गिरिडीह में मानवता हुई शर्मसार, खेत मे फेंका मिला नवजात का शव
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी के पास खेत में नवजात का शव फेंका मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना सूचना पाकर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह मौके पर पहुंचे।इस बीच यह खबर पूरे इलाके में जंगल मे लगी आग की तरह फैली और काफी संख्या में लोग खेत पर जुटे गये।
बताया गया कि एक कार्टून में नवजात का शव भरकर फेंक दिया गया । घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा आसपास के अस्पतालों के द्वारा ऐसा किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इलाके में नवजात का शव फेंका गया है। मौके पर एक दो बार कर्मियों को पकड़ा भी गया जिसके बाद शव को दफना दिया गया। एक बार फिर यहां शव को ऐसे ही फेंक दिया गया।
इधर नवजात के शव को कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दफना दिया है। लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने आवेदन मिलने पर कार्रवाई करने की बातें कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें