समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को एक वर्ष कैद, भाई रामधीर को भी सुनाई गई सजा

कोरोना वायरस को लेकर सरिया कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया
कोरोना वायरस को लेकर सरिया कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया
जागरूकता अभियान में शामिल लोग
सरिया/गिरिडीह : सरिया कॉलेज सरिया में शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है ,उसके बारे में राहगीरों को बताया गया तथा इससे बचने के लिए बचाव व सुझाव संबंधी नारेबाजी की गई।
स्वच्छता एवं सतर्कता ही बचाव है। कोरोना वायरस से ना घबराए, खुद बचें और सबको को बचाएं जैसे सरीखे नारे लगाए गए।
डॉ सतीश कुमार ने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
इस कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज डॉ विनीता सिन्हा, डॉ. संतोष कुमार ,प्रो रघुनंदन हजाम ,प्रो अरुण कुमार, डॉ सतीश कुमार वर्मा, डॉ आलोक कुमार ,आनंद प्रसाद यादव, राजेश मंडल ,सतीश कुमार ,सागर कुमार ,बैजनाथ मिस्त्री ,मुन्ना राणा समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में चार घायल तीन रिम्स राँची किये गए रेफ़र

बीसीसीएल एवं जिला योजना पदाधिकारी के साथ हुआ एमओयू साइन
बीसीसीएल एवं जिला योजना पदाधिकारी के साथ हुआ एमओयू साइन
*1 करोड़ 21 लाख 80 हजार के प्रोजेक्ट पर हुआ समझौता
*मुक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों को सीएसआर मद से किया जाएगा सौंदर्यीकरण
गिरिडीह : निती आयोग के आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आकांक्षी जिलो में सीएसआर मद से विकास कार्य करने के निदेश नीति आयोग द्वारा महारत्न/नवरत्न कंपनियों को दिए गए है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बीसीसीएल के जनरल मैनेजर और जिला प्रशासन की और से जिला योजना पदाधिकारी एवं आकांक्षी जिला सलाहकार के बीच बीसीसीएल सीएसआर 2019-20 के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों पर समझौता (एमओयू) साइन किया गया। समझौते के वक्त बीसीसीएल के चेयरमैन भी उपस्थित थे।
बीसीसीएल अपने सीएसआर मद से गिरिडीह जिला को 1.218 करोड़ की सहायता करेगा। इस दौरान बीसीसीएल द्वारा मुक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों का रेनोवेशन करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमे अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय के पुरानी इमारतों का पुनः निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जल निकासी, लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लॉक, गर्डिंग तथा सीमा की दीवार की ऊंचाई को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। मुक बधिर विद्यालय, अजीडीह के पुराने निवास भवन का नवीनीकरण और पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा। तथा मुक बधिर एवं नेत्रहीन छात्रों को गद्दे, आलमारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
समर्थ आवासीय विद्यालय,अजीडीह के पुराने भवन का नवीनीकरण और निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वंही सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह में 4 कक्षा का निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, थानसिंहडीह, तिसरी में 4 कक्षा का निर्माण सीएसआर मद से जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी आकांक्षी जिला सलाहकार को दी गयी है।
मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बीसीसीएल के प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द सीएसआर फंड को प्रोजेक्ट कार्यों में तेजी लाने के लिए हस्तांतरित करें। जिसके आलोक में बीसीसीएल के प्रतिनिधि ने उपायुक्त को सीएसआर की राशि 31 मार्च तक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

अपर समाहर्ता ने की ई लाटरी से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा
अपर समाहर्ता ने की ई लाटरी से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा
गिरिडीह : अपर समाहर्ता राकेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को ई लाटरी के माध्यम से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में समीक्षा के उपरांत अपर समाहर्ता ने बताया कि उपायुक्त द्वारा गिरिडीह जिला के खुदरा उत्पाद दुकानों के कुल 13 समूहों के अंतर्गत देशी शराब की - 08 दुकान एवं विदेशी शराब की- 07 दुकान एवं कंपोजिट शराब की कुल 08 दुकान, कुल 23 खुदरा उत्पाद दुकानों की ई लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती की गई है।
जिनसे वार्षिक उत्पाद राजस्व के रूप में न्यूनतम 182034600 रुपए की प्राप्ति होगी। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए खुदरा उत्पाद दुकानों का निर्धारित बंदोबस्ती लक्ष्य 88.50 करोड़ रूपए के विरूद्ध आज की बंदोबस्ती उपरांत कुल 68.31 करोड़ रूपए की बंदोबस्ती की जा चुकी है। शेष 21 दुकानों के लिए शीघ्र बंदोबस्ती की तिथि की घोषणा की जाएगी।
बैठक में उत्पाद विभाग के अधिकारी व पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

गिरिडीह रेलवे स्टेशन में टिकट कैंसिल नही होने यात्री परेशान

ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर की किया जांच

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी
माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी
चोरी गयी बुलेट
गिरिडीह : गिरिडीह शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इन दिनों दुपहिया वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गए है। रात तो रात यंहा बेखौफ वाहन चोर दिनदहाड़े चोर बड़े ही आसानी से दो पहिया वाहनों को लेकर चंपत हो जा रहे हैं। शुक्रवार को भी एक घटना इसी कड़ी में घटित हुई है। अतिव्यस्तम रहने वाले रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से चोरों ने राकेश यादव की बुलेट को गायब कर दिया।
बताया गया कि राकेश यादव ने अपने JH-11J-9200 नम्बर के ब्लेक रंग की बुलेट को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने खड़ा किया। जहां से वह गायब है। राकेश यादव भाकपा माले नेता राजेश यादव के भाई है। इसको लेकर माले नेता राजेश यादव ने बुलेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहीं भी बुलेट दिखने पर अपने इस नम्बर पर 9431167309 सूचना दिए जाने की बातें कही है।

रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध
रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध
मकतपुर उच्च विद्यालय
गिरिडीह : जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ हो गया है। इसको लेकर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय और मकतपुर उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इधर मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को बायोमैट्रिक्स उपस्थिति बनाने को मजबूर करने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है।
संघ से जुड़े मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड सरकार कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग और
झारखंड अधिविध परिषद ने बायोमैट्रिक्स उपस्थिति पर तत्काल रोक लगाते हुए। इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके बावजूद मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन निदेशक ने शिक्षकों के विरोध के बावजूद दवा दिलाकर शुक्रवार को बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस बनाने को मजबूर किया।
ऐसे में आदेशों की अवहेलना और शिक्षकों के जीवन को जोखिम में डालने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ विरोध करती है। कहा गया कि यदि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति जारी रही तो संघ अगली रणनीति पर अमल करने को मजबूर रहेगा।

रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" की रोमांस की तस्वीरे फिल्म "आरजू" के सेट से हो रही हैं वायरल !

सोशल मीडिया पर टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" की तस्वीरे हो रही हैं वायरल

लातेहार में बन रही शहरी जलापूर्ति योजना में खुली भ्रष्टाचार की पोल,
