एनएसपीएम के सक्रिय सदस्य कटप्पा समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने एनएसपीएम आपराधिक संगठन के सक्रिय सदस्य विनोद भुइयां उर्फ कटप्पा समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।
इस संबंध मे बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एनएसपीएम के सक्रिय सदस्य विनोद भुइयां पर बगोदर थाना मे 28 जनवरी 2019 को आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था जो पिछले डेढ साल से फरार था।वही गिरफ्तार बिनोद भुइयां ने पुलिस की पूछताछ मे अपराध स्वीकार किया है।
पूछताछ मे बताया की उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश गिरी के कहने पर गेल कम्पनी के ठेकेदार के काम को रूकवाकर दस लाख रूपये की लेवी की मांग किया था।जिस पर रमेश यादव ने पांच लाख रूपये लेवी के रूप दिये थे।तथा शेष राशि पांच लाख रूपये बाद देने की बात कहा था।लेकिन अगले सप्ताह तक बकाया राशि ठेकेदार रमेश यादव के द्वारा अनाकानी करने पर गेल कम्पनी में लगे तीन ट्रेक्टर को दहशत फैलने के लिए आग के हवाले कर दिया था।
जिसमें राजेश मंडल संतोष मंडल शौकत अंसारी लव कुमार सिंह संजीत गिरी ने मिलकर इस घटना का अंजाम दिया था।वहीं दुसरा अभियुक्त जयदेव बाबा नामक युवक ने शनिवार को अभिषेक कुमार को चाकू से मारकर घायल कर दिया।जिस पर मामला दर्ज कर जयदेव बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें