समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 29 अगस्त 2021
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस ने सौपा मुख्यमंत्री के नाम झामुमो जिलाध्यक्ष को ज्ञापन

मृत बिजली मिस्त्री के परिजनों को जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष ने किया आर्थिक मदद

अग्रवाल समाज की बैठक में लिया गया अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का निर्णय

शनिवार, 28 अगस्त 2021
नगर निगम चुनाव : मेयर पद के लिये कई दावेदारों ने ठोंकी ताल

विजय पासवान के परिवार वालों को कब मिलेगा न्याय

जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 77 पीड़ितों के अनुदान की राशि हुई स्वीकृत
गिरिडीह : उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित नियम 2016 के तहत जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न थाना प्रभारियों के कार्यालय से कुल 86 पीड़ितों का अत्याचार से राहत अनुदान राशि की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ। उक्त प्रस्ताव के अवलोकन के पश्चात समीति द्वारा सर्वसम्मति से कुल 86 पीड़ितों में 77 पीड़ितों के बीच राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। शेष 09 पीड़ितों का चिकित्सा परीक्षा एवं पुष्टिकारक चिकित्सा रिपोर्ट के अभाव में स्वीकृति प्रदान नहीं की जा सकी।
वंही बैठक में डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को शेष 09 पीड़ितों का आरोप पत्र पुलिस अधीक्षक से शीघ्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वीकृत राशि हेतु विभाग से आवंटन की मांग करने को कहा ताकि नियमावली के अनुसार संबंधित पीड़ितों को मुआवजे की स्वीकृत राशि प्रदान की जा सकें।
गौरतलब है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत 77 पीड़ितों में 22 पीड़ितों को प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपए, 01 पीड़ित को 50 हजार रूपए तथा 54 पीड़ितों को प्रति व्यक्ति 25 हजार रूपए की राशि की स्वीकृति दी गई है। इस प्रकार कुल 77 पीड़ितों को कुल 36 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है।

फिट इंडिया फ्रीडम रन का नेहरू युवा केंद्र ने किया आयोजन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु डीसी ने किया बैठक
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु डीसी ने किया बैठक
बैठक करते डीसी
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा-6 में नामांकन हेतु सूची अनुमोदन सम्बन्धी बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन लेने का निर्देश दिया। नामांकन में जिले के उन छात्राओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया जो सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र से आते हो। साथ ही उग्रवाद प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय व गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों को प्राथमिकता देते हुए नामांकन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चयन समिति प्रखंड स्तर से प्राप्त सूची का विश्लेषण कर नामांकन में वैसी बालिकाओं को प्राथमिकता देंगे जो वास्तविक रूप से जरूरतमंद है।
बैठक के दौरान गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जाना चाहिये। उन्होंने विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा किया। और उसे अमल में लाने का उपायुक्त से अनुरोध किया।
बैठक में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह, बगोदर एवं धनवार के विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सभी अधिकारी, अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने पिंटू हाजरा

डीडीसी पहुंचे गांडेय किया मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण

लायंस क्लब द्वारा लगाये गए हृदय एवं मानसिक रोग सम्बन्धी मेडिकल कैप में लाभान्वित हुये लोग

तालाब में डूबने से हुई एक किशोर की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
