एक साजिश के तहत सीसीएल प्रबंधन कबरीबाद परियोजना को बन्द करने में जुटी है : ऋषिकेश मिश्रा
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने बैठक कर लिया कई निर्णय
गिरिडीह : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ( इंटक) की बैठक बनियाडीह के आरसीएमएस कार्यालय स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समक्ष सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा की अध्यक्षता और संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार के संचालन में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना पदाधिकारी से मिलेगा एवं विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप करेगा। और पूर्व में हुए कोलियरी कर्मी लिपिक एवं क्लर्क के स्थानांतरण को लागू करने अथवा उनका टेबल स्थानांतरण करने की मांग करेगा। इसके अलावे कोयला चोरी पर अभिलंब रोक लगाने, वर्षों से जमे पदाधिकारियों का स्थानांतरण हेतु सीसीएल मुख्यालय को परियोजना की ओर से पत्र प्रेषित करने के साथ सीएसआर फंड से सीसीएल क्षेत्र का विकास करने आदि की मांग करेगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो अक्टूबर माह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले उन्हीं मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं श्रमिक साथी धरना के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करेंगे।
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि एक साजिश के तहत सीसीएल गिरिडीह प्रबंधन काबरीबाद परियोजना कि सारी मशीन को ऑपेनकास्ट ले जा रही है। कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत कुछ यूनियन से मिलकर कबरीबाद परियोजना को तालाबंदी की ओर ढकेलने पर तुली है। श्री मिश्रा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की इस साजिश को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक कभी कामयाब नहीं होने देगी। जरूरत पड़ा तो कबरीबाद परियोजना का चक्का जाम करेगा।
बैठक में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश शाह, तनवीर हयात, सरफराज अंसारी, केसर तोहिद ,प्रदीप पासवान, इकबाल अंसारी, सैफुद्दीन खान, अजीत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे|