रविवार, 28 जून 2020

वज्रपात से छात्र समेत दो की मौत, दो झुलसे

वज्रपात से छात्र समेत दो की मौत, दो झुलसे
 बगोदर/ गिरिडीह :  बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहली घटना अटका पूर्वी पंचायत के गांधीटांड़ में हुई जहां वज्रपात से 52 वर्षीय तिलक साव की मौत हो गयी वहीं दूसरी घटना मुंडरो पंचायत के घटिया डैम के पास हुई। यहां वज्रपात से मुंडरो (बखरीडीह) निवासी गोविंद महतो के 16 वर्षीय पुत्र कुंजलाल महतो की मौत हो गई जबकि प्रमोद कुमार एवं प्रकाश कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटिया डैम के पास बारिश से बचने के लिए तीनों लड़के एक पेड़ के नीचे खड़े थे।तभी वहां वज्रपात हो गया।मृतक कुंजलाल महतो मुंडरो उच्च विद्यालय में 10वीं का छात्र था।वही घटना की सुचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भाजपा नेता शत्रुधन मंडल समेत कई लोग मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें