गिरिडीह : माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह का चुनाव भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार 7 जनवरी को संपन्न हुआ। जिसमें गोपाल दास भादानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश कुमार माथुर को 182 मतों से पराजित कर माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं पूर्व अध्यक्ष रहे मनीष कुमार एकघरा को मात्र 7 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि अध्यक्ष के पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में खड़े थे। वही सचिव के पद पर अरुण कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुदीप गुप्ता को 111 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए। सचिव के पद पर भी तीन ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
गिरिडीह माहुरी वैश्य मंडल का चुनाव सात सदस्यीय चुनाव पर्यवेक्षक दल की मौजूदगी में संपन्न कराया गया। चुनाव प्रयवेक्षकों में महामंडल के उपाध्यक्ष सह नगर निगम के उप महापौर प्रकाश राम सेठ, उमा शंकर चरनपहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, राजेंद्र तर्वे, अनिल कुमार, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, और संजय कुमार कंधवे शामिल थे।
पूरी निष्पक्षता और लोकतांत्रिक तरीके से शनिवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमे गिरिडीह मंडल के 508 मतदाताओं में से 352 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पश्चात मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें 354 मत वैध जबकि तीन मत अवैध घोषित किए गए।
मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद उम्मीदवार गोपाल दास भदानी को 262 मत, उमेश कुमार माथुर को 80 मत और मनीष कुमार एकघरा को 07 मत मिले।वही सचिव के पद के उम्मीदवार अरुण कुमार गुप्ता को 214 मत, सुदीप गुप्ता को 103 मत और अजीत कुमार गुप्ता को 32 मत प्राप्त हुए।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश सेठ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक दल का चुनाव नहीं बल्कि सामाजिक संगठन का चुनाव था। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी ही वे उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल दास भदानी एवं सचिव अरुण गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों ने उनके कांधे जो जिम्मेवारी दी ही उसका वह अक्षरशः पालन करते हुए समाज को नई ऊंचाई दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे।
मौके पर नवनिर्वाचित दोनों पदाधिकारियों को सुजीत कपिस्वे, हब्लू गुप्ता, संजीत तर्वे, सुजय भदानी, पारितोषिक एकघरा, आलोक कुमार, विपिन गुप्ता, आशीष कुमार, मीना गुप्ता, शालिनी वेश्खियार, रेनू देवी, उमा देवी, सुषमा चंद्रा आदि ने फूलमाला पहना उन्हें बधाई दी।