बीस प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कुम्हरलालो पंचायत भवन में गुरुवार को अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेकअप कर सैंपल लिया गया ।
बीटीटी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूरत मुंबई एवं दिल्ली से निजी वाहन के द्वारा 20 प्रवासी मजदूर कुम्हरलालो घोरबाद नावाडीह एवं कबरिया बेड़ा के लिए अपना घर आए जिन्हें कुम्हरलालो पंचायत भवन सचिवालय में मेडिकल टीम के द्वारा जांच किया गया एवं सैंपल लेकर बाहर भेजा गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम में रविंद्र कुमार बीटीटी के अलावे शंभू महथा टेक्निशियन, विनोद वर्मा एमपीडब्ल्यू सहित कई लोग शामिल थे । इन सभी 20 लोगों को सरकारी भवन में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें