बुधवार, 9 सितंबर 2020

फरार दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरार दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीह :  9 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को जिले की डुमरी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय आरोपी सिकंल मंडल गांव की ही एक युवती के साथ बीते वर्ष 2019 के नवंबर माह में दुष्कर्म किया था। घटना के दुसरे दिन पीड़िता ने डुमरी थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

घटना के सम्बंध में बताया गया कि पीड़िता के घर पर आरोपी ने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए लगाया था। चार्ज किए गए मोबाइल को लेने के बहाने आरोपी सिकंल मंडल उसके घर में घुसा और युवती को अकेला पा कर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था। 

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को डुमरी पुलिस ने आरोपी युवक को पूरनी गांव स्थित उसके घर से ही नौ माह बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी।

फरार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये बेंगाबाद पुलिस ने झोंकी ताकत

फरार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये बेंगाबाद पुलिस ने झोंकी ताकत
गिरिडीह : राजद नेता के कैलाश यादव की हत्या और भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर  पर जानलेवा हमले समेत दर्जन भर से अधिक अपराधिक मामलों में फरार चल रहे मोतीलेदा गांव निवासी राजेश राय और उसके भाई मुकेश राय को दबोचने के लिए गिरिडीह जिले की बेंगाबाद पुलिस ने अपना पूरा ताकत झोंक दिया है।

फरार चल रहे दोनों आरोपी भाईयों की गिरफ्तारी के लिये अब बेंगाबाद पुलिस ने भी तेवर कड़े कर लिए है। सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस जल्द ही दोनों आरोपी भाईयों के घर फरार होने का इश्तिहार चस्पा कर सकती है। इसके बाद भी दोनों फरार रहे, तो उनके घर की कुर्की जब्ती का वांरट गिरिडीह कोर्ट से ले सकती है। इसके लिए बेंगाबाद थाना पुलिस ने कोर्ट से इश्तिहार निर्गत कराने के लिए प्रे कर दिया है। कोर्ट से इश्तिहार निर्गत होने के तुंरत बाद बेंगाबाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु करेंगी।

गौरतलब है कि बीते 25 अगस्त की रात राजद नेता कैलाश यादव की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उनके साथ ही उनके ही दुपहिया पर सवार भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इन्द्रलाल वर्मा फिलवक्त धनबाद में इलाजरत है।  घटना के बाद मृतक के भाई ने बेंगाबाद थाने में मामला दर्ज कराया था। जिंसमे निलंबित मुखिया सुखदेव राय उनके पुत्रों समेत कईं को नामजद किया था। 

घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अब तक सुखदेव राय समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी भाई अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये बेंगाबाद पुलिस ने कमर कस लिया है।

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

तीन फरार हत्यारोपियों के घर हुई कुर्की जब्ती

तीन फरार हत्यारोपियों के घर हुई कुर्की
गिरिडीह : जमीन विवाद में हत्या मामले में फरार चल रहे जिले के सरिया थाना क्षेत्र के तीन हत्यारोपियों के घरों में मंगलवार को कुर्की जब्ती की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त कुर्की जब्ती की कार्रवाई सरिया पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई।

वर्ष 2004 में सरिया के सिमराबेड़ा में ज़मीन विवाद में तीन लोगों की हत्या मामले में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में 10 आरोपी पहले जेल जा चुके हैं। वहीं एक माह पूर्व तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा दिया था।

सरिया थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि उस मामले के तीन आरोपी राजेंद्र यादव, माधव महतो, सोना महतो फरार चल रहे है। उन तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। बताया कि इस दौरान  न्यायालय से जारी आदेश के आलोक में मंगलवार को तीन फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गई।

बिजली नही रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को बनाया वंधक, आश्वासन के बाद छोड़ा

बिजली नही रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को बनाया वंधक, आश्वासन के बाद छोड़ा
जमुआ/गिरिडीह : विगत एक सप्ताह से बिजली संकट से जूझ रहे हरला पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को अंततः आक्रोशित हो विद्युत विभाग के बिजली मिस्त्री को बंधक बना लिया। सूत्रों के अनुसार वह बिजली मिस्त्री प्राइवेट रूप में काम करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली मिस्त्री राजू वर्मा एवं सुशील वर्मा को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाया गया था लेकिन तुरंत काम कर देने के आश्वासन के बाद छोड़ दिया गया। बताया कि बिजली मिस्त्री इस क्षेत्र में काम करते हैं। लेकिन बिजली समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था। वे लोग मनमानी रूप से लाइन जोड़ने का काम करते आ रहे हैं। जिसका विरोध लोगो ने किया। विरोध करने वालों में राम रतन कुमार यादव, सिकंदर कुमार यादव, रविंद्र कुमार यादव ,सदानंद कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, प्रकाश यादव आदि लोग शामिल थे।
विदित हो कि विद्युत विभाग ने हरला पंचायत को नगर पालिका क्षेत्र घोषित कर रखा है। बावजूद इसके इस क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जबकि नगरपालिका क्षेत्र के नाम पर अधिक बिजली बिल का भुगतान लोगों को करना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय और जमुआ थाना समेत अन्य सभी सरकारी कार्यालय हरला पंचायत की जमीन पर ही विधमान है। बावजूद इसके हरला पंचायत के लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं मिल रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे,जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत महकमा की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पत्र भी सौंपा गया है, लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है ।

दो दिनों से पानी सप्लाई बंद, परेशान लोग साइकिल से ढो रहें पीने का पानी

दो दिनों से पानी सप्लाई बंद, परेशान लोग साइकिल से ढो रहें पीने का पानी
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर व उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से पानी सफाई पूर्ण रूप से बाधित है। जिससे लोगों की भारी परेशानी हो रही है। लोग जहां-तहां से पानी लाकर अपनी आवश्यकता पूरी कर रहे हैं। 

2 दिनों से पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप रहने से बगोदर के लोग विभाग के प्रति काफी आक्रोशित है। बता दें कि बगोदर थाना गेट के समीप जल मीनार लगा है जहां से लोग किसी तरह साइकिल से डब्बे में पानी भरकर एक दो किलोमीटर तक अपने घर ले जा रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे है। 

बगोदर के विश्वनाथ शाह ने बताया कि पिछले 2 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसी तरह पानी सप्लाई बाधित रहा तो हम बगोदर के लोग आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 

 एक तरफ जहां पानी की समस्या से बगोदर के लोग परेशान है वही दूसरी तरफ बिजली की लचर व्यवस्था से भी परेशान है। बिजली आ सनम जा सनम की तरह है।बिजली आंख मिचौनी कर रही है। पलक झपकते ही बिजली चली जाती है। इस संबंध में जलसहिया के पति बबलु राणा ने बताया कि बिजली की अधिक वोल्टेज आने के कारण मोटर जल गई है। जिसके कारण पानी सप्लाई बाधित है। मोटर मरम्मति कार्य किया जा रहा है।

दस माह से नहीं मिला है जलसहिया को मानदेय, आर्थिक स्थिति दयनीय

दस माह से नहीं मिला है जलसहिया को मानदेय, आर्थिक स्थिति दयनीय
जमुआ/गिरिडीह : प्रखण्ड स्थित आम बगान में मंगलवार को  हरला संकुल जलसहिया संघ की बैठक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायत  से राज्यस्तर तक कि सभी जलसहिया को एकजुट हो कर आगामी 21 सितंबर को रांची में आहूत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है। इसके लिये सभी जलसहिया को काफी मजबूत के साथ अपनी उपस्थित दर्ज करना होगा।

मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण ने कहा कि जल सहिया की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। दस माह से मानदेय भुगतान नही किया गया है। शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि, शौचालय जियो टैग का प्रोत्साहन राशि, चापानल का सर्वे का प्रोत्साहन राशि समेत अन्य कार्य का प्रोत्साहन राशि बकाया है। इसके बावजूद जलसहिया का कार्य दूसरे विभाग के लोग से करवाया जाता है ऐसी परिस्थिति में जलसहिया आन्दोलन के लिए बाध्य है।

बैठक में संघ की प्रखंड कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, जलसहिया बबिता देवी,बरेणु कुमारी महतो, उषा देवी, बबिता देवी, समीना खातून, हजुना खातून, यशोदा कुमारी, बेबी देवी, मुन्नी खातून, मुंकि कुमारी आदि मौजूद थे।

मनरेगा मजदूरों को अब रेलवे में भी दिया जाएगा काम : बीडीओ

मनरेगा मजदूरों को अब रेलवे में भी दिया जाएगा काम :  बीडीओ
 जमुआ/गिरिडीह : अब रेलवे में भी मनरेगा के तहत मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाएगा। उन कामों में रेलवे स्टेशन की साफ सफाई,पटरी के साइड बने नाले की सफाई एवं पौधा रोपण आदि का काम अब मनरेगा मजदूरों से करवाया जाएगा। उक्त बातें जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा। श्री कर्मकार मंगलवार को जमुआ से रेम्बा तक रेल ट्रॉली के माध्यम से भ्रमण कर सारी वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद पत्रकारों से बात चीत करते हुये उक्त बातों की जानकारी दिया।

बीडीओ ने कहा कि आठ से दस दिनों के अंदर संबंधित पंचायतों से इसका अभिलेख खोल कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक फायदा उन प्रवासी मजदूरों को होगा जो कोरोना के कारण दूर प्रदेश से वापस लौट कर अपने-अपने घर में बैठे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वंही स्थानीय स्तर पर भी मजदूरों को काम मिलेगा.

बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत अब  ग्रामीण स्तर से लेकर शहर तक के रेलवे स्टेशनों के निर्माण कार्य से लेकर लेवल क्रॉसिंग, पटरियों के आस-पास की साफ सफाई, मिटी-मोरम की भराई और पौधारोपण जैसे काम किया जाना है। और वह सभी कार्य मनरेगा मजदूरों के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा।

मौके पर मौजूद रेलवे के कनिये अभियंता एन प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मजदूरों के पलायन और उनकी घर वापसी से सभी रेल मंडल को अपनी निर्मानाधीन परियोजनाये को पूरा करने में मजदूरों की कमी की समस्या आ रही है. कहा कि ऐसे में मनरेगा रेलवे और मजदूरों दोनों के लिए संजीवनी का काम करेगा।

रेलवे अधिकारी ने कहा गया है कि ट्रेन, पटरी, स्टेशन के सुरक्षा से जुड़े सभी कामों को रेलवे अपने अनुभवी कर्मचारी के माध्यम से ही पूरा कराएगा. लेकिन इन कामों से जुड़े अन्य छोटे-छोटे कामों को वह मनरेगा के माध्यम से मनरेगा मजदूरों से कराया जाएगा।
मौके पर चौदहवीं वित्त के कनिये अभियंता सोनू रजक भी उपस्थित थे।

हजारीबाग की छात्रा सलीना यासमीन के हत्या के विरोध में जमुआ में निकाला गया केंडल मार्च

हजारीबाग की छात्रा सलीना यासमीन के हत्या के विरोध में जमुआ में निकाला गया केंडल मार्च
जमुआ/ गिरिडीह : हजारीबाग की छात्रा सलीना यासमीन की अगवा कर सामूहिक बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या मामले में दोषी को सजा दिलाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को जमुआ में तंजीम इस्लाहुल मुस्लेमीन के बैनर तले केंडल मार्च निकाला और विरोध प्रकट किया।

इस केंडल मार्च के दौरान तंजीम के दर्जनों लोगों ने हाथ मे केंडल एवं तख्ती लिए जमुआ चौक का भ्रमण किया  मृतक यासमीन को इंसाफ दिलाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर तंजीम के सक्रिय सदस्य असरार आलम एवं मो.पप्पू ने कहा कि वीमेंस कॉलेज की छात्रा सलीना को अज्ञात लोगों के द्वारा वीमेंस कॉलेज के पास से बीते 2 सितंबर को अगवा किया गया।  छात्रा 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने कॉलेज गई थी। उसी दौरान उसे अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा कर डाल्टनगंज ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और बुरी तरह से मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। कहा कि उक्त घटना ने निर्भया हत्याकांड की याद ताजा करा दी।

उन्होंने कहा कि  झारखंड की हेमंत सरकार पोक्सो एक्ट के तहत उन वहशी दरिंदों पर कार्रवाई करने का निर्देश दें। कहा कि इस जघन्य अपराध एवं शर्मनाक घटना की लड़ाई इस्लाहुल मुस्लिम लड़ेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।

मौके पर जुन्नैद आलम,अबुजर नोमानी,सफीक अंसारी,अफरोज आलम,अयूब अली,शाहीद रज़ा, गुलाम रब्बानी, मो.अरमान, शहादत अंसारी, हबीबुल्ला, कलाम मशदी,अरमान,वसीम, इनामुल अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन बच्चियां झुलसी

बज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन बच्चियां झुलसी
गिरिडीह : मंगलवार की शाम को जिले के धनवार प्रखंड के चट्टी पंचायत स्थित मरुडीह गांव में हुई बज्रपात की घटना में 58 वर्षीय रामेश्वर यादव नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस घटना में तीन बच्चियां झुलस गई है।

बताया गया कि रामेश्वर यादव शाम के समय खेत की तरफ घूमने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और वह जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।  तीन अन्य बच्चियां भी बारिश से बचने उक्त पेड़ के नीचे ही पहुंच गई। तभी तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में सभी आ गये। घटना में रामेश्वर यादव की मौत हो गई। वहीं बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वज्रपात में झुलसी बच्चियों में शंकर रविदास की 10 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी, सचिदानंद यादव की 11 वर्षीय पुत्री कश्मीरी कुमारी और मनोज यादव की 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है।

सोमवार, 7 सितंबर 2020

अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

 अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

बगोदर/गिरिडीह : बगोदर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय यादव महासभा की एक बैठक की गई।  बैठक में संगठन विस्तार के साथ मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

वंही बैठक में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव में दबंगों द्वारा कैलाश यादव की बीते दिनों की गई हत्याकांड पर भी विशेष चर्चा की गई। प्रशासन से उनके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा स्वरूप दस लाख की मांग रखी गई।  मौके पर 13 सितंबर को कैलाश यादव की श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति पर भी बल दिया गया।

 बैठक में यादव महासभा के जिलाअध्यक्ष राज किशोर सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव, यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव, मुखिया शशि भूषण यादव, मुकेश यादव, मंगल यादव, शिवरतन यादव, अशोक कुमार समेत काफी लोग मौजूद थे।

जून माह का राशन गबन मामले में मुखिया संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी

जून माह का राशन गबन को ले मुखिया संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी 
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर प्रखंड सभागार में सोमवार को मुखिया संघ की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें  कोरोना काल मे कार्ड धारियों को केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए जून माह का राशन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी व डोर स्टेप डिलीवरी ठेकेदार की मिलीभगत से कालाबाजारी करने पर चर्चा की गयी।

बैठक में कहा गया कि गरीबों को अनाज नहीं मिलना इस कोरोना महामारी के समय गरीबों के साथ धोखा किया गया है। यदि गरीबों को या कार्ड धारियों को अनाज नहीं दिया गया तो मुखिया संघ जोरदार आंदोलन करेगा। कहा कि ऑनलाइन लाभुको को प्रति यूनिट 10 किलो अनाज देना था परंतु किसी पंचायत के वितरण तक नहीं किया गया है। साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को भी सही सलामत अनाज नहीं दिया गया। 

बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष महेश कुमार मुखिया लालजीत मरांडी मुखिया गीता देवी जीवाधन मंडल चिंता देवी कंचन देवी आदि शामिल थे । 

जलसहिया संघ की बैठक में 21 सितम्बर को रांची धरना की सफलता पर किया गया चर्चा

जलसहिया संघ की बैठक में 21 सितम्बर को रांची धरना की सफलता पर किया गया चर्चा
जमुआ/ गिरिडीह :  पंचायत सचिवालय नवडीहा के सभा कक्ष में नवडीहा संकुल जलसहिया संघ का बैठक   संकुल अध्यक्ष बबिता कुमारी की अध्यक्षता और प्रखंड सचिव सितारा प्रवीण के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 21 सितम्बर को रांची में आहूत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की सफलता पर चर्चा किया गया।

 बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता, जलसहिया रत्ना देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, रूबी कुमारी, कंचन देवी, रुक्मिणी वर्मा ,रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, आरती वर्मा, कलावती देवी, यमुना देवी, जुलेखा प्रवीण, सबनम बीबी, द्रोपदी देवी, सुषमा देवी, आरती देवी, कंचन देवी आदि मौजूद थे।

बैठक में संघ के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया। कहा गया कि सरकार की गलत नीति के कारण जलसहिया शोषित व उपेक्षित है जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने हक और अधिकार के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय जलसहिया संघ द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन रांची में आगामी 21सितंबर को आहत है। उक्त धरना प्रदर्शन को आर्थिक, मानसिक और शारिरिक स्तर पर सहयोग कर नवडीहा जलसहिया संघ सफल बनायेगा।