रविवार, 17 मई 2020

थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों के बीच बांटा अनाज

थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों के बीच बांटा अनाज 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने पीरटांड़ प्रखंड के कई गांव में जरूरतमंदों के बीच सामाजिक दूरी बनाते हुए अनाज का वितरण किया । 

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह लोग  लोकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें विशेष जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकले वही जब बाहर निकले तो मुंह में मास्क लगाएं सामाजिक दूरी का ख्याल रखें एवं दिन भर में कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।

 वैश्विक महामारी कोरोना को देख लोग अपने घरों में कैद हैं जिस कारण उनके बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई जिसको देखते हुए जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के साथ सहायक अवर निरीक्षक अनीश पांडे भी शामिल थे ।

हरलाडीह ओ पी प्रभारी के क्रिया कलापों से ग्रामीणों ने लिखा एसपी को पत्र

हरलाडीह ओ पी प्रभारी के क्रिया कलापों से ग्रामीणों ने लिखा एसपी को पत्र 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरलाडीह ओपी प्रभारी के तबादले हेतु ग्रामीणों ने एसपी को लिखा पत्र। 

आवेदन में ग्रामीणों ने एसपी से कहा है की हरलाडीह ओपी प्रभारी बीके सिंह हर रोज लोक डाउन के नाम पर ग्रामीणों से मुद्रा मोचन कर तंग व तबाह कर रहे हैं।  लोगों को प्रताड़ित करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता है। 

ग्रामीणों ने कहा है कि मारपीट कर प्रताड़ित करने के बाद मोटी रकम ग्रामीणों से हटा जा रहा है।  ट्रैक्टर, ट्रैक्टर मालिक, कपड़ा दुकान, व्यवसायी वर्ग, राशन दुकान, फल सब्जी दुकान, राहगीर सभी थाना प्रभारी के आतंक से आतंकित है। प्रत्येक दिन लोक डाउन के नाम पर दुपहिया वाहन को रोककर मनमानी रकम लिया जा रहा है । 

वहीं थाना प्रभारी का दलाली स्थानीय चौकीदार ईश्वर रविदास के द्वारा किया जा रहा है । थानेदार द्वारा अवैध बालू, कोयला लकड़ी एवं शराब का धंधा चला कर मोटी कमाई की जा रही है ।

विदित हो कि इसके पूर्व भी गिरिडीह के एसपी को दारोगा से संबंधित एक आवेदन दिया गया था लेकिन नतीजा नहीं निकलता देख पुनः आवेदन दिया जा रहा है । वहीं भाजपा नेता साह हरलाडीह के पूर्व मुखिया श्यामसुंदर राम एसपी से बात कर दारोगा पर कार्रवाई करने की बात कही है । एसपी के निर्देश पर डुमरी डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है। जिस पर श्यामसुंदर राम ने डीएसपी से अभी बात की है। डीएसपी ने जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है ।

उत्कृष्ट सेवा योगदान देने वाले को सम्मानित करेगा नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो

उत्कृष्ट सेवा योगदान देने वाले को सम्मानित करेगा नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो
 जमुआ /गिरीडीह   :  नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कोरोना महामारी और इस आपदाकाल में उत्कृष्ट कार्य कर रहे योद्धाओं को सम्मानित करेगा।  

उक्त जानकारी नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर दिया है।  जारी ब्यान के अनुसार विगत लगभग 2 महीने से देश मे लॉक डाउन लागू है।  इस आपदाकाल में देश भर के कई सामाजिक व्यक्ति , जन प्रतिनिधि,  पत्रकार , डॉक्टर ,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस  एवं प्रसाशनिक पदाधिकारी लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं। 
नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स फेडरेशन ,  द ज्यूरिस्ट इंटरनेशनल एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पालिसी गवर्नेंस एंड लीडरशीप के संयुक्त तत्वाधान में पूरे देश के कई उत्कृष्ट व्यक्तियों को  सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया जायेगा।

