समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 19 मार्च 2020
उपायुक्त ने दिया स्कूल सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने और 14 अप्रैल तक कार्य निष्पादन का निर्देश

एसबीआई की जमुआ शाखा में ग्राहकों के धुलवाए गए हाथ

दवा के नाम पर ठगी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने लिया चार को हिरासत में, कर रही पूछताछ

जिला जज के तुगलकी फरमान से क्षुब्ध अधिवक्ता बैठे धरने पर
जिला जज के तुगलकी फरमान से क्षुब्ध अधिवक्ता बैठे धरने पर
कोर्ट गेट पर धरना पर बैठे अधिवक्तागण
गिरिडीह : जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण गुरुवार को जिला जज के तुगलकी फरमान से क्षुब्ध हो आंदोलित हो गये और व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे गये।
जिला जज ने व्यवहार न्यायायल परिसर के अंदर अधिवक्ताओं को गाड़ी नहीं रखने का एक फरमान जारी किया। जिसे जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने अमर्यादित फरमान करार देते हुये इसके विरुद्ध संघ के महासचिव चुन्नुकान्त के नेतृत्व में न्यायालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये।
अधिवक्ताओं का कहना था कि वह वर्षों से न्यायालय परिसर में अपनी दुपहिया चारपहिया वाहन खड़ा कर न्यायालय सम्बन्धी कार्यों का निष्पादन करते आ रहे हैं। कभी उन्हें इसके लिये मना नहीं किया गया है। लेकिन बर्तमान जिला जज ने यह फरमान जारी किया जो सर्वथा न्यायोचित नहीं है। कहा कि क्या अधिवक्तागण अपने वाहनों को सड़कों पर लावारिश हालात में छोड़ न्यायालीय कार्य करेंगे।
बाद में जिला जज ने अधिवक्ताओं को अपने कार्यकाल कक्ष में बुला उनसे वार्ता कर उन्हें धरना समाप्त करने को कहा।
वार्ता पश्चात अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकांत ने बताया कि जिला जज ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये सुप्रीम कोर्ट का गाइड लाइन आया है। उसी के आलोक में वाहन केम्पस से बाहर रखने को कहा गया है। महासचिव ने कहा कि अभी अधिवक्तागण सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को फॉलो करेंगे। बाद में आपसी अंतर्विरोध को सुलझाया जायेगा।
धरना में शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, संजीव रंजन सिन्हा, मनीष वर्मा, विनय बक्सी, कला सहाय, समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण शामिल थे।

भाकपा माले की टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंच लिया लोगों की परेशानियों का लिया जायजा
भाकपा माले की टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंच लिया लोगों की परेशानियों का लिया जायजा
दिया अंचलाधिकारी को कार्यसंस्कृति में बदलाव लाने का अल्टीमेटम
गिरिडीह : भाकपा माले की राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव एवं गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को माले की एक टीम सदर अंचल कार्यालय पहुंची और वँहा लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लिया।
इस दौरान अंचलाधिकारी किसी सरकारी कार्य से अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। हालांकि इस दौरान अपने कार्यों को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काटने वाले कई लोगों से माले की टीम ने मुलाकात की।
गिरिडीह शहर के गगन मुखर्जी रोड निवासी एक 'सीनियर सिटीजन' शुभाशीष चौधरी विगत कई दिनों से लगातार अंचल अधिकारी से मिलने आ रहे हैं। उन्होंने अंचल द्वारा लगाए गए कैंप में आवेदन संख्या 148 के तहत रसीद ऑनलाइन कराने का आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक उसका निष्पादन नहीं हुआ है। इसी तरह की बात आवेदन संख्या 147 के आवेदक मनोज यादव ने भी बतायी। वहीं, सिरसिया निवासी अनिल कुमार सिन्हा की परेशानी यह है की ऑनलाइन में उनकी जमीन के प्लॉट का नंबर 110 के जगह पर 10 कर दिया गया है जिसे सुधारने के लिए उन्होंने 9 जनवरी 2020 को ही आवेदन दिया है, लेकिन आज तक वे काम नहीं होने के कारण लगातार अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं।
विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान ऐसे ही आधा दर्जन से भी अधिक लोगों से माले की टीम ने बात करने के उपरांत कहा कि शासन के साथ झारखंड में कार्य संस्कृति भी बदलनी चाहिए, जो अभी तक दिखाई नहीं दे रहा। लोग छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी सरकारी दफ्तरों में परेशान हो रहे हैं।
माले की टीम ने अंचल अधिकारी से उपरोक्त सारे मामलों को तुरंत निष्पादित करने की मांग की और कहा कि यदि यही हाल रहा तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। मौके पर शुभाशीष चौधरी, अनिल कुमार सिन्हा, मनोज यादव समेत अन्य पीड़ित गण मौजूद थे।

कांग्रेसी नेता के प्रयास से सीडीपीओ ने दिया दिव्यांग निजामुद्दीन को व्हील चेयर
सीडीपीओ ने दिया दिव्यांग निजामुद्दीन को व्हील चेयर
गिरिडीह : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गिरिडीह (सीडीपीओ) ने मुफ्फसिल इलाके के महेशलुन्डी अंतर्गत बालोडीगां निवासी दिव्यांग मो० निजामुद्दीन अंसारी को गुरुवार को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।
निजामुद्दीन बीते बारह वर्षों से जमीन पर पैर नहीं रख पायें है,और अपने कार्य के लिये दूसरों पर आश्रित रहते हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस ओबोसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम यादव और असंगठित कांग्रेस के जिला चेयरमेन अशोक विश्वकर्मा ने अथक प्रयास कर उन्हें व्हील चेयर दिलवाने में सहायक साबित हुए।
व्हील चेयर मिलने निजामुद्दीन के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। उन्होंने कहा कि अब इसके सहारे वह अपना सब काम स्वंय कर सकेंगे। उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
मौके पर कांग्रेस नेता बलराम यादव ने कहा कि इंसानियत से बढ़कर कोई मजहब नहीं होता। हमारी एक छोटी सी कोशिश से अगर किसी गरीब दिव्यांग के चेहरे पर खुशी आ जाये इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता। इस तरह का कार्य कर मुझे बहुत ही अच्छा एवं मन को शांति मिली है।
मौके पर निजामुद्दीन की माता, और भाई के अलावे मो० शमशेर,मो० चांद रसीद, मो इम्तियाज,मो० नासिर आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया मधुबन क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओ, लॉजों की जांच हेतु छ: सदस्यीय टीम का गठन
उपायुक्त ने किया मधुबन क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओ, लॉजों की जांच हेतु छ: सदस्यीय टीम का गठन
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा
गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होटल, धर्मशाला, लॉज, स्थापित है। यह इलाका जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र होने के कारण यंहा देश के अन्य हिस्सों से बहुतायात संख्या में पर्यटक आते हैं एवं उन होटलों, धर्मशालाओं, लॉजो इत्यादि में ठहरते हैं। जहां पर आरामदायक और आनंद पूर्ण सेवाओं का उपभोग करते हैं।
लेकिन मधुबन क्षेत्र में धर्मार्थ चैरिटेबल कार्य की आड़ में लग्जरियस होटल भी कार्यरत हैं। जिससे राजस्व की क्षति हो रही है।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मधुबन क्षेत्र में धर्मार्थ चैरिटेबल कार्य की आड़ में संचालित लग्जरियस होटल की गहन छानबीन का निर्देश दिया है। ताकि सरकार की राजस्व में वृद्धि किया जा सकें। उपायुक्त श्री सिन्हा ने उन होटलों, धर्मशालाओं एवं लॉजो की जांच हेतु एक छ: सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में राज्य-कर उपायुक्त गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, श्रम अधीक्षक के अलावे अंचलाधिकारी, पीरटांड़ को शामिल किया है।
उपायुक्त ने उपरोक्त गठित टीम में शामिल पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त स्थलों पर स्थापित होटलों, धर्मशालाओंं एवं लॉजो आदि स्थानों में जाकर उसके विपत्र, विद्युत कनेक्शन, रूम टेरिफ एवं वार्षिक टर्न ओवर रजिस्टर आदि से संबंधित हर एक पहलू की जांच सुनिश्चित करेंगे और निबंधन योग्य व्यवसायियों का वाणिज्य कर/ आयकर, विद्युत आदि विभागों से सम्बंधित नियमानुसार निबंधन प्राप्त करेंगे। एवं जांचोंपरांत इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे।

