रविवार, 5 अप्रैल 2020

कोरोनो : गिरिडीह के सभी 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

कोरोनो : गिरिडीह के सभी 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव


             
            गिरिडीह : सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा ने रविवार बताया कि अब तक 19 लोगों के ब्लड सैंपल जांच हेतु रांची भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आ गयी है, सभी निगेटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन 19 लोगों में आठ वे लोग भी शामिल हैं जो रांची की हिंदपीढ़ी मस्जिद में सम्पन्न हुये धार्मिक जलसे में सिरकत कर लौटे थे, और जिले के गांवां प्रखंड के पिहरा के एक मदरसे में रह रहे थे। सीएस ने बताया कि उन आठ मौलवियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।


सिविल सर्जन की मानें तो सोमवार को 12 और ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची भेजे जाने हैं। इधर लॉकडाउन को लेकर रविवार को भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ रहा। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सदर एसडीएम राजेश प्रजापति के नेत्तृव में सीओ रवीन्द्र सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो शहर की गस्ती पर निकले। इस दौरान शहर के जिन-जिन इलाकों में सब्जी और फल के ठेले दुकान दिखे, उनको हटाया गया। पुलिस कर्मी लॉकडाउन को लेकर शहर के चौक-चोराहों में ड्यूटी के लिए मुस्तैद नजर आये। 

लावारिस हालत में खेत मे बेसुध पड़ा मिला युवक

लावारिस हालत में खेत मे बेसुध पड़ा मिला युवक 
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गाँव में रविवार को एक युवक लावारिस अवस्था मे खेत मे बेसुध पड़ा मिला। 

कुछ लोगों ने उसे देखा और आनन फानन में उसे इलाज हेतु बेंगाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जंहा चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुये उसे बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

 युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में विषपान करने का मामला सामने आया  है। बहरहाल उसकी स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है। चिकित्सको द्वारा इलाज जारी है।


 







जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ ट्रस्ट के सहयोग से गरीबों के बीच बांटा अनाज

जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ ट्रस्ट के सहयोग से गरीबों के बीच बांटा अनाज 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ ट्रस्ट के दीपक मेपानी के सहयोग से भाजपा के प्रखंड महामंत्री भोला नाथ पाठक ने कुम्हरलालो पंचायत के कठवारा करणपुरा एवं कुम्हरलालो के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच अनाजों का मुफ्त वितरण किया।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिवसीय लोक डाउन का घोषणा किया है जिसके तहत लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं जिस को ध्यान में रखते हुए दीपक में पानी ने लगातार मधुबन पंचायत एवं अन्य पंचायत क्षेत्रों में अनाजों का वितरण प्रारंभ किया है उन्होंने कहा किया वितरण 14 अप्रैल तक जारी रहेगा । जरूरतमंद लोग खाद्य सामग्री आटा चावल दाल तेल वगैरह पाकर काफी खुश नजर आए ।

झारखंड-बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक

झारखंड-बिहार बॉर्डर पर  पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक

20 -20 किलो का चार आईईडी, 97 जिलेटिन, 8 डेटोनेटर और बैटरी बरामद


          

गिरिडीह : बिहार-झारखंड बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये दोनों राज्यों की संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस को नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इस सर्च अभियान में  गिरिडीह जिला पुलिस के साथ जमुई पुलिस और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे।

बताया जाता है कि दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस ने गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा और चकाई थाना क्षेत्र के गरुड़बाद में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने 20- 20 किलो के चार आइईडी  97 जिलेटिन, 8 डेटोनेटर समेत 12 वोल्ट की बैटरी बरामद किये हैं। नक्सलियों द्वारा भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा और चकाई थाना क्षेत्र के गरुड़बाद के जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह विस्फोटक छिपा कर रखे थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह व जमुई पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर विस्फोटक को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने सभी आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया।

सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की मौत के बाद पिंटू राणा को गिरिडीह औऱ जमुई जिले की सीमावर्ती इलाकों का नक्सली जोनल कमांडर की कमान मिली है।  सिद्धू कोड़ा की मौत के बाद नक्सली संगठन की हाई लेवल बैठक नक्सली कमांडर अरविंद यादव उर्फ अविनाश के नेतृत्व में  बिहार-झारखंड की सीमा से सटे भेलवाघाटी जंगल में हुई थी। उक्त बैठक में नक्सली संगठन के मारक दस्ता का कमान उन हार्डकोर नक्सलियों को देने पर सहमति बनी थी जिसे बिहार-झारखंड के गिरिडीह और जमुई जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ साथ आर्थिक क्षेत्र की भी जानकारी हो।  पिंटू को जमुई, गिरिडीह व लखीसराय जिले के जंगली इलाके की जानकारी होने के अलावा संवेदकों पर भी इसकी अच्छी पकड़ है।