लंगटा बाबा कॉलेज में हुआ जूम वेबीनार का आयोजन, शामिल हुए शिक्षविद व छात्र

लंगटा बाबा कॉलेज में हुआ जूम वेबीनार का आयोजन, शामिल हुए शिक्षविद व छात्र
जमुआ/ गिरीडीह :  मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में ज़ूम वेविनार का आयोजन किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि एवं वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति एवं संप्रति आई एस एम धनबाद के वरीय पर प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ गुरदीप सिंह थे । 

जबकि बेबीनार का संचालक लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह ने किया। इस वेवीनार में गिरिडीह, धनबाद और हजारीबाग जिला के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य समेत लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के विद्यार्थीगण शामिल हुए।

  इस वेवीनार विषय कोरोना  लॉकडाउन से छात्रों का मानसिक तनाव दूर करना था। प्रो  सिंह ने इस वेवीनार से जुड़े विद्यार्थियों को बताया कि लॉक डाउन से विद्यार्थियों में दबाव है । लेकिन उन्हें लॉक डाउन को एक वरदान के रूप में स्वीकार करना चाहिए क्योंकि उन्हें लॉकडाउन में अपने माता-पिता बुजुर्ग और परिवार के बीच रहने का मौका मिला है । जिसका वे कुछ सीखने में समय बिताये । 

 उन्होंने बताया कि विद्यार्थी खाली समय में बैठे नहीं । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जहां अध्ययन का लाभ उठाएं । शिक्षक गण से उन्होंने अनुरोध किया कि विद्यार्थी ठीक से लॉक डाउन अवधि में पढ़ रहे हैं या नहीं आप उनसे बराबर संपर्क में रहे  बारी-बारी से परीक्षा भी संपन्न होगी । 

प्रो ० डॉ गुरदीप सिंह ने लंगटा बाबा कॉलेज के इस वेबीनार के आयोजन आयोजक प्रो कमल नयन सिंह प्रभारी प्राचार्य को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन्हें प्रयास से ही लॉक डाउन की अवधि में कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन का ख्याल रखा। वंही कॉलेज प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह ने कहा कि ऐसा आयोजन विद्यार्थियों के हित में भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा।

 विभिन्न कॉलेजों के शिक्षाविद एवं विद्यार्थी थे शामिल

प्राचार्य आदर्श कॉलेज राजधनवार प्राचार्य , तेनुघाट कॉलेज प्राचार्य , सरिया कॉलेज प्राचार्य  के अतिरिक्त प्रो०अजय कुमार,  प्रो० अनिल कुमार देव प्रो ०एहसान आलम , प्रो० सतीश कुमार  ,प्रो हिसुन राणा , प्रो० आर के मंडल,  प्रो ० ललन कुमार शर्मा,  प्रो ० अवधेश कुमार गोस्वामी,  प्रो० डॉ ० नन्द गोपाल राय , प्रो० प्रदीप पाण्डेय , प्रो०दिलीप कुमार सिंह , प्रो० शकील अख्तर , प्रो० दिनेश कुमार पाण्डेय , प्रो० सुनील कुमार बरनवाल, प्रो नागेंद्र पासवान , जय प्रकाश सिंह , इन्द्रनारायण सिंह , सुरेश कुमार , दशरथ शर्मा , रितेश कुमार गुप्ता , अरविंद राय , नन्द किशोर राय , मदन पासवान , झलमल यादव , अर्जुन यादव आदि थे । कंप्यूटर पर कॉलेज के चंदन कुमार सक्रिय थे । जनार्दन पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।  

भारत को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का अहम योगदान : डॉ रविन्द्र राय

भारत को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का अहम योगदान : डॉ रविन्द्र राय
सरिया/ गिरिडीह  : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के फेसबुक पेज पर पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय  रविवार को लाइव के माध्यम से अपना विचार रखें। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने युवाओं की अहम योगदान है।

 आत्मनिर्भर भारत का सपना स्वामी विवेकानन्द से लेकर डॉ अब्दुल कलाम तक ने देखा जिसे साकार करने का समय आ गया है इतिहास कहता आ रहा है 21वी सदी भारत का होगा। यह तभी सम्भव है जब आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा। आज कोरोना महामारी पूरे विश्व में आया है ओर पूरा विश्व कही न कही भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। कइसका इलाज भारत ही दे सकता है यह हैं 21वी सदी का भारत।