बुधवार, 18 मार्च 2020
विहिप की बैठक में वर्ष प्रतिपदा और राम जन्मोत्सव पर चर्चा

व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर और उज्जवल सचिव
व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर और उज्जवल सचिव
बैठक में उपस्थित लोग
गिरिडीह : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाने हेतु व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा की एक बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में जंहा परम्परागत तरीके से रामनवमी उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया वंही अखाड़ा कमिटी का पुनर्गठन भी किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से नयी के अध्य्क्ष नंदकिशोर गुप्ता बनाये गये वंही उज्ज्वल गुप्ता को सचिव, राजेंद्र गुप्ता को उस्ताद के रूप में चुना गया। जबकि लाइसेंसी के रूप में भुनेश्वर प्रसाद साव का चयन किया गया।
बैठक में मानिकचंद गुप्ता, सत्यप्रकाश साहा, दीपक साव, नीरज साव, उज्ज्वल साव, अभिषेक साव, मोनू, आकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्याम जायसवाल, विक्की साव, प्रदीप साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

डुमरी में नकली पुदीन हरा फैक्ट्री का पर्दाफाश, मामले में एक गिरफ्तार
डुमरी में नकली पुदीन हरा फैक्ट्री का पर्दाफाश, मामले में एक गिरफ्तार
छापेमारी में बरामद सामग्री
गिरिडीह : जिले की डुमरी पुलिस ने डाबर कंपनी के नाम पर नकली पुदीन हरा नामक दवा बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित बाईपास रोड के पास हेठटोला में एक झोपड़ी नुमा घर में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर नकली पुदीन हरा की शीशी, ढक्कन, रैपर और रसायन आदि जब्त किया। वंही इस मामले में पुलिस ने भागीरथ महतो नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
घटना के सम्बंध में डुमरी पुलिस ने बताया कि दिल्ली से डाबर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह डुमरी पहुंच इस अवैध गौरखधंधे की जानकारी दी। उन्होंने डुमरी थाना में आवेदन देकर एक मामला भी दर्ज कराया। पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया कि दिल्ली स्थित डाबर कंपनी को इस बात की सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी भागीरथ महतो पुदीन हरा बनाने का काम करता है, जिस पर डाबर का रैपर लगाता है।
जिसके आलोक में डुमरी के थाना प्रभारी उदय कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सदलबल डुमरी पंचायत के हेठटोला में उक्त छापेमारी किया और मामले के आरोपी भागीरथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी में एसआइ राजू मुंडा, टी करकेट्टा आदि शामिल थे।

कोरोना से बचाव के लिये गायत्री शक्तिपीठ में हुआ गायत्री महायज्ञ
कोरोना से बचाव के लिये गायत्री शक्तिपीठ में हुआ गायत्री महायज्ञ
शामिल हुये काफी श्रद्धालु
गिरिडीह : कोरोना वायरस से बचाव के लिए गायत्री शक्ति पीठ गिरिडीह में विशेष गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। लोगों से कोरोना वायरस से नहीं डरने की अपील की गई।
यज्ञशाला में 80 प्रकार की जड़ी-बूटियों, घी एवं गुड़ से आहुति प्रदान की गई। उपस्थित लोगों से कहा गया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। आयोजक अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के सदस्यों ने बताया कि घर-घर में गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री साधना करने का निवेदन किया जा रहा है।
दावा किया कि गायत्री की साधना एवं यज्ञ की ऊर्जा से कोरोना, प्लेग, डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियों का प्रसार धीमा होता है। जिनके घरों में यज्ञ की व्यवस्था नहीं है उन्हें गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में प्रतिदिन सुबह 8-10 बजे तक चलने वाले गायत्री महायज्ञ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। घर-घर में गायत्री महायज्ञ कराने के लिए गायत्री शक्तिपीठ से संपर्क करने की अपील की गई।
कहा कि भारतीय ऋषियों के इस महाविज्ञान का लाभ हर व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। एक साल से अखिल विश्व गायत्री परिवार घर-घर में गायत्री हवन यज्ञ एवं गायत्री महामंत्र की साधना निश्शुल्क करा रहा है। मौके पर कामेश्वर सिंह, हरेंद्र प्रसाद चौधरी, अनिल चौहान, जय प्रकाश राम, भागीरथ प्रसाद सिंह, सहदेव प्रसाद कुशवाहा, प्रकाश मंडल, जितेंद्र शर्मा, पूनम बरनवाल, दयानंद प्रसाद, उर्मिला देवी, प्रियंवदा चौधरी, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे।

कोरोना के दहशत से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन हुआ वीरान
