सोमवार, 29 जून 2020

कपड़े के शोरूम में हुआ 11 लाख 36 हजार का गबन, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

कपड़े के शोरूम में हुआ 11 लाख 36 हजार का गबन, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
गिरिडीह :  नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित कालीबाड़ी चौक स्थित मान्यवर नामक कपड़े के शोरूम से 11 लाख 36 हजार रुपए  गबन मामले में पुलिस ने शो रूम के मैनेजर रोहित केसरी को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त कपड़े के शोरूम के मालिक अनिल खंडेलवाल ने नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुये शोरूम के मैनेजर रोहित केसरी पर राशि गबन का आरोप लगाया है। थाने में दिये आवेदन में अनिल ने बताया है कि कालीबाड़ी चौक स्थित उनके शोरूम में बीते नौ साल से रोहित केसरी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस दौरान वह कपड़े की बिक्री से होने वाली आमदनी की राशि का गबन किया।  इस बात का खुलासा शोरूम के ऑडिट के क्रम में हुआ। जिसमें लगभग 11 लाख 35 हजार 900 रुपए लगभग का कोई हिसाब नहीं मिला है।

अनिल खंडेलवाल के लिखित आवेदन के आलोक में नगर थाना में रोहित केसरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर रोहित केसरी को नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस नीरज से पूछताछ कर रही है।

 नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इस बाबत बताया कि मान्यवार नामक कपड़े के शोरूम में गबन का आरोप शोरूम में मालिक ने शोरूम के मैनेजर पर लगाया है। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया कि थाने के सहायक अवर निरीक्षक सूर्य कुमार राम इस मामले का अनुसंधान में जुटे हैं। 

विवाहिता की ससुराल वाले द्वारा गला दबा कर हत्या

विवाहिता की ससुराल वाले द्वारा गला दबा कर हत्या
जमुआ/गिरिडिह । जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत शानडीह गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। 

इस बाबत जमुआ थाना में मृतका के पिता भरत महतो पिता स्वर्गीय तू लो महतो, साकिन गोवर टोली, थाना देवरी जिला गिरिडीह ने एक अभ्यावेदन जमुआ थाना में दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि उनकी पुत्री मोहनी देवी पति रिंकू यादव उम्र 23 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी कर दी गई है। 

इस घटना की जानकारी उनके दामाद पिंटू यादव के द्वारा मिली कि मोहनी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है ।सूचना पाकर भरत महतो अपने पुत्र गुलशन यादव को लेकर पुत्री मोहनी देवी के ससुराल शानडीह पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री खटिया पर पड़ी थी और गला में काला दाग था तथा परिवार के सारे सदस्य घटनास्थल से गायब थे। 

उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कि लगभग 5 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से रिंकू यादव पिता स्वर्गीय हूरो यादव ,शान डीह, थाना जमुआ के साथ विवाह संपन्न हुआ था। शादी में दान दहेज भी दिया गया था। इसके बावजूद बराबर ₹100000 की परिवार के सदस्य करते रहते थे, जिसका विरोध पुत्री मोहनी देवी करती थी ।शादी के समय में जमीन जायदाद बेचकर  दान दहेज  दिया गया था ।मृतिका एक पुत्र और एक पुत्री भी है ।शादी के कुछ दिनों बाद से ही लड़की के साथ लड़का के परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन वह लोग हरकत से बाज नहीं आए और अंततः मेरी लड़की को उपरोक्त सभी लोग ने मिलकर  गला दबाकर हत्या कर दिया।

इस घटना को लेकर भरत महतो ने  रिंकू यादव पिता स्वर्गीय  हूरो यादव समेत कुल 9 लोगो के  खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।  जब लड़की के घरवाले मोहनी देवी के ससुराल पहुंचे तो शानडीह के ग्रामीणों ने ईद पत्थर भी चलाया जिससे किशुन यादव पिता स्वर्गीय काली यादव के  हाथ में चोट लगने की जानकारी दी गई है ।तथा सवारी गाड़ी का शीशा पर पथल फेका गया ।, लड़की के पिता ने दावा किया है कि उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा मेरी लड़की  मोहनी  देवी की हत्या गला दबाकर कर दी गई है

