शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु डीसी ने किया बैठक
बैठक करते डीसी
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा-6 में नामांकन हेतु सूची अनुमोदन सम्बन्धी बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन लेने का निर्देश दिया। नामांकन में जिले के उन छात्राओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया जो सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र से आते हो। साथ ही उग्रवाद प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय व गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों को प्राथमिकता देते हुए नामांकन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चयन समिति प्रखंड स्तर से प्राप्त सूची का विश्लेषण कर नामांकन में वैसी बालिकाओं को प्राथमिकता देंगे जो वास्तविक रूप से जरूरतमंद है।
बैठक के दौरान गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जाना चाहिये। उन्होंने विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा किया। और उसे अमल में लाने का उपायुक्त से अनुरोध किया।
बैठक में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह, बगोदर एवं धनवार के विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सभी अधिकारी, अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।