सोमवार, 1 अप्रैल 2019

पाकुड जेल में छापा, नहीं मिला किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री

पाकुड़ मंडल कारा में छापा, नहीं मिली आपत्तिजनक वस्तुएं 



पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा में सोमवार को अहले सुबह एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। लगभग ढाई घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। लेकिन किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई।

छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों ने मंडलकारा के पुरूष व महिला वार्ड के अलावा हास्पिटल की भी जांच की गई। साथ ही सभी वार्डों की भी क्रमवार जांच की गई। लेकिन कहीं से कोई  आपत्तिजनक सामग्री जप्त नहीं हुआ।

इसी क्रम में एसडीपीओ ने जंहा एक ओर कैदियों से कारा द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ की वंही दूसरी ओर काराधीक्षक से जेल में लगे सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य उपकरण की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। मौके पर पदाधिकारियों ने कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

छापामारी में एसडीओ के साथ एसडीपीओ पाकुड़ के  अलावे कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र मांझी, राजीव रंजन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

गिरिडीह लोकसभा : ऊँट किस करवट बैठेगा, इंतजार में हैं मतदाता

ऊंट किस करवट बैठेगा इस इंतजार में हैं गिरिडीह लोस के मतदाता



               

            [ राजेश कुमार ]
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में ऊंट किस करवट बैठेगा इसकी टकटकी लगाये इंतज़ार कर रहे है यंहा के मतदाता। हालांकि ऊंट जिस भी करवट बैठे, मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।

भाजपा की परम्परागत सीट मिली आजसू को




चुनाव को लेकर अब तक सिर्फ एनडीए गठबंधन ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा किया है। गठबंधन के तहत भाजपा की परम्परागत रही इस सीट को भाजपा ने पांच बार सांसद रहे रविंद्र कुमार पाण्डेय की टिकट को काट कर आजसू की झोली में डाल दिया।  आजसू ने सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।  बता दें कि आजसू की झोली में इस सीट के जाते ही पहले आजसू पार्टी में ही उठापटक का दौर शुरू हो गया। इस सीट के लिए कई दावेदार हो गये। हालाँकि बाद में पार्टी सुप्रीमो ने स्थिति सम्भाल लिया और सीपी चौधरी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। उम्मीदवार की घोषणा के बाद आजसू पार्टी क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार चला रखा है।

यूपीए गठबंधन के तहत झामुमो को मिला है सीट

दूसरी ओर यूपीए महागठबंधन में गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो को मिला है। लेकिन झामुमो ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नही किया है। झामुमो में भी इस सीट को लेकर दो-दो दावेदार हैं।  एक दावेदार जयप्रकाश भाई पटेल ने जंहा इस सीट अपने पिता की कर्मस्थली और अपना पुस्तैनी सीट बता कर उम्मीदवारी का दावा ठोंका है तो वंही दूसरी ओर बीते लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो भी इस सीट के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन अब तक किसी की भी उम्मीदवारी की घोषणा झामुमो ने नहीं किया है। जिससे संशय की स्थिति बनी हुई है।

हत्याकांड के आरोपी है डुमरी विधायक





झामुमो के डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो एक थाना प्रभारी हत्याकांड के आरोपी है। इस मामले को लेकर उनके विरुद्ध अदालत में मुक़दमा चल रहा है।
14 मई 2016 को झारखंड बंद की पूर्व संध्‍या पर गोबरगढ़ा में विधायक जगरनाथ महतो सैकड़ों समर्थकों के साथ जुटकर नावाडीह बाजार में मशाल जुलूस निकालने की तैयार कर रहे थे। तब बीडीओ, थाना प्रभारी अन्‍य पुलिस बल लेकर पहुंचे और थाना प्रभारी ने जतली हुई मशाल को जब्‍त करना चाहा तो उनके साथ धक्‍का-मुक्‍की की जाने लगी। जलती मशल के बीच थाना प्रभारी घिरे हुए थे। थोड़ी देर बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी और दारोगा बेहोश होकर गिर गए। बाद में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसकी सुनवाई अगामी 3 अप्रैल 2019 को होनी है। झामुमो सम्भवतः उक्त मुकदमे की सुनवाई का इंतज़ार कर रही है। समझा जाता है कि उक्त मुकदमे की सुनवाई पर ही जगन्नाथ महतो के किस्मत का फैसला टीका है। सम्भावना व्यक्त किया जाता है कि 3 अप्रैल के बाद ही झामुमो गिरिडीह लोकसभा सीट को लेकर अपना पत्ता खोलेगा।

निवर्तमान सांसद रविंद्र पाण्डेय ने साध रखा है चुप्पी




गिरिडीह से पांच बार सांसद रहे रविंद्र पाण्डेय का भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद श्री पाण्डेय ने चुप्पी साध रखा है। उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है। वह भाजपा के फैसले को सिरोधार्य करेंगे या चुनाव लड़ेंगे। यदि चुनाव लड़ेंगे तो निर्दलीय या किसी राष्ट्रीय अथवा क्षेत्रीय पार्टी से। सांसद श्री पाण्डेय ने इस पर अपना पत्ता नही खोला है। हालांकि एक कहावत है -"गहरी खामोशी किसी बड़ी योजना को सफलता प्रदान करती है।" रविंद्र पाण्डेय की खामोशी भी कोई नया संकेत दे रहा है।

आशान्वित हैं आजसू

रविंद्र पाण्डेय भले ही खामोश हों। लेकिन उनकी खामोशी से आजसू पार्टी पूरी तरह आशान्वित है कि श्री पाण्डेय गठबंधन धर्म का पालन करेंगे और आजसू उम्मीदवार को स्पोर्ट करेंगे। आजसू सुप्रीमो और आजसू के उम्मीदवार दोनों जितने अधिक रविंद्र पाण्डेय के प्रति आशान्वित है, उनके आशा पर रविंद्र पाण्डेय कितने खरे उतरेंगे। यह तो वक्त ही बतायेगा।

16 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन

लोकसभा चुनाव के छठा चरण में गिरिडीह लोकसभा का चुनाव होना है। जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया आगामी 16 अप्रैल की शुरू होगी और 23 अप्रैल तक जारी रहेगा। उसके बाद स्क्रूटनी, नाम वापसी और सिम्बल अलॉट होगा। जबकि मतदान अगामी 12 मई को होगी।

झारखण्ड : अब मोबाइल की तरह रिचार्ज करनी पड़ेगी बिजली का मीटर

अब मोबाइल की तरह रीचार्ज कराना होगा बिजली का मीटर, तैयारी में जुटा झारखंड बिजली वितरण निगम


राज्य में प्री-पेड मीटर की शुरुवात के पहले चरण में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, चिरकुंडा, खूंटी, पाकुड़, राजमहल, चक्रधरपुर, फुसरो, कोडरमा, डालटनगंज, आदित्यपुर, चकुलिया, चक्रधरपुर, चास, गुमला, लातेहार, गढ़वा, दुमका, जामताड़ा, चाईबासा, चतरा, साहिबगंज, रामगढ़, हजारीबाग, झुमरीतिलैया, धनबाद, गिरिडीह, देवघर आदि शहरों में मुख्य रूप से लगेंगे।

रविवार, 31 मार्च 2019

झारखण्ड : मुख्य सचिव डीके तिवारी ने ग्रहण किया पदभार

डीके तिवारी बने राज्य के मुख्य सचिव, लिया पदभार 




1986 बैच के अफसर डीके तिवारी राज्य के मुख्य सचिव बनाये गये हैं। रविवार की शाम श्री तिवारी ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। वह विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। रविवार की शाम निवर्तमान मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी ने श्री तिवारी को पदभार सौंपा।

गौरतलब है की निवर्तमान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल आज 31 मार्च को समाप्त हो गया। श्री त्रिपाठी को दूसरी बार एक्सटेंशन मिला था। पहला एक्सटेंशन सितंबर से 31 दिसंबर तक और दूसरा एक्सटेंशन 31 मार्च तक का था। आज पदभार ग्रहण किये नये मुख्य सचिव डीके तिवारी 31 मार्च 2020 को रिटायर होंगे। 


बता दें कि राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के लिए सिर्फ एक ही नाम डीके तिवारी की अनुशंसा की थी। सरकार के सचिव सत्येंद्र सिंह द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों का स्थानांतरण-पदस्थापन का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. अत: उपर्युक्त स्थानांतरण-पदस्थापन  के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति प्राप्त करने की कृपा की जाये।

निर्वाचन आयोग ने इसकी सहमति शनिवार शाम को ही दे दी। वंही निर्वाचन आयोग ने सुखदेव सिंह को विकास आयुक्त और केके खंडेलवाल को वित्त का अतिरिक्त प्रभार देने पर भी अपनी सहमति दी थी।

                           
          राज्य के नये मुख्य सचिव डीके तिवारी पदभार लेने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट करते। 

झारखण्ड : एक अप्रैल से राज्य में 1664 नयी शराब दुकानें खोलेगी सरकार

झारखण्ड : एक अप्रैल से राज्य में प्राइवेट प्लेयर्स बेचेंगे शराब


झारखण्ड प्रदेश में अब कल से यानि कि एक अप्रैल से प्राइवेट प्लेयर्स शराब बेचेंगे. शराब कौन बेचेगा इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था. लेकिन राज्य में अब प्राइवेट प्लेयर्स शराब बेचेंगे इस बात को हरी झंडी दिखा दी गयी है. चुनाव आयोग ने इसकी अनुमति भी दे दी है।उल्लेखनीय है कि अनुमति चुनाव आयोग ने आज ही दी है. 

राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर में 1664 शराब दुकान खोली जानी है. राज्य भर में उत्पाद विभाग के तरफ से 799 ग्रुप बनाए गए हैं जिनकी बंदोबस्ती की जा रही है. इन 799 ग्रुपों में देसी 565 विदेशी 718 और कम्पोजिट 381 दुकानें हैं. कल से पहले चरण की लाॅटरी के जरीए चुने गए लोगों के द्वारा दुकानें संचालित की जाएंगी. पांच मार्च 2019 को लाॅटरी की गयी थी. जो कल से नई व्यवस्था के तहत शराब बेच पाएंगे. उत्पाद विभाग के निदेशक भोर सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे राउंड की भी लाॅटरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

दुकान का समय भी हुआ तय

विभाग ने तय किया है कि शराब की सरकारी दुकानें सुबह 11 बजे खुलेंगी और रात के 11 बजे तक खुली रहेंगी. इस बीच किसी तरह की कोई छुट्टी का प्रावधान नहीं है. एमआरपी से अधिक राशि पर शराब बेचे जाने की सूरत में लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है.

जगह है तो पिला सकेंगे बैठकर शराब

अगर कोई विदेशी शराब के लाइसेंसधारी हाता में ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाना चाहता है तो उसके लिए 600 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए. एसी लगा होना चाहिए और और साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं हाता का लाइसेंस शुल्क विदेशी शराब पर 20 फीसदी और कम्पोजिट पर 10 फीसदी बढ़ा दी जाएगी. इस साल विभाग का टारगेट 1558 करोड़ का है. पिछले वित्त वर्ष में यह टारगेट 1000 करोड़ का था.

हर साल होगी लाइसेंस रिन्यूअल

 राज्य भर में उत्पाद विभाग की तरफ से 799 ग्रुप हैं जिनकी बंदोबस्ती की जानी है. इन 799 ग्रुप में देसी-565, विदेशी-718 और कम्पोजिट-381 दुकानें हैं. यानी राज्य भर में सरकार की तरफ से कुल 1664 शराब की दुकानें खोली जानी हैं. हर ग्रुप की बंदोबस्ती तीन साल के लिए की गयी है. लेकिन लाइसेंस रिन्यूअल हर साल किया जाएगा. वहीं, हर साल होने वाले लाइसेंस रिन्यूअल पर विभाग की तरफ से शुल्क बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

कांगेस के चुनाव स्टार प्रचारकों में शत्रुघ्न सिन्हा शामिल

कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों में शत्रुघ्न सिन्हा को किया शामिल , जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची




    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा समेत 40 नेताओं को जगह दिया गया है। हालांकि अब तक शत्रुघ्न सिन्हा पूर्ण रूपेण कांग्रेस में शामिल नहीं हुये हैं। आगामी 6 अप्रैल को श्री सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गयी स्टार प्रचारकों की यह सूची पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी जैसे चेहरे शामिल हैं तो बिहार से शत्रुघ्न सिन्हा, निखिल कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा,अखिलेश सिंह सहित 40 नेताओं को जगह मिली है।
                                (पुर्णिया में सभा की फोटो)
 गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के तहत 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार में राहुल गांधी की सभा के साथ ही हो चुकी है। राहुल गांधी ने पुर्णिया में सभा कर आसन्न चुनाव के मद्दे नजर प्रचार शुरू किया है।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सिने अभिनेता सह नेता शत्रुघ्न सिन्हा को आशा के अनुरूप ही जगह मिली है। पार्टी ने यह लिस्ट पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी की है शेष तीन चरणों के दौरान  लिस्ट में फेरबदल की गुंजायश संभव है।


रन फॉर वोट में रुबीलाल हेम्ब्रम हुये प्रथम, किये गये पुरस्कृत

गिरिडीह में रन फॉर वोट का आयोजन, महेश मुंडा के रुबीलाल हेम्ब्रम रहे प्रथम




प्रतिभा विकास क्लब द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को बड़ा चौक से गिरिडीह स्टेडियम तक रन फॉर वोट मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।  दौड़ की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर  कराई। 

इस दौड़ में लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ में अव्वल यानी टॉप रहे 15 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। 
दौड़ में प्रथम स्थान पर महेशमुंडा के रुबीलाल हेम्ब्रम रहे। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। 

प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने इस मौके पर कहा कि हर मतदाता अपना मतदान अवश्य करें। इस आयोजन के लिए उन्होंने प्रतिभा विकास क्लब को धन्यवाद दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता अशोक शाह, एसडीओ राजेश प्रजापति, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी संतोष मिश्रा, मेजर अभिनव, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने लोगों को मतदान अवश्य करने की बात कही। सभी अधिकारियो ने आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी। 

ज्ञात रहे कि इस दौड़ के आयोजन में न्यूजलाइन ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में उक्त क्लब के प्रेसिडेंट सिलास सिंह, सेक्रेटरी नुरुल होदा, वार्ड पार्षद कमल सिंह, अजय सुभाष तिर्की, सलीम अंसारी,  शबाना परवीन, अशोक रजक, राजकुमार भूईया, जिला एथलेटिक संघ के सचिव राजेंद्र  गुप्ता आदि ने सराहनीय योगदान किया।


शनिवार, 30 मार्च 2019

पुलिसकर्मी के बेटे का शव मिलने से सनसनी

जंगल में पेड़ से लटका मिला पुलिसकर्मी के बेटे का शव, हत्या की आशंका


बोकारो : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लकदाखन्दा के समीप गेमन जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव मिलने की घटना के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. मृतक की पहचान कैम्प-1 निवासी 20 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गई है. 

 मृतक के पिता विजेंद्र राउत पुलिसकर्मी हैं, उनकी पोस्टिंग बोकारो से बाहर है।
मृतक कल शाम से ही अपने घर से निकला हुआ था.

शव भले ही पेड़ की डाली से लटकती हालत में मिली, लेकिन जिस तरीके से शव लटका पाया गया है, उसे देखते हुए मृतक के परिजनों ने दिलीप की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. शव के पैर लगभग पूरी तरह जमीन पर सटे हुए पाए गए. 

मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे सिटी थाना के एएसआई अशोक कुमार दास ने कहा कि चूंकि परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया है. इसलिए पुलिस गहन जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

पुतुल कुमारी को भाजपा ने पार्टी से निकाला

भाजपा ने पुतुल कुमारी को किया पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित


बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ रही हैं चुनाव

  पटना : पूर्व सांसद पुतुल कुमारी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। 

विदित हो कि पुतुल कुमारी ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन किया है।  बीजेपी की प्रदेश नेतृत्व ने उनसे नाम वापस लेने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद पार्टी ने उन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।



गौरतलब है कि बांका सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू  इस बार चुनाव लड़ रही है। जेडीयू  ने अपने विधायक गिरधारी यादव को टिकट दिया है। जिसके विरोध में पुतुल कुमारी ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन कर दिया है। पार्टी के मनाने का बावजूद उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अब पार्टी से निकला दिया है।

चितरंजन रेल कारखाना ने इस वर्ष का 50 वां रेल इंजन बना किया रवाना

चिरेका की डानकुनी इकाई ने वर्ष 2018-19 का 50 वां रेल इंजन रवाना 


चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की डानकुनी इकाई ने फिर एक बार एक ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2017 -18 के 25 रेल इंजन निर्माण के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2018 -19 में 50 वां रेकॉर्ड रेल इंजन को तैयार कर आज रवाना कर दिया है. 

चिरेका की सक्रिय इकाई, डानकुनी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अवस्थित है. जहाँ अबतक मालगाड़ी यातायात को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में 3 - फेज 6000 एच पी के मालगाड़ी रेल इंजन तैयार किये जाते है.

भारतीय रेल के विज़न 2020 के लक्ष्य के अनुसार 10 वर्ष के समय चक्र में भारी संख्या में रेल इंजन की आवश्यकता पड़ेगी. चिरेका,चित्तरंजन में बनाये जा रहे विद्युत रेल इंजिनों में वृद्धि  के तौर पर डानकुनी स्थित इकाई को स्थापित किया गया था. जिससे की ज्यादा संख्या में रेल इंजिनों का उत्पादन हो सके. चित्तरंजन से 3 -फेज रेल इंजिनों के उत्पादन में सहयोग प्रदान करने के लिए ईएलएएयू डानकुनी की स्थापना की गयी थी. 

वित्तीय वर्ष 2016 -17 में 12 विद्युत रेल इंजिनों के उत्पादन के साथ (ईएलएए), डानकुनी ने अपना सफर आरम्भ किया था. इसी  उत्पादन श्रृंखला की जारी रखते हुए वित्तीय वर्ष 2017 -18  में 25 एवं वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2018 -19 में रिकॉर्ड 50 विद्युत रेल इंजन निर्माण में सफलता हासिल कर कीर्तिमान रच डाला.

इस अवसर पर प्रवीण कुमार मिश्रा,महाप्रबंधक, चिरेका ने डानकुनी इकाई के इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए पुरे यूनिट को बधाई दिया है.

माले ने किया प्रतिवाद मार्च निकाल कृषि मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

मंत्री की कारस्तानी के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, किया मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग


   गिरिडीह : भाजपा विधायक और सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा बीते दिनों सारठ( देवघर) की जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के खिलाफ शनिवार को बगोदर में माले समर्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रतिवाद मार्च निकाला और दोषी मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की।

गौरतलब है कि सूबे के कृषि मंत्री ने जामताड़ा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची सारठ की जिप सदस्य को न केवल सरेआम थप्पड़ मारा दिया था बल्कि उन्हें बुरी तरह से अपमानित भी किया था। उक्त घटना के विरुद्ध पीड़ित जिप सदस्य ने स्थानीय थांर में एक मामला भी दर्ज़ कराया है। लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नही हुई है। भाकपा माले ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुए। सूबे के कृषि मंत्री की उक्त कारस्तानी के खिलाफ बगोदर में माले समर्थित जन प्रतिनिधियों के साथ एक प्रतिवाद मार्च निकाला और दोषी मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की।


   मौके पर जीप सदस्य गजेंद्र महतो पूनम महतो सरिता महतो सरिता साव, प्रमुख मुस्ताक अंसारी मुखिया महेश महतो, अनवर अंसारी, पंचयात समिति सदस्य कोसलिया देवी, कौलेश्वर मण्डल, गुलाबी देवी, शेख बदरुदीन, बसन्ती देवी, कमल क्लब प्रखण्ड अध्यक्ष पुरण कुमार महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के12वीं परीक्षा में 79.76% छात्र सफल

बिहार बोर्ड : जारी हुआ बारहवीं कक्षा का परिणाम, 79.76% छात्र हुये सफल

सांइस में रोहिणी और पवन️, कॉमर्स में सत्यम️ और आर्ट में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार बने टॉपर

बिहार बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की घोषणा की कर दी है। इसे बीएसईबी ने जारी किया है। इन नतीजों को आप बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.79 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है।

साइंस स्ट्रीम में रोहिणी कुमार और पवन कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 94.6% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं आर्ट्स में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर बिहार बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 79.76% छात्रों के हाथ सफलता लगी है।

रिजल्ट के मामले में बीएसईबी बोर्ड ने लंबी छलांग लगाई है यह बिहार बोर्ड अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है साइंस स्ट्रीम में कुल 81.20%, कॉमर्स में 93.02% और आर्ट्स में 76.53% फीसदी छात्र पास हुए हैं।बिहार बोर्ड ने तीनो स्ट्रीम के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनो स्ट्रीम के नतीजे जारी किए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 44 दिनों के भीतर और मार्च महीने में जारी किए हैं।


सांइस में रोहिणी और पवन️, कॉमर्स में सत्यम️ और आर्ट में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार बने टॉपर


बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट/12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। साइंस स्‍ट्रीम में दो छात्र संयुक्‍त रूप से टॉपर रहे। इन दोनों को 94.6 फीसद अंक प्राप्‍त हुए। साइंस टॉपर्स में नालंदा की रोहिणी प्रसाद और अरवल के पवन कुमार का नाम शामिल है। कॉमर्स में बरबीघा के सत्यम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक के साथ वर्ष 2019 के कॉमर्स टॉपर बने हैं। आर्ट्स में बेतिया की रोहिणी रानी और गया के मुकेश कुमार ने टॉप किया है. दोनों ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

साइंस में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, 94.2 प्रतिशत लाकर कटिहार के मोहम्मद अहमद तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के सोनू कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि पश्चिमी चंपारण के बगहा की श्रेया 93.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। बिहार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल पहली बार मॉडरेशन पॉलिसी लागू होने से टॉपर्स के मार्क्स और उतीर्णता प्रतिशत में वृद्धि हुई है।  


आर्ट में दूसरे स्थान पर पश्चिम चम्पारण के विकास कुमार और किशनगंज के महमूर जहां हैं जिन्होंने 92 प्रतिशत अंक पाए हैं। वहीं तृतीय स्थान पर जमुई की हर्षिता कुमारी और सिमुलतला के निशिकांत कुमार झा हैं जिन्हें 458 अंक मिले हैं।

आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कुल कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी हुए हैं उतीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.76 प्रतिशत छात्रों के हाथ सफलता लगी है।