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

पोबी में विद्यार्थीयो के बीच किया गया सुखाड का चावल बितरण

पोबी में विद्यार्थीयो के बीच किया गया सुखाड का चावल बितरण
जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच सुखाड़ का चावल निर्धारित मात्रा में प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार चौधरी, पारा शिक्षिका सरिता कुमारी, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार राणा द्वारा वितरण किया गया।  

अनियंत्रित भीड़ को मुखिया नकुल कुमार पासवान व बुद्धिजीवीयो द्वारा समझाने के बावजूद सामाजिक दूरी का अनुपालन नही किया जा रहा था प्रशासन को जानकारी दिया गया पुलिस बल आने पर दूरी पर विद्यार्थियों को खड़ा कर चावल का वितरण किया गया परन्तु पुलिस के जाते ही पूर्व की स्थिति बन गई। 
मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि शैक्षणिक ब्यवस्था को सामुदायिक सहभागिता से सुदृढ करना है । प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि 14 अप्रैल तक विद्यालय बन्द है खुलने के बाद विद्यार्थी  नियमित  रूप से अध्ययन के लिए सुसज्जित होकर विद्यालय आये।

 पूर्व अध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय ने  प्रधानाचार्य  सहित अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरा देश मे धारा 144 लागू है। सामाजिक दूरी बनाये रखना है परन्तु चावल वितरण के दौरान डी एस ई व सरकार के दिशा निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाया गया दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया जायेगा। उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राम, संयोजिका संगीता देवी,पवन गोस्वामी सहित विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।

ग्रामीणों ने गांव आने वाले मार्ग को किया बन्द

ग्रामीणों ने गांव आने वाले मार्ग को किया बन्द 
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन पंचायत के सिंहपुर के ग्रामीणों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए अनोखा पहल किया जा रहा है । 

महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों ने एक बैठक कर तय किया कि प्रधानमंत्री द्वारा आहूत लॉक डाउन तक गांव में किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा और गांव के प्रमुख रास्तों को सील कर पहरेदारी लगा दी है।

सिंहपुर समाज द्वारा जारी पर्चा पोस्टर बैनर में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए आप सबों से अनुरोध है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना काम के गांव में प्रवेश नहीं करें केवल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग ही गांव में प्रवेश करेंगे वही गांव के लोग गांव से कहीं बाहर बिना कारण नहीं जाएंगे । गांव के मुख्य रास्ते पर बांस का घेरा डालकर पोस्टर लगा दिया गया है और एक आदमी लगातार ड्यूटी भी दे रहा है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं करें ।

ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन पंचायत के सभी डीलर एवं स्वयं सहायता समूह के लोग कार्ड धारियों के बीच 4 किलो अनाज प्रति कार्ड धारी कम बांट रहे हैं जिसको लेकर मधुबन में काफी हंगामा हो गया । 

इस बाबत मुखिया निर्मल तूरी ने बताया कि मधुबन पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं स्वयं सहायता समूह के दुकानदारों द्वारा सभी कार्ड धारियों से चार चार किलो चावल कटौती किया जा रहा है।

वहीं जिन कार्ड धारी का अंगूठा कथम नहीं लग पा रहा है उन कार्ड धारियों को राशन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण कार्ड धारी परेशान होकर हंगामा करने लगे बीच-बचाव जब हमें सूचना दी गई हम गए पीरटांड़ प्रखंड वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू से इसकी शिकायत की उन्होंने एम ओ से तत्काल बात किया एम ओ ने आदेश जारी किया कि सभी दुकानदारों को चावल नहीं काटना है। 

तब जाकर दुकानदार पूरा अनाज बांटना प्रारंभ किए हैं या केवल मधुबन की बात नहीं है संपूर्ण पीरटांड़ में अनाज कम दिया जा रहा है इस बाबत को लेकर पालगंज में भी कार्ड धारियों ने हो-हल्ला किया था तब उन्हें पूरा अनाज मिल पाया ।

पूर्व कोडरमा सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का पेंशन

पूर्व कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का पेंशन
सरिया/गिरिडीह : पूर्व कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने पेंशन का एक माह की राशि एक लाख पाँच हजार रु,सहयोग किया।

कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया के करीब 200 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. ‘कोविड-19’ की वजह से करोड़ों लोगों की स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्‍पन्‍न हो गई हैं।

 भारत भी इस महामारी से लड़ रहा है. इस आपातकाल के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की। जहाँ लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं।