 यह आपदा को अवसर बना कर आत्मनिर्भर भारत का हम सभी निर्माण करें! भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर करें आज जिस प्रकार देश का भरोसा अपने प्रधानमंत्री जी के प्रति हैं यह भारत की एकजुटता का प्रतीक है हमारा भारत स्वालम्बन भारत बने। इसके लिए हर भारतीयों को अपनी योगदान देना चाहिए। 

भारत मे हुनर के कमी नहीं है। यहाँ के हर युवा के पास हुनर हैं हमें लोकल पर भोकल करना चाहिए हमें सिर्फ ब्राण्ड पर भरोसा नही करना चाहिए। हमें लोकल सामग्रियों पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए तभी आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सकता है।

 इस लाइव प्रशारण को आभाविप के प्रदेश अध्यक्ष नाथू गाड़ी, संगठन मंत्री याज्ञवल्कय शुक्ला, प्रदेश मंत्री राजीव रंजन, आयाम प्रमुख रौशन सिंह, विभाग संयोजक कृष्णा त्रिवेदी, जिला संयोजक दीपक साव, सरिया नगर अध्यक्ष प्रोफेसर कन्हैया तथा सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुना।

क्वारेंटाइन सेंटर में सहिया के साथ अभद्र व्यवहार व सहिया के पति संग किया गया मारपीट

क्वारेंटाइन सेंटर में सहिया के साथ अभद्र व्यवहार व सहिया के पति संग किया गया मारपीट
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित  तुइयो गांव में बने क्वारेंटाइन सेंटर में ग्रामीणों द्वारा जंहा एक सहिया के साथ अभद्र व्यवहार किया गया वंही उक्त सहिया के पति के साथ मारपीट कर उसका सिर भी फोड़ दिया गया है। पीड़ित सहिया के लिखित आवेदन पर डुमरी पुलिस ने थाने में एक कांड दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

दिये आवेदन में सहिया सुनीता देवी ने बताया है कि नशे की हालत में ग्रामीण झरीलाल महतो कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचा और भोजन व्यवस्था को लेकर उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। वहीं पति रामकिशुन महतो के सिर पर लाठी से तेज प्रहार कर दिया जिससे उसके पति का सिर फट गया । घटना के बाद आनन फानन में वह पति को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची जहां पति का इलाज करवाया। 
सहिया द्वारा दिये आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

इस बाबत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सहिया व उसके पति के जो घटना घटी है वह अमानवीय हैं। घटना की सूचना डुमरी एसडीएम, बीडीओ और सिविल सर्जन को दी गई है।

उपायुक्त ने दिया जिले के सभी खराब चापानलों की मरम्मती का निर्देश

उपायुक्त ने दिया जिले के सभी खराब चापानलों की मरम्मती का निर्देश
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए वैसे सभी चापाकल जो वर्तमान में खराब है। उन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया है। डीसी ने अन्य राज्यों व जिलों से जुड़नेवाली मुख्य मार्गो पर अवस्थित खराब पड़े चापाकलों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मती करना सुनिश्चित करने को कहा है ताकि आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों को पेयजल उपलब्ध होने में कठिनाई नहीं हों।

गौरतलब है कि देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान वर्तमान में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों, जिलों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, विद्यार्थियों,यात्रीगण एवं अन्य व्यक्तियों का जिला में आगमन विभिन्न माध्यमों से हो रहा है। जिनमे प्रवासी मजदूर के साथ महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है। जो पैदल या साइकिल से आ रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिलने के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की भी समस्या हो रही है। 

गुरुवार, 14 मई 2020

आठ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

आठ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
 सरिया/गिरिडीह : सरिया पुलिस ने गुरुवार को  गुप्त सूचना के आधार पर चेचाकी बाजार मे छापामारी कर आठ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम भुनेश्वर पासवान पिता रामू पासवान सा.कपिलो थाना सरिया जिला गिरिडीह बताया गया है।  सरिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जा रही है। बताया कि छापामारी दल मे स.अ.नि  विनोद उपघ्याय एवं स.अ.नि.राम स्व रूप सिंह तथा सशस्त्र बल शामिल थे।