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को एकदिवसीय संकुल स्तरीय शिशु वाटिका का ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन बरगंडा संकुल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। 

कार्यशाला में प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, संभाग निरीक्षक ओंकार प्रसाद सिन्हा, प्रांत शिशु वाटिका संरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख मंजू श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यशाला का संचालन रश्मि विश्वकर्मा ने किया।
बरगंडा संकुल के 7 विद्यालयों से कुल 15 आचार्य व दीदी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

मौके पर मुकेश नंदन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार प्रथम बार हुआ है। इस शिक्षा से आचार्य, अभिभावक और बच्चे अपने आप में नयापन महसूस कर रहे हैं।फिलहाल विद्यालय बच्चों के लिए खुलने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में क्रियात्मक पद्धति द्वारा नौनिहालों को शिक्षा देना चुनौतीपूर्ण है। अभाव में पूर्णता का भाव जगाना हम सबों का परम कर्तव्य है। ऐसी स्थिति में हमारे आचार्य-दीदी ऑनलाइन शिक्षा देने का बेहतर मार्ग अपनाया है। मास्क सामाजिक दूरी और आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन हमें करना चाहिए।

 ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला के द्वारा समय-समय पर आचार्य दीदी को प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि  क्रियात्मक पद्धति द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए हमें शिक्षा के 12 आदर्शों का पालन करते हुए एक आदर्श शिशु वाटिका का निर्माण करना है।कार्यशाला में अनिता मिश्रा, बेबी सरकार, कल्पना तिवारी, मौटुसी दान,  मोनालिसा, बब्लू कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल आदि उपस्थित थे। 

चौधरीडीह में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

चौधरीडीह में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

गिरिडीह/सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव में सोमवार को एक 22 वर्षीय महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी । सूचना मिलने पर सरिया थाना प्रभारी आर.एन.चौधरी व एस आई अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजा गया। वंही इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर महेन्द्र साव, पति संजीत साव व सास को सरिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया । 
 मायके वालों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता बिरनी थाना क्षेत्र के मंडरखा भरकट्टा निवासी ने सरिया थाना में दिए आवेदन में कहा है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व मैनें अपनी पुत्री पुजा देवी  की शादी सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के महेन्द्र साव के पुत्र संजीत साव के साथ  किया । जिसमें हमने तीन लाख दस हजार नकद,एक मोटरसाइकिल, सोने का चेन, अंगूठी, बासन,बर्तन आदि उपहार स्वरूप दिया था । शादी के बाद छह माह तक सब ठीकठाक से चला । छह माह बीत जाने के बाद मेरी पुत्री का पति संजीत साव,ससुर महेन्द्र साव व सास कौशल्या देवी मिलकर मेरी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे,तथा चारपहिया लेने के लिए दो लाख रुपये की माँग करने लगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे  इसे लेकर कई बार फैसला हुआ ।

 बिगत 01 सितंबर 2019 को भी उसके सास, ससुर, पति व ननद ननदोई द्वारा मिलकर मेरी पुत्री को किरासन तेल छिडककर आग लगाने का प्रयास किया था पर वो किसी प्रकार बच गयी थी । उस घटना के बाद सरिया थाना में आवेदन दिया गया था । जिसमें थाना प्रभारी द्वारा  मध्यस्थता कर बॉण्ड भरवाकर ससुराल भेज दिया । जिसके बाद आज सोमवार को चौधरीडीह के किसी व्यक्ति द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गयी कि तुम्हारी पुत्री मर चुकी है । जब हमलोग यहाँ पहुँचे तो पुत्री का शव एस्बेस्टस के बने कमरे में पलंग पर पडा हुआ था,जबकि बगल में एस्बेस्टस से लगे पाईप से एक साडी झूला हुआ था । 

मृतका के पिता के  आवेदन पर सरिया पुलिस ने थाना कांड संख्या 155/20 तथा भादवि की धारा 498(ए),304(बी),325,307,506 व दहेज प्रताडऩा अधिनियम 3/5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।और इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर महेन्द्र साव, पति संजीत साव व सास को सरिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया । 

कोरोना मरीज की पुष्टि होने पर चार गाँव को किया गया सील

कोरोना मरीज की पुष्टि होने पर चार गाँव को किया गया सील


नियमों का अनुपालन नही करने करनेवालो पर होगी दंडनात्मक करवाई  : एस डी एम


गिरीडीह/ जमुआ  : जमुआ प्रखंड के पोबी, सोनारडीह, तुर्कडीहा,जरीडीह  गांव में एक एक कोरेना मरीज की पुष्टि होते ही अधिकारी दल बल के साथ स्थल पहुंचकर  संक्रमित  चारो ब्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट कर दिया गया है। 

इधर चारो गाँव मे  एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि सोनारडीह के 46 वर्षीय युवक कलकत्ता से,जरीडीह के 24 वर्षीय युवक हैदराबाद से ,पोबी के 35 वर्षीय युवक कलकता से व तुर्कडीहा का 27 वर्षीय युवक एक सप्ताह पूर्व लौटे थे जो जमुआ पीएचसी में 24 जून को  चारो ने खून का सेंपल दिया था 

जैसे ही 28 जून की रात में  चारों  व्यक्ति का कोरोना से संक्रमित पाये जाने की पुष्टि हुई,  सोमवार को जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार  ने चारों गाँव  के प्रवेश मार्गो का बेरिकेटिंग कर  किसी के भी आने जाने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया।  ध्वनिविस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को कर्फ्यू की जानकारी दिया गया। 


खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह  ने सोमवार को उक्त गांव का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया कहा कि पोबी,तुरुकडीहा,जरीडीह,सोनारडीह गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है। ताकि गांव के लोग घर के अंदर सुरक्षित रहें वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे चारो गाँव को सील कर दिया गया है। संक्रमित  पोबी से नजदीकी  गांव आहरडीह, तेतरआमो,धारासिंहटाँड़, रईयोडीह, बरवाडीह व सोनारडीह,जरीडीह,तुरुकडीहा  संक्रमित गांव के नजदीकी  को बफर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। कहा कि इन सभी गांवों में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

 कहा की लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड स्तर की टीम द्वारा लगातार प्रचार किया जा रहा है। ताकि कोई भी ग्रामीण घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें और सतर्क रहें। भोजन राशन की सामग्री घर घर तक पहुंचाने की दिशा में प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम एल टी केशरीनंदन कश्यप,जितेंद्र कुमार,बीरेन्द्र कुमार सिन्हा,एम पी डब्लू विकास कुमार केशरी,वरुण कुमार राम,अभिषेक कुमार,मो इजहरुल हक अंसारी,ए एन एम मंजू कुमारी,किरण माला सिन्हा द्वारा संक्रमित ब्यक्तियों से संपर्क में आये ग्रामीणों का स्वाब लिया गया और संपर्क कर सूची बनाई जा रही हैं। 

पोबी मुखिया नकुल  कुमार पासवान,जरीडीह मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा,बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय, आंगनबाड़ी  सेविका पुष्पा देवी,सहिया संगीता यादव,सबीना खातून, पोषण सखी अंजली देवी पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव ,पंचायत समिति सदस्य सीतीया देवी,पंचायत स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम,समाजसेवी बसंत पासवान, आजसू नेता शंकर यादव,भाजपा नेता लक्ष्मण विश्वकर्मा, केदार प्रसाद यादव,घनश्याम दास,हरखू दास आदि मौजूद थे।

उपायुक्त ने किया प्रतापपुर पैक्स का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा

उपायुक्त ने किया प्रतापपुर पैक्स का निरीक्षण,  दिए कई आवश्यक दिशा


जमुआ/गिरिड़ीह  :  मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पैक्स का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। 

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में बीज का आगमन शुरू हो चुका है। जिले के विभिन्न नोडल पैक्स के माध्यम से सभी किसानों के बीच बीज का वितरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के लिए  सभी किसान बंधु अपने संबंधित पैक्स से निर्धारित मूल्य पर बीज की खरीदारी कर सकते हैं।


मौके पर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार पांडे, जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, जमुआ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शिव कुमार राम ,कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, पैक्स प्रबंधक रमेश कुमार पैक्स अध्यक्ष देवकी यादव पूर्व मुखिया सुखदेव प्रसाद यादव,मंसुर अंसारी  सहित कई लोग  उपस्थित थे।

91 प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच लिया गया सैम्पल

91 प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच लिया गया सैम्पल
गिरिडीह/बगोदर : बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत सचिवालय मे सोमवार को बगोदर मेडिकल टीम के द्वारा प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच की सैम्पल लिया गया। 

जिसमें बेको पूर्वी व बेको पश्चिमी पंचायत के 91प्रवासी की सैम्पल ली गई है।सैम्पल की जांच के लिए धनबाद पीएमसीच भेजा जायगा। इधर बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश सभी गांवों में कैम्प लगाकार कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों मे जागरूकता देखा गया। स्वयं प्रवासी मजदूर पंचायत सचिवालय पहुंच कर अपने अपने सैम्पल दिये। 

इस कार्य मे  क्षेत्र के टेकलाल चौधरी, पंसस प्रतिनिधि चन्द्रदेव महतो, एएनएम व दोनों पंचायत के सहिया दीदी मेडिकल टीम को सहयोग कर रहे थे।   

9 फरार वारंटी गिरफ्तार, 8 घरों में पुलिस ने किया कुर्की

9 फरार वारंटी गिरफ्तार, 8 घरों में पुलिस ने किया कुर्की
सरिया/ गिरिडीह  : जिले के सरिया थाना की पुलिस लम्बे समय से फरार चल रहे 9अपराधियों को जंहा गिरफ्तार करने में सफलता पायी है वंही 8 घरों में कुर्की जब्ती किया है।

थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें निर्मल राणा, जुमन मियां, चौधरी मियां, करीम मियां, इब्राहिम मियां, हुसैन मियां, ढिबा मियां, सलामत मियां एवं जागेश्वर उर्फ गुल्लू मंडल शामिल है।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को गिरिडीह सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया है।

निरंकार फिल्म्स जल्द करेगा फैशन शो और सॉन्ग कम्पटीशन का आयोजन

निरंकार फिल्म्स जल्द करेगा फैशन शो और सॉन्ग कम्पटीशन का आयोजन
पुणे,महाराष्ट्र। ऑल इंडिया सिने शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन के बाद बहुत जल्द निरंकार फिल्म्स ऑल इंडिया सिने वीडियो एल्बम कम्पटीशन और एन.एफ.पी.एल आइकॉन बिग फैशन शो का आयोजन करेगा।

वर्तमान में ऑल इंडिया सिने शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन जारी हैं।जिसमें 30 जुलाई तक भाग लिया जा सकता हैं।कंपनी के निदेशक निवृत्ति माळी और वैशाली माळी ने बताया कि सॉन्ग कम्पटीशन और फैशन शो के आयोजन को लेकर अगस्त में घोषणा की जायेगी।अभी कंपनी की ओर से लघु फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया हैं।जिसमें पुरस्कार स्वरुप आर्थिक राशि भी प्रदान की जायेगी।

ऑल इंडिया सिने वीडियो एल्बम सॉन्ग कम्पटीशन में किसी भी भाषा के कलाकार अपने गीत संगीत के जरिये भाग ले सकेंगे।जबकि,बिग फैशन शो भी काफी बड़े स्तर पर आयोजित की जायेगी।विस्तृत जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट डब्लू डब्लू डॉट निरंकार फिल्म्स डॉट इन को विजिट कर सकते हैं।साथ ही निम्न नंबर 9096482036,7030395751 पर संपर्क कर सकते हैं।

रविवार, 28 जून 2020

गिरिडीह में मानवता हुई शर्मसार, खेत मे फेंका मिला नवजात का शव

गिरिडीह में मानवता हुई शर्मसार, खेत मे फेंका मिला नवजात का शव
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी के पास  खेत में नवजात का शव फेंका मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना सूचना पाकर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह मौके पर पहुंचे।इस बीच यह खबर पूरे इलाके में जंगल मे लगी आग की तरह फैली और काफी संख्या में लोग खेत पर जुटे गये।

बताया गया कि एक कार्टून में नवजात का शव भरकर फेंक दिया गया । घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा आसपास के अस्पतालों के द्वारा ऐसा किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इलाके में नवजात का शव फेंका गया है। मौके पर एक दो बार कर्मियों को पकड़ा भी गया जिसके बाद शव को दफना दिया गया। एक बार फिर यहां शव को ऐसे ही फेंक दिया गया।

इधर नवजात के शव को कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दफना दिया है। लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने आवेदन मिलने पर कार्रवाई करने की बातें कही।

रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार वाहन ने ली युवक की जान

रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार वाहन ने ली युवक की जान

गिरिडीह: इन दिनों जिले में सड़क दुर्घटनाओं की घटना आम हो गयी है। आये दिन दुर्घटनाएं घटित होती है जिससे लोगों की जान भी जाती है लेकिन वाहनों के रफ्तार में कोई कमी नही आती। 

पुलिस प्रशासन द्वारा बेरियर भी लगाया गया है जगह जगह। दुपहिया वाहन चालकों को बार बार हिदायत भी दी जाती है हेलमेट लगाने की। लेकिन किसी को उसकी जरूरत महसूस नही होती। लेकिन जब घटना घटित हो जाती है और रफ्तार कहर बन कर टूटती है और बगैर हेलमेट वाले दुपहिया वाहन सवार उसकी जद में आ जाते हैं तो मौके पर मौजूद हर व्यक्ति प्रण/संकल्प जरूर लेता है कि वह अब हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे और वाहन की रफ्तार भी धीमी रखेंगे। 

लेकिन स्थिति बाद में ढाक के तीन पात वाली ही हो जाती है। सभी कायदे कानून और नियम सिर्फ किताबी पन्नो में सिमट कर ही रह जाती है। लोग अपनी मनमानी पर अमादा हो जाते है। तेज रफ्तार वाहन चलना उनकी सुमार में शामिल रहती है और बगैर हेलमेट दुपहिया पर सवारी उनकी शान को दर्शाने लगती है।

गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ में ऐसी सड़क दुर्घटनाओं में बेतहासा इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को भी एक हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में बाइक सवार यदि हेलमेट पहना होता तो उसकी जान जरूर बच गयी होती। हाँ वह घायल जरूर हुआ होता।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया। उनका कहना है कि मृतक के परिजनों को हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए। आक्रोशित लोगों  कहना है कि इस स्थान पर हाल के दिनों में चार लोगों की मौत हुई है। ऐसे में रफ्तार पर रोक लगाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। 

घटना की सूचना पर मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। बाद में सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी पहुंचे। विधायक ने मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाया। वंही विधायक ने आक्रोशित लोगों को भी समझाया। विधायक के समझाने के बाद लोग शांत हुए। 

घटना के बाबत हिट एंड रन की प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए मुआवजा के तौर पर 2 लाख रुपया, पारिवारिक लाभ की राशि समेत अन्य सुविधा दिलाने का भरोसा दिया जिसके बाद सड़क से लोग हटे।

वज्रपात से छात्र समेत दो की मौत, दो झुलसे

वज्रपात से छात्र समेत दो की मौत, दो झुलसे
 बगोदर/ गिरिडीह :  बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहली घटना अटका पूर्वी पंचायत के गांधीटांड़ में हुई जहां वज्रपात से 52 वर्षीय तिलक साव की मौत हो गयी वहीं दूसरी घटना मुंडरो पंचायत के घटिया डैम के पास हुई। यहां वज्रपात से मुंडरो (बखरीडीह) निवासी गोविंद महतो के 16 वर्षीय पुत्र कुंजलाल महतो की मौत हो गई जबकि प्रमोद कुमार एवं प्रकाश कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटिया डैम के पास बारिश से बचने के लिए तीनों लड़के एक पेड़ के नीचे खड़े थे।तभी वहां वज्रपात हो गया।मृतक कुंजलाल महतो मुंडरो उच्च विद्यालय में 10वीं का छात्र था।वही घटना की सुचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भाजपा नेता शत्रुधन मंडल समेत कई लोग मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाये।