शनिवार, 9 मई 2020

मधुबन के दीपक मेपानी को मसीहा मान रहे है लोग

मधुबन के दीपक मेपानी को मसीहा मान रहे है लोग
गिरिडीह : कहते हैं प्रकृति अपनी सुंदरता का सृजन तो करती ही है साथ ही ऐसे लोगों का भी सृजन करती है जो समाज और सामाजिक उत्थान की परिकल्पना को साकार करने का माद्दा रखते हैं।

 जिले के पारसनाथ की तलहटी में बसे मधुबन के ऐसे ही शख्स हैं दीपक भाई मेपानी। कोरोना वायरस की महामारी में दीपक भाई ने न केवल मधुबन के आसपास के करीब 200 गांव के गरीबों के लिए दो वक्त के खाने के इंतजाम में जुटे हैं। बल्कि हर दिन करीब 1000 लोगों के लिए खाने का इंतजाम सुनिश्चित हो इसके लिए तत्पर हो जाते है।

पीरटांड़ प्रखंड से लेकर बेरमो फुसरो जैसे इलाकों में जहां गरीबी बेरोजगारी के अभाव में भुखमरी के कगार पर खड़ी है वैसे लोगों के लिये दीपक मेपानी मसीहा के रूप में अवतरित हो कर हर दिन दो वक्त का भोजन पहुंचाने मैं जी जान से जुटे हुए हैं। उनकी इस उदार हृदयता का पूरा इलाका कायल है और उन्हें इस आपातकालीन समय का मसीहा करार दे रहा है।

अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने मनाई तीन कालजयी महापुरुषों की जयंती

अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने मनाई तीन कालजयी महापुरुषों की जयंती 
जमुआ /गिरीडीह  : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए महाराणा प्रताप, गोपाल कृष्ण गोखले व संत रामानुजाचार्य की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन महापुरूषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर तीनों महापुरुषों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।

 इस जयंती सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर मोर्चा जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन कुमार सिंह सोलंकी, योगेश कुमार पाण्डेय,  पवन साव, राजा कुमार राम, विनोद कुमार साव ,रामेश्वर राणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम उपरांत ब्रह्मर्षि समाज के भवन निर्माण हेतु  भूमैदान देने वाले गनपत राय की पत्नी सुमित्रा देवी की आत्मा की शांति की भी कामना उपस्थित लोगों ने किया।

विभिन्न राज्यों से गिरिडीह जिला के 2166 मजदूरों व श्रमिकों की हुई घर वापसी

विभिन्न राज्यों से गिरिडीह जिला के 2166 मजदूरों व श्रमिकों की हुई घर वापसी
 गिरिडीह : जिले के 2166 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों से बस एवं ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया गया। जिनमें सूरत, गुजरात, महाराष्ट्र से, उत्तर प्रदेश से, कर्नाटक से, मुंबई से, हैदराबाद से आने वाले लोग शामिल हैं।

 जिला प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी श्रमिकों को सकुशल गृह जिला लाया गया। गृह जिला आने के पश्चात सभी श्रमिकों के चेहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला। श्रमिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को शुक्रिया अदा किया। 

जिले में वापस लौट रहे सभी श्रमिकों, मजदूरों का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जाएं तथा स्वस्थ विभाग का क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर सभी का निबंधन करते हुए उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया। सबों को निर्देशों का पालन करने की हिदायत देते हुये जिला प्रशासन के द्वारा सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान अर्थात घर तक पहुंचाया गया। 

ढिबरा लदा एक ट्रक जब्त

ढिबरा लदा एक ट्रक जब्त
गिरिडीह : अभ्रक के ढिबरा लदे एक ट्रक को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है वह ट्रक तिसरी-गावां इलाके से ढिबरा लाद कर गिरिडीह जिला मुख्यालय की ओर आ रहा था। 

इसी दौरान गिरिडीह-जमुआ पथ पर गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर उक्त ट्रक पर पड़ी। पुलिस ने ट्रक को रोक कर चेक किया तो उसपर ढिबरा लदा मिला। इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर मुफस्सिल थाना ले गयी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

महाराष्ट्र की घटना पर माले ने मनाया 'शोक एवं धिक्कार दिवस'

महाराष्ट्र की घटना पर माले ने मनाया 'शोक एवं धिक्कार दिवस'
'पीएम केयर फंड' से मजदूरों की सकुशल वापसी और भत्ता देने की मांग।

गिरिडीह : भाकपा माले ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत 'शोक एवं धिक्कार दिवस' मनाते हुए, कल महाराष्ट्र में ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए 16 मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर माले नेता श्री यादव ने कहा कि देशभर के प्रवासी मजदूरों के प्रति केंद्र सरकार की संवेदना एकदम समाप्त हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत, गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत से लेकर हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसमें गरीब निर्दोष मारे जा रहे हैं। सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के पहले कोई तैयारी नहीं की जिस कारण यह अव्यवस्था फैली है। 

उन्होंने कहा कि, मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है, उनके पास खाने और घर के किराए के पैसे नहीं हैं। ऐसी स्थिति में लोग कर्ज लेकर बसों से मुंहमांगी कीमत देकर लौट रहे हैं और जिनके पास पैसे नहीं वे जान की बाजी लगाकर वापस आने को मजबूर हैं इसलिए इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

श्री यादव ने 'पीएम केयर फंड' से सभी प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी तथा प्रति परिवार ₹10000/- कोरोना भत्ता देने समेत स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार की गारंटी करने की मांग की।

गांडेय प्रखंड के दासडीह स्थित पार्टी के अस्थायी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव, महताब अली मिर्जा, मनोज यादव, रोहित यादव, दशरथ सिंह आदि शामिल हुए।

नारद प्राकट्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

नारद प्राकट्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में शनिवार को नारद प्राकट्य दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । 

मंदिर के प्रधान पीठाधीपति महंत शिशिर भक्त ने बताया कि श्री नारद मुनि परम उदार जुगल नाम जब करत बिहार आने नारद मुनि हर समय जुगल नाम का जाप करते रहते हैं जिनका स्मरण मात्र से सहज भजन आनंद प्राप्त हो जाता है।

 ऐसे भगवत नाम निष्ठा चार्ज परम वैष्णव प्रमुख भक्ति प्रचारक ब्रह्मपुत्र भक्त राज शिरोमणि आचार्य चरण श्री देव ऋषि नारद जी महाराज के प्राकट्य  महोत्सव श्री बंशीधर मंदिर में हर वर्ष मनाया जाता है।

 इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें भगवान नारद का जन्मोत्सव भजन आरती एवं प्रसाद वितरण आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का भरपूर ख्याल रखा गया है ।

पाकुड़ की बहू हिबा समी को मिला अलीगढ़ में सम्मान

पाकुड़ की बहू हिबा समी को मिला अलीगढ़ में सम्मान 
कोरोना टेस्ट लैब में निभा रही है कोरोना योद्धा की भूमिका 

पाकुड़ : जिला मुख्यालय के हरिणडंगा बाज़ार बॉय पास सुतावाला की बहू डॉ हिबा समी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए कोरोना लैब में सैम्पल टेस्ट कर रही है।  आज हफ्तों गुजर गए है उनके काम की सराहना करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने डॉ हिबा समी और उसकी टीम को प्रतीक चिन्ह व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया है।

 वही सचिव बंसल ने कहा कि डॉ हिबा ने जो दिलेरी दिखाई है सराहनीय है। गत 12 मार्च से हिबा अपने टीम के साथ कोरोना सैम्पल की जांच में लगी है। डॉ हिबा के इस सम्मान से उनके ससुराल वाले के साथ महल्ले वाले काफी खुश है। पाकुड़ की उस बहु पर सब को नाज़ है।

 बता दे कि हिबा उतर प्रदेश के बदांयू स्थित उझानी के निवासी है। जो अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धा है। उनके पिता स्मिउद्दीन सेवानिवृत्त पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरेली के सहायक अभियंता है।स्मिउद्दीन को भी अपनी बेटी पर नाज़ है।

 डॉ हिबा का कहना है कि हमारा पेशा ही कुछ ऐसा है आज कोरोना से लोग ख़ौफ़ खा रहे है। हमलोग इस  खतरनाक वाइरस से रोज लड़ते है। हिबा के जोश के आगे मेडिकल टीम भी सर नग्न है। सुतावाला के खानदान को रोशन करने वाले बहु पर सब को नाज़ है।भगवान से प्रार्थना है कि हिबा को और कामयाबी दे।

झारखण्ड के डीपीजी एमवी राव की मां का निधन

झारखण्ड के डीपीजी एमवी राव की मां का निधन
रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव की माता का निधन शन‍िवार को हो गया।

 वह बीमार थी और उनका इलाज विजयवाड़ा के एक अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में ही अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

मां के बीमार होने पर राव सड़क मार्ग से विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए थे.

आपसी विवाद में चली गोली एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

आपसी विवाद में चली गोली एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर // :  मुजफ्फरपुर जिले में इस लॉक डाउन में भी अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन आपराधिक घटनाओं में इजाफा ही होता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह आपसी विवाद में गोली चली जिसमे एक युवक की मौत हो गयी।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के महदेईया गांव की है। जंहा आपसी विवाद में गोली चालन की घटना घटित हुई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी है ।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है।

 वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

शुक्रवार, 8 मई 2020

मौत खरीदने सड़क पर निकले लोग, नहीं संभले लोग तो उठानी होगी कंधे पर अर्थी

मौत खरीदने सड़क पर निकले लोग, नहीं संभले लोग तो उठानी होगी कंधे पर अर्थी,
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर पर आज सुबह में आम दिनों की तरह  नजारा था। लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी काफी संख्या में वाहन और लोग चलते हुए  दिख रहे थे

  लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोग तैयार नहीं वही कोरोना भी अपनी कहर बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।  लगातार प्रतिदिन बिहार सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सरकार भी लॉक डाउन की अवधि भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग लॉक डाउन  का उल्लंघन करते हुए सड़क पर दवा एवं मेडिकल का हवाला देकर अनावश्यक रूप से घूमते हैं हुए पाए जाते हैं जिसको लेकर पुलिस भी कानूनी कार्रवाई एवं लाठीचार्ज सहित  वाहन को भी जप्त करते हैं और साथ ही जुर्माना भी उसने का कार्य करते हैं।

आज से कई प्रतिष्ठानों को छूट मिलने के बाद लोग लॉक डाउन समाप्त ही समझने लगे और धड़ल्ले से सड़कों पर निकलना शुरु कर दिया जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती से वाहन जांच के दौरान सैकड़ों वाहन को जप्त कर लाखों रुपए के जुर्माने भी वसूले गए। जिसमें मुजफ्फरपुर पुलिस ने  शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 207 मोटरसाइकिल एवं ₹153400 जुर्माना वसूला।

बिहार में पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट

बिहार में पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट 
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने अब बिहार के पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच को निर्देश दिया है. 

मंगल पांडेय ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के पत्रकारों की जांच कराई जाएगी. सभी की जांच अलग-अलग तिथि में होगी. सोमवार से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की जांच होगी. यह जांच पीएमसीएच में होगा. पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि सबसे पहले पटना के पत्रकारों का टेस्ट कराया जाएगा.

राशन बाट आईआरपीसी संस्था ने किया मिसाल कायम

राशन बाट आईआरपीसी संस्था ने किया  मिसाल कायम
 दिया एकता और भाईचारे का  संदेश।

गिरिडीह : आईआरपीसी अध्यक्ष शादाब अहमद के नेतृत्व मे फिर सामाजिक कार्य कर सैकड़ों लोगो तक राशन का समान पहुंचाने का काम किया गया और लोगों से इस संकट की घड़ी मे अपने अपने घरों मे रहने की भी सलाह दी और बेवजह घर से ना निकलने को कहा ताकि किसी की वजह से किसी को परेशानी ना हो और Covid 19 से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। 

बता दे की आईआरपीसी संस्था लगातार सामाजिक काम कई वर्षों से करते आ रही है ताकि समाज मे रह रहे लोगों को लाभ पहुंचे और आपसी सदभाव समाज मे बना रहे, इससे पहले आईआरपीसी संस्था ने Covid 19 को ले कर गिरिडीह मे जितने भी तैनात पुलिस कर्मी रात दीन लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे उन तक राहत समाग्री को पहुंचाने का काम किया था। अध्यक्ष शादाब अहमद ने क़ुरआन की आयात भी कही और लोगों को इसपर अमल भी करने को कहा उनहों ने कहा की पवित्र क़ुरआन में कई जगह पे "तआमे मिसकीन" यानी गरीबों को खाना खिलाने के बारे में बोला गया है जैसे सुरा इंसान 76 आयत  8 और 9 में उनहोने कहा की पैग़ंबर मुहम्मद (स०) से एक व्यक्ति ने पूछा  की सबसे अच्छा इस्लाम कौनसा है तो पैग़ंबर मुहम्मद (स०) ने कहा गरीबों को खाना खिलाना (सहीह बुखारी भाग 1, हदीस नंबर 12)
 
संस्था द्वारा आज फिर गरीबों तक राशन पहुंचाया गया तभी लोगों ने राहत महसूस की और काफी दुआऐ भी दी। और लोगों को संस्था की ओर से रमजान की मुबारकबाद भी दिया गया। बताया की इस नेक काम में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान आलम, हाजी आफताब अहमद, वजाहत काजमी, मुजम्मिल काजमी, महशरउद्दीन (टुफी), आफताब आलम रूमी,  गुलाम मुस्तफा, आसिफ रजा, तौसीफ काजमी,आगाज काजमी आदि।