गिरिडीह में मिले चार कोरोना मरीज, संक्रमित मरीजों के गांवों को किया गया सील

गिरिडीह में मिले चार कोरोना मरीज, संक्रमित मरीजों के गांवों को किया गया सील
मरीजों में डुमरी प्रखंड के भंडारों के दो तथा ससारखों में एक तथा जमुआ प्रखंड के चनमनो की एक महिला मरीज हैं शामिल


गिरिडीह : बुधवार की देर शाम जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पुष्टि होते ही जिला प्रशासन के द्वारा देर रात सभी संक्रमित मरीजों को बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया है। डुमरी में मिले पीड़ित भंडारों, ससारखो एवं नावासार के हैं। वहीं जमुआ की महिला मरीज चनमनो गांव की है। बता दें कि पहले से ही चनमनो गांव में एक कोरोना पॉजिटिव है। 4 पॉजिटिव मरीजों में 3 गुजरात के सूरत से लौटे थे। जबकि नावासार का पीड़ित महाराष्ट्र से लौटा था।
इधर गुरुवार की सुबह सम्बंधित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गांव व आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
 उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के डुमरी प्रखंड के भंडारों में दो तथा ससारखों में एक तथा जमुआ प्रखंड के चनमनों में एक कुल चार कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि किया है।  बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज हेतु एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है। वह सभी पहले से ही होम क्वारनटाइन में रह रहे थें। कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं सगे संबंधियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावा किसी के भी आने जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही इससे जुड़ने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।

*उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया गांवों का जायजा

 गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और  पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से तीनों गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।  एहतियात के तौर पर तीनों गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर आम गांववासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की अपील किया गया है।  सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर दिया गया है तथा गांव में लगातार साफ-सफाई, ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

*घर-घर पहुंचाया जाएगा भोजन व राशन की सामग्री

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए गांव को पूरी तरह सील किया गया है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की टीम  घर-घर राशन सामग्री पहुंचायेगी। उन्होंने ग्रामवासियों से घरों में रहने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करेने की बाते कही। कहा कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।

*बिरनी प्रखंड के गरायडीह का किया निरीक्षण

इसके अलावा उपायुक्त श्री सिन्हा ने बिरनी प्रखंड के संक्रमित मरीजों के गांव गरायडीह तथा केन्दुआटांड़ का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। वँहा भी लोगों से अपने घरों में रहने तथा सामाजिक दूरी का अक्षरश: अनुपालन करेंने की अपील किया।

विदित हो कि इन 4 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पूरे जिले में अब तक 10 मामले मिले हैं। जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 9 है। जबकि एक महिला पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। एक्टिव 9 मामलों में 8 संक्रमित गुजरात के सूरत से जबकि एक महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूर हैं।

सेंदरा आदिवासी समाज के अनुसार पुरुषार्थ की है अग्नि परीक्षा

सेंदरा आदिवासी समाज के अनुसार पुरुषार्थ की है अग्नि परीक्षा 

पारसनाथ पहाड़ की तराइयों में मनायी गयी सेंदरा पर्व


[अनिलेश गौरव ]

पीरटांड़/ गिरिडीह : कहते हैं कि आदिवासी समाज के परंपरा के अनुसार मरांग बुरु पर्वत यानि पारसनाथ पर्वत का 8 बार सेंदरा किया जाता है । यह सेंदरा आदिवासी परंपरा के अनुसार एक-एक सप्ताह के अंतराल में किया जाता है। 

सबसे पहले पारसनाथ मरांग बुरु सेंदरा, दूसरा झरहा बुरु सेंदरा,मटियारो सेंदरा,भोजेदहा सेंदरा, पारसनाथ पर्वत के उस पार गणेशपुर सेंदरा एवं दो सेंदरा टुंडी क्षेत्र में आ जाता है। कुल मिलाकर पीरटांड़ में 6 एवं टुंडी में दो कुल 8 सेंदरा पारसनाथ पर्वत का किया जाता है। 