ऐसी विकट स्थिति में देश के साथ खड़े होकर पूर्व कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने करोना महामारी से संघर्ष में  प्रधानमंत्री राहत कोष में  ने अपने विधान सभा एवं लोकसभा के पेंशन का एक माह की राशि एक लाख पाँच हजार रु,सहयोग किया।
यह राशि बैंक ऑफ इण्डिया , सरिया शाखा में शाखा प्रबंधक को NEFT हेतु चेक सौंपा।

एक पीडीएस दुकानदार निलंबित, दुकान किया गया सील, दूसरे को मिली अंतिम चेतावनी

एक पीडीएस दुकानदार निलंबित, दुकान किया गया सील, दूसरे को मिली अंतिम चेतावनी

               फोटो :  निरीक्षण करते डीएसओ
           

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 21 दिनों का देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है तथा जिले में धारा 144 भी लागू  है। लॉकडाउन की अवधि में राशन की मांग बढ़ जाने से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायते मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कालाबाजारी तथा निर्धारित दर से ज्यादा कीमत ग्राहकों से वसूलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए  जिले के विभिन्न राशन दुकानों एवं अन्य गोदामों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।


कालाबाजारी तथा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में ग्राहकों को चावल वितरण की शिकायत में डीएसओ ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परातडीह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को अनियमितता  बरतने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया, तथा दुकान को सील कर दिया गया।  पड़ोसी डीलर मो० फारूक को उनका प्रभार दिया गया।

 वंही डांडीडीह के राशन डीलर संतोष कुमार गुप्ता के विरुद्ध आरोप था कि वे ग्राहकों को अप्रैल माह तक का  राशन उनके खाता में चढ़ा दिए हैं  जबकि ग्राहकों को फरवरी-मार्च तक का ही राशन उपलब्ध कराया गया है।  साथ ही राशन की मात्रा भी कम दी जाती है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी और दोबारा शिकायत न आवे इसकी हिदायत दिया।  

उदनाबाद में जागृति महिला मंच जन वितरण प्रणाली की दुकान की जाँच की। जाँच के क्रम में सब सही पाया गया। दुकान में राशन मात्रा तालिका के साथ रजिस्टर मेनटेन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जागृति महिला मंच की सराहना की गई। तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं मुखिया, उदनाबाद के द्वारा आमजनों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। 

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध


गिरिडीह : गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा के पास कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से रोकथाम में जुटे गिरिडीह के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पीपीई कीट की काफी कमी होने से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ थी थी। जिसे देखते हुये सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के गिरिडीह जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला और प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को शनिवार को पीपीई कीट उपलब्ध करवाया।


गौरतलब है कि यह कीट निहायत ही आवश्यक सामग्रियों में एक है। इसका अभाव गिरिडीह के स्वास्थ्य महकमा को काफी ख़ौफ़ज़दा किये हुये था। अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में डर का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब यह कीट के उपलब्ध हो जाने से स्वास्थ्यकर्मी दुगने जोश के साथ अब मरीजों की सेवा कर पायेंगे। क्योंकि उन्हें संक्रमण का कोई ख़ौफ नही होगा।


इस मौके पर गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, गिरिडीह सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ० सन्याल एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई
गिरिडीह :  सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, टिक टॉक, व्हाट्सएप इत्यादि पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है या नफरत फैलाई जा सकती है, दंडनीय अपराध है। 

इस प्रकार की अपील जिला पुलिस द्वारा बार बार किये जाने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। जिसके खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा कार्रवाई  शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने कतिपय पोस्टकर्ता आरोपी को थाना लाकर उनसे लिखित बॉन्ड भरवा कर छोड़ा गया है और भविष्य में इसजी पुनरावृति होने कठोर कार्रवाई की जाएगी का अल्टीमेटम दिया गया है।

इसी कड़ी में इसरी बाजार निवासी सुमित गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था जिसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। उक्त युवक को थाना बुला कर बॉन्ड भरवा उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। हालांकि उन्हें पुनरावृति न हो इसकी सख्त हिदायत दी गयी है।

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री
गिरिडीह : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर अति उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र के हरकुंड, तुरियोटोला व तिसरो के अलग-अलग गांवों में निवास करनेवाले ग्रामीणों को कोरोना से बचाव करने के लिए फेस मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स समेत अन्य सामाग्री एहतियात बरतने को उपयोग करने के लिए दिया गया। 

साथ ही जरूरतमंद ग्रामीणों को कच्ची खाद्य सामाग्री भी प्रदान की गयी। ताकि इस लॉकडाउन की स्थिति में कोई अनाज के बिना भूखा न रह सके। राशन व अन्य सामानों के वितरण के क्रम में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने कई गांवों के ग्रामीणों को भोजन भी कराया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट अजय कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का तरीका भी बताया। साथ ही कहा कि आपस में दूरी बनाकर रहें तथा मास्क का उपयोग करते हुए समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ को साफ करें।