गुरुवार, 14 मई 2020

मजदूरों को लेकर देवघर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनाधिक यात्री घायल

मजदूरों को लेकर देवघर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनाधिक यात्री घायल
गिरिडीह :  प्रवासी मजदूरों को लेकर हैदराबाद से देवघर जा रही एक बस गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमे बस पर दर्जनाधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें तत्काल बेहतर इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि उक्त बस जब मजदूरों को लेकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाक बंगला के समीप पहुंची। चालक से वाहन अनियंत्रित होकर पुल से जा टकरायी।  हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना में बस पर सवार 12 लोग पूरी तरह से घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर हॉस्पिटल भेज दिया। जंहा चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया और उनका इलाज कर उन्हें गन्तव्य हेतु भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें