प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ में भाजपा नेता ने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण
जमुआ गिरिडीह। गुरुवार को जमुआ में समाजसेवी सह भाजपा नेता परमेश्वर यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में जमुआ प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बालमुकुन्द राय के मौजूदगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया ।
स्वास्थ्य कर्मी को माला पहनाकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर भाजपा नेता परमेश्वर यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी रात दिन लगे हुए हैं, इसलिए वह अपने सामर्थ्य के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कर सुखद अनुभव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जरूरतमंदों के बीच गांव-गांव में जाकर अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। गुरुवार को जमुआ प्रखंड स्थित बाटी गांव में बंशी प्रसाद, समेत कई अन्य लोगो को तथा जमुआ में झूलन कुमार आदि को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया ।
विदित हो कि इस वक्त जब बीमारी देश और दुनिया में जब कोरोना महामारी से जूझ रही है, वहीं जमुआ के समाजसेवी सह भाजपा नेता परमेश्वर यादव इस जंग में जरूरतमंदो की सेवा कर नई अलख जगाएं हुए है। वे इस दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों की जरूरतें पूरीकर एक नई आशा की किरण बने हुए है। कोरोना के संकट से निपटने तथा देश में लागू लॉकडाउन गरीबों के लिए आफत बना हुआ है, वही समाजसेवी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आशाऐं की किरण बनकर सेवा कर रहे है ।
उन्होंने बताया की वो लगातार पिछले दस दिनों से अलग- अलग इलाकों में पहुंच कर लोगों की भूख मिटा रहे है ओर अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगो को मद्त कर रहे है ।और उनकी स्वछता बनाए रखने के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी कर रहे हैं।उन्होंने जानकारी साझा करते बताया कि वे दस दिनों में सैकड़ो लोगो को मास्क,सेनिटाइजर, पैकेट्स, खाद्य सामग्री सहित ,चीनी, चाय पत्ती ,दाल ,साबुन,आदि उपलब्ध करा चुके है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें