गुरुवार, 14 मई 2020

मुखिया प्रतिनिधि ने किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण

मुखिया प्रतिनिधि ने किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड के मारुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह द्वारा गुरुवार को पंचायत के मारुडीह ,बरवाडीह, रानीडीह ,रामपुर आदि गॉवों में लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया।  इस दौरान उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने ,बिना कोई जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने ,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दिया।

इस दौरान विभिन्न शहरों से पंचायत क्षेत्र में आने वाले मजदूरों, विद्यार्थियों की सूची बनाई गयी और सभी की आवश्यक जॉच के उपरांत होम क्रोन्टाइन में रहने और इसका शख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राजकुमार दास, राजेन्द्र रजक, प्रकाश दास के साथ बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी मन्सूर अंसारी का ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें