ग्रामीण अंचलों में लॉक डाउन नहीं मान रहे ग्रामीण
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के ग्रामीण अंचलों में लॉक डाउन को ग्रामीण उतना महत्व नहीं दे रहे हैं जितना उन्हें देना चाहिए। लोग अपने-अपने घरों में बंद नहीं रहकर अन्य दिनों की भांति अभी काम कर रहे हैं।प्रखंड क्षेत्र के कर्माटांड़ में आम दिनों की तरह दुकानें खुली थी और लोग सामान की खरीददारी कर रहे थे।जबकि मंजूरा में प्रधानमंत्री आवास में काम चल रहा था। करंदो में दुकान खुली थी। वही ईट भट्ठा के लिए जेसीपी मशीन एवं ट्रैक्टर काम कर रहे थे।
जबकि खुखरा बरियारपुर में रोड किनारे शराब मांस की दुकानें में काफी भीड़ थी। बरियारपुर में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, यह नजारा था पूरे क्षेत्र का।
वही पालगंज में पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे थे। घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहे थे और कोरोना वायरस के बारे में लोगों को बता रहे थे। पालगंज में राशन की कालाबाजारी को सुनकर थाना प्रभारी आए और दुकानदारों को समझाकर कहा कि मानवता के नाम पर अभी कालाबाजारी नहीं करें, लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। वही जन वितरण प्रणाली के दुकान में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई राशन उठाव करने के लिए।
अलबत्ता श्री बंशीधर मंदिर में श्री राम नवमी पूजा महोत्सव के उपलक्ष पर नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस न वाहन पारायण पाठ का आयोजन किया गया है।जिसमें केवल पुजारी ही अकेले बैठकर कोरोना वायरस को देखते हुए पाठ कर रहे हैं । वही प्रखंड क्षेत्र के मात्र एक चैती दुर्गा मंडप करपरदारडीह में भी अकेले पंडित पाठ पढ़ रहे हैं ।