच में

मृतक बन्धु महतो की पत्नी ने दर्ज करायी अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी, पुलिस जुटी जांच में


गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा स्थित जंगल से शनिवार अहले सुबह बरामद बन्धु महतो का शव मामले में मृतक की पत्नी ने बेंगाबाद थाने में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

 थाने को दिए आवेदन में उमा देवी ने कहा कि अज्ञात अपराधियों पर पीट-पीटकर उनके पति की हत्या कर की है। मृतक की पत्नी उमा देवी द्वारा थाने को दिए के आलोक में बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 203/20 धारा 302 और 34 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस रविवार को गांव पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर चर्चा की और पूछ ताछ किया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर जांच पड़ताल शुरू की गई है। शीघ्र ही मामले के दोषी सलाखों के पीछे होंगे।
विदित हो कि शुक्रवार की शाम खेत मे लगे फसल को देखने की बात कह कर बन्धु महतो अपने घर से जंगल से समीप स्थित अपने खेत साइकिल पर सवार हो गए थे। देर रात तक वापस नही लौटने पर उनकी पत्नी उमा देवी ने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी। पड़ोसी बन्धु को ढूंढने निकले तो जंगल के समीप एक खेत मे उनकी साइकिल मिली और वंही उनका मोबाइल भी बरामद हुआ। लेकिन बन्धु का कंही पता नही चला। अंधेरा होने के कारण लोग वापस लौट गए। शनिवार अहले सुबह केंदुआगढ़ा जंगल से 60 वर्षीय बंधु महतो का शव बरामद हुआ। उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाये गये। शव देखने से यह प्रतीत होता था जैसे किसी ने पीट पीट कर उनकी हत्या की हो। बताया गया कि बन्धु को कोई पुत्र नही है वह अपनी पत्नी के साथ रहता था और खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद अन्नपूर्णा देवी का खोरीमहुआ में हुआ भव्य स्वागत

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद अन्नपूर्णा देवी का खोरीमहुआ में हुआ भव्य स्वागत


धनवार : रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी का घोडथम्बा, बलहारा, डोरंडा तथा खोरीमहुआ में कार्यकर्ताओं के द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रताओ में भारी उत्साह देखा गया।

सांसद अनपूर्णा देवी ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं तथा पार्टी का आभार ब्यक्त किया। कहा कि जनता के प्यार और आशिर्वाद से इस मुकाम तक पहुँचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी कहा की मै जनता के भरोसा को कभी टूटने नही दूंगी।
मौके पर घोड़थम्बा में सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा तथा बलहारा में सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता सुरेश महतो, डोरंडा में मण्डल महामंत्री प्रधुम्न वर्मा जबकि खोरीमहुआ में सांसद प्रतिनिधि कृष्णदेव रजक के नेतृत्व में भब्य स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह, घोड़थम्बा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, डोरंडा मण्डल महामत्री प्रधुम्न वर्मा, बिभूति राणा, बिकास सिंह, मदन शर्मा, भाजपा नेता सुरेश महतो, भुनेश्वर महतो, रोहन यादव, अशोक पासवान, जनार्दन शर्मा, द्वारिका वर्मा, हरिहर वर्मा, रामनिवास पांडेय, कोलेस्वर शाव, मिथलेश यादव सहित कई  कार्यक्रता उपस्थित थे।

बगोदर पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक जब्त

बगोदर पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक जब्त
बगोदर :  बगोदर पुलिस ने रविवार को थाना गेट के समीप संघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात, बिना हेलमेट एवं ट्रिपल सवारी कर रहे बाइकर्स के विरुद्ध  बगोदर पुलिस ने कार्रवाई की और दर्जनों बाइक को पकड कर थाने ले आयी।

 बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा कई बार लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने, मास्क का प्रयोग, हेलमेट पहनने और वाहन के कागजात साथ लेकर चलने की हिदायत वाहन चालकों को दी गयी है। बाबजूद इसके लोग बाइक चालक अपनी मनमानी पर अमादा है। उन्होंने कहा कि आज के चैकिंग के दौरान कई बाइक सवारों के चलान भी काटा गया है और आज भी कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।

ऑनलाईन बैठक में हुई सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा

ऑनलाईन बैठक में हुई सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा


◆सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन मग-समागम जनवरी में आयोजित होगा पटना में


गिरिडीह : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में अगामी जनवरी माह में बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन मग-समागम की कार्ययोजना तैयार करने हेतु रविवार को ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक का संयोजन हैदराबाद से डॉ. विजय प्रकाश शर्मा ने किया। जबकि इसमें राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, बिहार, झारखंड के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से मग-समागम की कार्ययोजना, अनुमानित आय, स्मारिका प्रकाशन आदि विषयों पर चर्चा की गई। वंही प्रस्तावित सम्मेलन के कार्यों को गति देने के लिए एक तदर्थ कमिटी के गठन का भी निर्णय लिया गया। सम्मेलन-स्थल के चयन सहित अन्य विषयों पर गहन चर्चा के लिए आगामी नवम्बर माह में पटना में एक कोर-कमिटी के बैठक पर भी विचार-विमर्श हुआ।

सम्मेलन की सफलता हेतु डॉ. विजय प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, ज्ञानवर्धन मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  स्वामी दिव्य ज्ञान मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार मिश्र, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, महासचिव डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र, राँची जिला अध्यक्ष उदय शंकर मिश्र एवं जयेन्द्र पाठक ने अपने-अपने विचार रखे।

चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच ने किया 21 यूनिट रक्तदान

चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच ने किया 21 यूनिट रक्तदान


गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिंसमे कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा जन सेवा के कार्य मे बढ़ चढ़ कर कार्य करता है। रक्तदान करना तो मंच के सदस्यों का जुनून है। कहा कि आज के शिविर में भी कई नए रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  वंही उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान का सप्ताहव्यापी आयोजन के दौरान इन चार दिनों में कैम्प के माध्यम से लगभग 90 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में संग्रह किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक, राजनीतिक संगठन इस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के दौरान रक्तदान करना चाहते है तो उनका स्वागत है। क्योंकि रक्तदान महादान होता है और आपके इस दान से किसी को जीवन दान मिलता है।


शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा रोहित जालान, सचिव धीरज जैन, दिनेश खेतान, युवा संजय शर्मा, आशीष जालान, अमित बचुक, सुनील केडिया, विकाश शर्मा,  संदीप केडिया, रक्त दान संयोजक अंकित सरावगी, रवि अग्रवाल, डॉ सौरभ जगनानी, रेडक्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश खैतान ,ब्लड बैंक संयोजक चंदन केडिया, निकेता गुप्ता, मुस्तकीम, चरणजीत सिंह के ब्लड बैंक के कर्मी मुख्य रूप से  उपस्थित थे।