रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार
मुखिया शंकर पटेलएसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई
पंचायत सचिव अवधेश यादव
गिरिडीह / बगोदर : बगोदर प्रखण्ड के जरमुने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल व पंचायत सचिव अवधेश यादव को धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
इस सबंध में एसीबी के इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया की संतरूपी निवासी ललित पासवान से मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा फाइबर ब्लॉक रोड निर्माण के एवेज में आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। ललित पासवान ने इस बात की जानकारी एसीबी धनबाद को लिखित आवेदन के माध्यम से दिया।
उक्त आवेदन के आलोक में ही एसीबी ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों ही रिश्वत मांगने के आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा। तय तिथि और निर्धारित समय पर ललित पासवान गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत देने पहुंचे। ज्योंहि जनप्रतिनिधियों ने रिश्वत की रकम पकड़ी। एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई।
विदित हो कि जरमुने पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष रजक को 14वें वित्त की राशि के दुर उपयोग करने के मामले में दोषी करार देते हुये उनकी वित्तियशक्ति जब्त कर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया के पद से तीन माह पूर्व निलबिंत कर दिया गया था। मुखिया सन्तोष रजक के निलंबित होने के पश्चात पंचायत के उप मुखिया शंकर पटेल को जरमुने पश्चिमी के मुखिया का प्रभार मिला था। मुखिया का प्रभार लेने के बाद शंकर पटेल ने रिश्वत की मांग की और गुरुवार को एसीबी के हत्थे चढ़ गया।