कांग्रेसियों ने फूंका यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला दिया धरना
गिरिडीह : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जंहा गिरिडीह के जेपी चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। वहीं अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जंहा गिरिडीह के कार्यक्रम प्रभारी जवाहरलाल महथा ने किया वंही जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा की अध्यक्षता में दोनों कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवाहरलाल महथा ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित में कानून नहीं बनाई है। केंद्र सरकार अविलंब इस कानून को वापस ले। इस कानून के लागू होने से किसान बेबस हो जाएंगे और किसानों को ओने- पौने दामों में अपना फसल बेचना पड़ेगा।
वंही जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा जी ने कहा कि यह बिल लाकर केंद्र सरकार अपनी मानसिकता को दिखाने का काम किया है कि हम केवल बड़े घरानों के साथ हैं किसान चाहे मरे या कुछ भी करें। केंद्र सरकार कहती है कि अब किसानों और खरीदार के बीच सीधा संबंध होगा और किसानों को लाभ मिलेगा। कहा कि अगर सरकार की मनसा किसानों के प्रति इतनी ही साफ है तो न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं लागू करती है। दूसरी तरफ इस देश के युवा भी ठगे जा रहे हैं और बेरोजगारी का ऐसा आलम है कि युवा काम के लिए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
वही अधिवक्ता सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा ने कहा कि इस कृषि बिल से केंद्र सरकार अब कृषि को भी कॉर्पोरेट हाथों में देना चाहती है जिसका सीधा सीधा मतलब यह है कि अब हमारे खेत खलिहान में भी कॉरपोरेट टैक्स लगेगा व जीएसटी के दायरे में आएगा। जिससे हमारे किसान भाइयों पर चौतरफा मार होगा। इस बिल के खिलाफ न केवल किसान भाइयों को अपितु पूरे देश को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।
मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जवाहरलाल महथा, जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा, नगर अध्यक्ष महमूद अली खान, कृष्णा सिंह, आलमगीर आलम, शब्बीर हुसैन लाडला, मदन लाल विश्वकर्मा, तनवीर हयात, प्रो0 मुकेश साहा, सैफुद्दीन खान, बब्बन खान, समीर राज चौधरी, उपेन्द्र सिंह, महमूद अली खान लड्डु, इतवारी महतो, वासुदेव वर्मा बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष उमेश तिवारी शमीम अंसारी समेत दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।