शनिवार, 4 अप्रैल 2020

पोबी में विद्यार्थीयो के बीच किया गया सुखाड का चावल बितरण

पोबी में विद्यार्थीयो के बीच किया गया सुखाड का चावल बितरण
जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच सुखाड़ का चावल निर्धारित मात्रा में प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार चौधरी, पारा शिक्षिका सरिता कुमारी, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार राणा द्वारा वितरण किया गया।  

अनियंत्रित भीड़ को मुखिया नकुल कुमार पासवान व बुद्धिजीवीयो द्वारा समझाने के बावजूद सामाजिक दूरी का अनुपालन नही किया जा रहा था प्रशासन को जानकारी दिया गया पुलिस बल आने पर दूरी पर विद्यार्थियों को खड़ा कर चावल का वितरण किया गया परन्तु पुलिस के जाते ही पूर्व की स्थिति बन गई। 
मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि शैक्षणिक ब्यवस्था को सामुदायिक सहभागिता से सुदृढ करना है । प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि 14 अप्रैल तक विद्यालय बन्द है खुलने के बाद विद्यार्थी  नियमित  रूप से अध्ययन के लिए सुसज्जित होकर विद्यालय आये।

 पूर्व अध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय ने  प्रधानाचार्य  सहित अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरा देश मे धारा 144 लागू है। सामाजिक दूरी बनाये रखना है परन्तु चावल वितरण के दौरान डी एस ई व सरकार के दिशा निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाया गया दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया जायेगा। उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राम, संयोजिका संगीता देवी,पवन गोस्वामी सहित विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।

ग्रामीणों ने गांव आने वाले मार्ग को किया बन्द

ग्रामीणों ने गांव आने वाले मार्ग को किया बन्द 
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन पंचायत के सिंहपुर के ग्रामीणों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए अनोखा पहल किया जा रहा है । 

महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों ने एक बैठक कर तय किया कि प्रधानमंत्री द्वारा आहूत लॉक डाउन तक गांव में किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा और गांव के प्रमुख रास्तों को सील कर पहरेदारी लगा दी है।

सिंहपुर समाज द्वारा जारी पर्चा पोस्टर बैनर में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए आप सबों से अनुरोध है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना काम के गांव में प्रवेश नहीं करें केवल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग ही गांव में प्रवेश करेंगे वही गांव के लोग गांव से कहीं बाहर बिना कारण नहीं जाएंगे । गांव के मुख्य रास्ते पर बांस का घेरा डालकर पोस्टर लगा दिया गया है और एक आदमी लगातार ड्यूटी भी दे रहा है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं करें ।

ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन पंचायत के सभी डीलर एवं स्वयं सहायता समूह के लोग कार्ड धारियों के बीच 4 किलो अनाज प्रति कार्ड धारी कम बांट रहे हैं जिसको लेकर मधुबन में काफी हंगामा हो गया । 

इस बाबत मुखिया निर्मल तूरी ने बताया कि मधुबन पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं स्वयं सहायता समूह के दुकानदारों द्वारा सभी कार्ड धारियों से चार चार किलो चावल कटौती किया जा रहा है।

वहीं जिन कार्ड धारी का अंगूठा कथम नहीं लग पा रहा है उन कार्ड धारियों को राशन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण कार्ड धारी परेशान होकर हंगामा करने लगे बीच-बचाव जब हमें सूचना दी गई हम गए पीरटांड़ प्रखंड वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू से इसकी शिकायत की उन्होंने एम ओ से तत्काल बात किया एम ओ ने आदेश जारी किया कि सभी दुकानदारों को चावल नहीं काटना है। 

तब जाकर दुकानदार पूरा अनाज बांटना प्रारंभ किए हैं या केवल मधुबन की बात नहीं है संपूर्ण पीरटांड़ में अनाज कम दिया जा रहा है इस बाबत को लेकर पालगंज में भी कार्ड धारियों ने हो-हल्ला किया था तब उन्हें पूरा अनाज मिल पाया ।

पूर्व कोडरमा सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का पेंशन

पूर्व कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का पेंशन
सरिया/गिरिडीह : पूर्व कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने पेंशन का एक माह की राशि एक लाख पाँच हजार रु,सहयोग किया।

कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया के करीब 200 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. ‘कोविड-19’ की वजह से करोड़ों लोगों की स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्‍पन्‍न हो गई हैं।

 भारत भी इस महामारी से लड़ रहा है. इस आपातकाल के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की। जहाँ लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं।

ऐसी विकट स्थिति में देश के साथ खड़े होकर पूर्व कोडरमा सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने करोना महामारी से संघर्ष में  प्रधानमंत्री राहत कोष में  ने अपने विधान सभा एवं लोकसभा के पेंशन का एक माह की राशि एक लाख पाँच हजार रु,सहयोग किया।
यह राशि बैंक ऑफ इण्डिया , सरिया शाखा में शाखा प्रबंधक को NEFT हेतु चेक सौंपा।

एक पीडीएस दुकानदार निलंबित, दुकान किया गया सील, दूसरे को मिली अंतिम चेतावनी

एक पीडीएस दुकानदार निलंबित, दुकान किया गया सील, दूसरे को मिली अंतिम चेतावनी

               फोटो :  निरीक्षण करते डीएसओ
           

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 21 दिनों का देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है तथा जिले में धारा 144 भी लागू  है। लॉकडाउन की अवधि में राशन की मांग बढ़ जाने से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायते मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कालाबाजारी तथा निर्धारित दर से ज्यादा कीमत ग्राहकों से वसूलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए  जिले के विभिन्न राशन दुकानों एवं अन्य गोदामों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।


कालाबाजारी तथा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में ग्राहकों को चावल वितरण की शिकायत में डीएसओ ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परातडीह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को अनियमितता  बरतने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया, तथा दुकान को सील कर दिया गया।  पड़ोसी डीलर मो० फारूक को उनका प्रभार दिया गया।

 वंही डांडीडीह के राशन डीलर संतोष कुमार गुप्ता के विरुद्ध आरोप था कि वे ग्राहकों को अप्रैल माह तक का  राशन उनके खाता में चढ़ा दिए हैं  जबकि ग्राहकों को फरवरी-मार्च तक का ही राशन उपलब्ध कराया गया है।  साथ ही राशन की मात्रा भी कम दी जाती है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी और दोबारा शिकायत न आवे इसकी हिदायत दिया।  

उदनाबाद में जागृति महिला मंच जन वितरण प्रणाली की दुकान की जाँच की। जाँच के क्रम में सब सही पाया गया। दुकान में राशन मात्रा तालिका के साथ रजिस्टर मेनटेन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जागृति महिला मंच की सराहना की गई। तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं मुखिया, उदनाबाद के द्वारा आमजनों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। 

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध


गिरिडीह : गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा के पास कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से रोकथाम में जुटे गिरिडीह के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पीपीई कीट की काफी कमी होने से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ थी थी। जिसे देखते हुये सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के गिरिडीह जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला और प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को शनिवार को पीपीई कीट उपलब्ध करवाया।


गौरतलब है कि यह कीट निहायत ही आवश्यक सामग्रियों में एक है। इसका अभाव गिरिडीह के स्वास्थ्य महकमा को काफी ख़ौफ़ज़दा किये हुये था। अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में डर का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब यह कीट के उपलब्ध हो जाने से स्वास्थ्यकर्मी दुगने जोश के साथ अब मरीजों की सेवा कर पायेंगे। क्योंकि उन्हें संक्रमण का कोई ख़ौफ नही होगा।


इस मौके पर गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, गिरिडीह सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ० सन्याल एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई
गिरिडीह :  सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, टिक टॉक, व्हाट्सएप इत्यादि पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है या नफरत फैलाई जा सकती है, दंडनीय अपराध है। 

इस प्रकार की अपील जिला पुलिस द्वारा बार बार किये जाने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। जिसके खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा कार्रवाई  शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने कतिपय पोस्टकर्ता आरोपी को थाना लाकर उनसे लिखित बॉन्ड भरवा कर छोड़ा गया है और भविष्य में इसजी पुनरावृति होने कठोर कार्रवाई की जाएगी का अल्टीमेटम दिया गया है।

इसी कड़ी में इसरी बाजार निवासी सुमित गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था जिसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। उक्त युवक को थाना बुला कर बॉन्ड भरवा उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। हालांकि उन्हें पुनरावृति न हो इसकी सख्त हिदायत दी गयी है।

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री
गिरिडीह : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर अति उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र के हरकुंड, तुरियोटोला व तिसरो के अलग-अलग गांवों में निवास करनेवाले ग्रामीणों को कोरोना से बचाव करने के लिए फेस मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स समेत अन्य सामाग्री एहतियात बरतने को उपयोग करने के लिए दिया गया। 

साथ ही जरूरतमंद ग्रामीणों को कच्ची खाद्य सामाग्री भी प्रदान की गयी। ताकि इस लॉकडाउन की स्थिति में कोई अनाज के बिना भूखा न रह सके। राशन व अन्य सामानों के वितरण के क्रम में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने कई गांवों के ग्रामीणों को भोजन भी कराया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट अजय कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का तरीका भी बताया। साथ ही कहा कि आपस में दूरी बनाकर रहें तथा मास्क का उपयोग करते हुए समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ को साफ करें।
                                       

लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां, लोग जमकर मार रहे मछली

लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां, लोग जमकर मार रहे मछली

                 फोटो : मछली मारते लोग
          

बेंगाबाद / गिरीडीह :- बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में लगता है किसी को नहीं है डर करोना वायरस का। तभी तो यंहा के लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां।  इसका प्रमाण यह है कि एक ओर जंहा लोग लॉक डाउन के दौरान मजलिस लगा पेड़ के नीचे बैठ कर तास खेलते दिख जा रहे हैं। तो कोई अपनी मनमर्जी करने पर आमादा है।  इसी क्रम में लोगों का एक जत्था तालाब में मछली मारता भी दिख रहा है।


बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बनहती गांव के लोग शनिवार सुबह से ही काफी संख्या में मछली मारते देखे गये। इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है लॉक डॉउन का। एक और इस करोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन का पालन कर अपने घरों में दुबके हुये हैं। वहीं इस बनहत्ती गांव के लोग मछली मारने में व्यस्त हैं। अब इन ग्रामवासियों को कौन समझाये कि यह लॉक डाउन और जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया निषेधाज्ञा आपके ही जीवन के बचाव के लिये है। 

लॉक डाउन के दौरान विवादित ज़मीन पर अवैध कब्जा करने में जुटे भू-माफिया

लॉक डाउन के दौरान विवादित ज़मीन को अवैध रूप से कब्जा करने में जुटे भू-माफिया  
गिरिडीह : एक तरफ देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन में सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक व्यवस्था को सुदृढ करने में जुटा हुआ है। गरीबों को भोजन दिए जाने, अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों की मदद, संदिग्धों को कोरेनटाइन सेंटर में भेजने आदि में जहां तमाम प्रशासनिक महकमा व्यस्त है। वहीं प्रशासनिक महकमे की व्यस्तता को भू-माफिया अपने लिए वरदान समझ बैठे हैं। लगातार कई हिस्सों में विवादित ज़मीन को भू-माफिया अवैध रूप से कब्जा करने में लगे हुए हैं।

शनिवार को सदर प्रखंड के पचंबा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां थाना क्षेत्र के लखारी में ज़मीन घेराबंदी का काम किया जा रहा था। सूचना पर जैसे ही हमारा कैमरा मौके पर पहुंचा की फौरन ही ज़मीन पर काम करवा रहे शख्स ने गलती मानते हुए काम बंद कर देने की बात कही। बता दें कि यहां बिना किसी सुरक्षा के यहां ज़मीन की घेराबंदी की जा रही थी। मजदूर यहां बिना मास्क आदि के काम में जुटे हुए थे। अब इस महामारी में ऐसे काम कराए जाने की मानसिकता को आप आसानी से समझ सकते हैं।

एक तरफ जहां सरकार के द्वारा एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं नियम कायदों को ताक पर रखकर भू-माफिया वर्ग फायदा उठाने की जुगत में भिड़ा हुआ है। जरूरत है ऐसे लोगों की धर पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की। पूछे जाने पर काम करवा रहे व्यक्ति ने धनवार के किसी व्यक्ति की ज़मीन बताई। साथ ही काम बंद करवा दिए जाने की बात कहकर मौके से खिसक गया।

पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया गया शुभारंभ

पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया गया शुभारंभ
गिरिडीह : जिले में लॉकडाउन अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय,निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यो से आए हुए मजदूर भाईयो को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इसी के मद्देनजर स्वयं सहायता समूह की मदद से जेएसएलपीएस के द्वारा जिले के सभी गरीब व असहाय एवं निर्धन परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  "मुख्यमंत्री दीदी किचेन " शुभारंभ किया गया। 

"मुख्यमंत्री दीदी किचन"  के जरिए  नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में की जा रही है। अभी तक 88 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचेन के जरिए गरीब व निर्धन परिवारों को गर्म भोजन मुहैया कराया गया है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री दीदी किचेन की व्यवस्था जिले के सभी पंचायतों में किया जाएगा ताकि आमजनों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा सकें। 

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा को पितृ शोक

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के प्रदेश अध्यक्ष को पितृ शोक
         फोटो :  मृतक सिन्हा की फाइल फोटो
           

गिरिडीह :  कायस्थों की अग्रणी सामाजिक संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता संजीव रंजन सिन्हा उर्फ बुल्लू के पिता कृष्ण प्रसाद सिन्हा का शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे निधन हो गया। 

स्व0 सिन्हा मूलतः गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के दीवान टोला निवासी हैं। सम्प्रति न्यू बरगंडा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बने अपने मकान में अपने दो पुत्रों और भरे पूरे परिवार के साथ निवास करते हैं। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। और, आज उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर उनके प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मकान पर ही अंतिम दर्शन को रखा हुआ है। काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंच शोक संवेदना व्यक्त कर रहे है। 

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में लखनऊ निवासी राष्ट्रीय कायस्थ वृंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने दूरभाष पर शोक संतप्त परिवार से सारी जानकारी प्राप्त की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया। इसके अलावे विभिन्न प्रदेशों से जुड़े आरकेवी के सदस्यों ने भी दूरभाष पर अपनी संवेदना जताया। वंही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष एमके वर्मा, सचिव संजीव सिन्हा सज्जन महिला समिति सचिव सुधा सिन्हा, विशाल गौरव, रंजीत सिन्हा, रविंद्र कुमार सिन्हा, अभय सिन्हा, रितेश सिन्हा, कमोद सिन्हा समेत जिला समिति से जुड़े सभी सदस्यों के अलावे अभाकाम के सतीश कुंदन, जय शंकर सिन्हा सिंकू, सुमन सिन्हा के अलावे उनके नाते रिश्तेदार, हित कटुम्ब व जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े लोग शामिल थे। 

मृतक सिन्हा के बड़े पुत्र संजीव रंजन ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक स्थान पचम्बा स्थित दिवानटोला में ही किया जाएगा।