कहते हैं कि सेंदरा पर्व आदिवासियों के लिए पुरुषार्थ की अग्नि परीक्षा होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार साल भर जो आदिवासी समाज के पुरुष कर्म करते हैं उसका फल सेंधरा में देखा जाता है। कहते हैं कि यदि लोग पाप करेंगे तो सेंदरा के समय जंगली जानवर उन्हें नोच कर काट कर खा जाएंगे। साथ ही साथ यह भी मान्यता है की सेंदरा के क्रम में यदि कोई व्यक्ति मर जाता है तो उन्हें आदिवासी समाज शहीद का दर्जा देता है।  प्रत्येक वर्ष सेंदरा के दिन उनकी याद में उनकी पूजा अर्चना की जाएगी। समाज में यह भी प्रथा प्रचलित है कि 3 दिनों के लिए जब पुरुष सेंदरा पर्व मनाने जंगलों में जाते हैं तो उनकी पत्नियां 3 दिनों तक सिंदूर नहीं करती हैं। किसी भी प्रकार का श्रृंगार नहीं करती हैं। चूड़ी उतार के रख देती हैं। यहां तक की लोहे की चूड़ी भी खोल कर रख दिया जाता है।

जब तक पति घर नहीं आ जाएंगे तब तक उसको नहीं पहनेंगे। कहते हैं कि असम आज भी प्रकृति का पूजक है। प्रकृति पर अटूट विश्वास रखता है। इसलिए मान्यता है कि यदि साल भर कुछ पाप कर्म हो गया तो वह व्यक्ति सेंदरा में मर जाता है। मरने के बाद उसे पुनः घर नहीं लाया जाता है सीधे उसे घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर जला दिया जाता है। घर परिवार के लोगों को गांव के अंतिम छोर में एक बार केवल दर्शन करा दिया जाता है और उन्हें शहीद का दर्जा प्राप्त हो जाता है। 

3 दिनों के सेंदरा में संथाल के जज जिसे डिहरी कहा जाता है को सर्वप्रथम पूजा पाठ कर आते हैं अंतिम दिन झगड़ा झंझट का निपटारा करवाया जाता है यह इनका अंतिम जजमेंट होता है। इसको नहीं मानने वाले लोगों को समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है। इस तरह प्रत्येक वर्ष आदिवासी समाज के लोग पारसनाथ के इर्द-गिर्द जंगलों में सेंदरा पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं।

मजदूरों को लेकर देवघर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनाधिक यात्री घायल

मजदूरों को लेकर देवघर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनाधिक यात्री घायल
गिरिडीह :  प्रवासी मजदूरों को लेकर हैदराबाद से देवघर जा रही एक बस गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमे बस पर दर्जनाधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें तत्काल बेहतर इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि उक्त बस जब मजदूरों को लेकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाक बंगला के समीप पहुंची। चालक से वाहन अनियंत्रित होकर पुल से जा टकरायी।  हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना में बस पर सवार 12 लोग पूरी तरह से घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर हॉस्पिटल भेज दिया। जंहा चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया और उनका इलाज कर उन्हें गन्तव्य हेतु भेज दिया।

देवरी और तिसरी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन, किया शराब की भट्ठियों को नष्ट

देवरी और तिसरी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन, किया शराब की भट्ठियों को नष्ट
गिरिडीह :  जिले की देवरी एवं तिसरी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से बॉर्डर क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया तथा भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा महुआ को नष्ट किया।

मिली जानकारी के अनुसार देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा तथा तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय को गुप्त सूचना मिली थी कि देवरी एवं तिसरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में अवस्थित कारीलिटटी और समदेवा में अवैध महुआ शराब की भट्ठियां चल रही है। 

सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी एवं तिसरी थाना प्रभारी ने एक ज्वाइंट आपरेशन चला कर अवैध शराब भट्ठियां को नष्ट किया। इस आपरेशन में ए एस आई नितिश कुमार,ए एस आई सधन कुमार,ए एस आई ध्रुव कुमार,ए एस आई रोशन कुमार समेत जिला जवान जैप जवान उपस्थित थे।