गुरुवार, 14 मई 2020

देवरी और तिसरी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन, किया शराब की भट्ठियों को नष्ट

देवरी और तिसरी पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन, किया शराब की भट्ठियों को नष्ट
गिरिडीह :  जिले की देवरी एवं तिसरी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से बॉर्डर क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया तथा भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा महुआ को नष्ट किया।

मिली जानकारी के अनुसार देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा तथा तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय को गुप्त सूचना मिली थी कि देवरी एवं तिसरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में अवस्थित कारीलिटटी और समदेवा में अवैध महुआ शराब की भट्ठियां चल रही है। 

सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी एवं तिसरी थाना प्रभारी ने एक ज्वाइंट आपरेशन चला कर अवैध शराब भट्ठियां को नष्ट किया। इस आपरेशन में ए एस आई नितिश कुमार,ए एस आई सधन कुमार,ए एस आई ध्रुव कुमार,ए एस आई रोशन कुमार समेत जिला जवान जैप जवान उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें