रविवार, 28 जून 2020

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पीरटांड़/ गिरिडीह  : गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के हरलाडीह में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत ।  पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के हरलाडीह के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है । 

 बताया जाता है कि हरलाडीह से सामान खरीद कर मृतक  अपना घर सुग्गाटांड जा रहा था कि अचानक पीछे से बोलेरो पिकअप वैन ठोकर मार कर भाग खड़ा हुआ । घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि सुग्गा टांड़ निवासी 50 वर्षीय कर्मा मांझी सामान लेकर अपने घर जा रहा था कि अचानक पीछे से सवारी भैन ठोकर मारी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।

  उसकी दो बेटी है लोगों ने लाश को लेकर के गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया घंटो जाम रहने के बाद घटनास्थल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय विधायक सुदीप्य कुमार सोनू ने आकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया वहीं दोनों बेटी के विवाह में वह अपनी और से पार्टी कोष द्वारा 25 /25 हजार रुपए देने की घोषणा की उक्त जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने दी । आश्वासन के बाद जाम हटाया गया पुलिस लाश को अपने कब्जे में कर अंतर परीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें