रविवार, 28 जून 2020

सरिया में हुई बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

सरिया में हुई बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत
सरिया/ गिरिडीह  :  जिले के सरिया प्रखंड के रतनाडीह गाव मे रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति किशोर कुमार महतो की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि किशोर अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ मेघ गरजने लगे और बिजली भी कड़कने लगी। 

अभी कोई कुछ समझ पाता तब तक आसमानी बिजली कहर बन कर नीचे गिरी जिसके चपेट में किशोर आ गया। और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पीरटांड़/ गिरिडीह  : गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के हरलाडीह में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत ।  पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के हरलाडीह के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है । 

 बताया जाता है कि हरलाडीह से सामान खरीद कर मृतक  अपना घर सुग्गाटांड जा रहा था कि अचानक पीछे से बोलेरो पिकअप वैन ठोकर मार कर भाग खड़ा हुआ । घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि सुग्गा टांड़ निवासी 50 वर्षीय कर्मा मांझी सामान लेकर अपने घर जा रहा था कि अचानक पीछे से सवारी भैन ठोकर मारी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।

  उसकी दो बेटी है लोगों ने लाश को लेकर के गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया घंटो जाम रहने के बाद घटनास्थल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय विधायक सुदीप्य कुमार सोनू ने आकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया वहीं दोनों बेटी के विवाह में वह अपनी और से पार्टी कोष द्वारा 25 /25 हजार रुपए देने की घोषणा की उक्त जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने दी । आश्वासन के बाद जाम हटाया गया पुलिस लाश को अपने कब्जे में कर अंतर परीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। 

बज्रपात से एक महिला घायल

बज्रपात से एक महिला घायल 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना हरलाडीह ओपी हरलाडीह पंचायत के बदरोसिंघा पलमा में बज्रपात से एक महिला घायल हो गई है । 

बताया जाता है कि रविवार को बदरोसिंघा पलमा निवासी मोहन टुडू की पत्नी सुनीता देवी घर के बाहर निकली हुई थी कि अचानक हुए बज्रपात में वो गंभीर रूप से घायल हो गई घायलावस्था में एम्बुलेंस द्वारा उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है । जहां वो इलाजरत है ।

एनएसपीएम के सक्रिय सदस्य कटप्पा समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एनएसपीएम के सक्रिय सदस्य कटप्पा समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


बगोदर/गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने एनएसपीएम आपराधिक संगठन के सक्रिय सदस्य विनोद भुइयां उर्फ कटप्पा समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया। 

इस संबंध मे बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एनएसपीएम के सक्रिय सदस्य विनोद भुइयां पर बगोदर थाना मे 28 जनवरी 2019 को आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था जो पिछले डेढ साल से फरार था।वही गिरफ्तार बिनोद भुइयां ने पुलिस की पूछताछ मे अपराध स्वीकार किया है।

पूछताछ मे बताया की उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश गिरी के कहने पर गेल कम्पनी के ठेकेदार के काम को रूकवाकर दस लाख रूपये की लेवी की मांग किया था।जिस पर रमेश यादव ने पांच लाख रूपये लेवी के रूप दिये थे।तथा शेष राशि पांच लाख रूपये बाद देने की बात कहा था।लेकिन अगले सप्ताह तक बकाया राशि ठेकेदार रमेश यादव के द्वारा अनाकानी करने पर गेल कम्पनी में लगे तीन ट्रेक्टर को दहशत फैलने के लिए आग के हवाले कर दिया था।

जिसमें राजेश मंडल संतोष मंडल शौकत अंसारी लव कुमार सिंह संजीत गिरी ने मिलकर इस घटना का अंजाम दिया था।वहीं दुसरा अभियुक्त जयदेव बाबा नामक युवक ने शनिवार को अभिषेक कुमार को  चाकू से मारकर घायल कर दिया।जिस पर मामला दर्ज कर जयदेव बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बुधवार, 24 जून 2020

आईएफडब्ल्यूजे के गिरिडीह जिलाध्यक्ष बने राजेश कुमार और कानन किस्कू महासचिव

आईएफडब्ल्यूजे के गिरिडीह जिलाध्यक्ष बने राजेश कुमार और कानन किस्कू महासचिव


इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के गिरिडीह जिला कमेटी का हुआ गठन


गिरिडीह : देश की सबसे पुरानी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के गिरिडीह जिला इकाई का गठन बुधवार को किया गया।
जिसमे सर्वसम्मति निर्विरोध राजेश कुमार को जिलाध्यक्ष चुना गया। जबकि कानन कुमार किस्कू को जिला महासचिव और विलियम जैकब कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किये गए।


वंही संगठन के उपाध्यक्ष के पद पर गिरिडीह अनुमंडल से मनीष पाठक, सरिया अनुमंडल से देवाशीष बादल, डुमरी अनुमंडल से प्रतिक कुमार तथा खोरीमहुआ अनुमंडल से इरफ़ान आलम चुने गये।


 जबकि सचिव के पद पर संजीव घोष, पप्पू कुमार, संजय कुमार,शशि सिन्हा,  सह सचिव के लिए बारीक़ खान, व सलाहकार समिति सदस्य पद पर अभय कुमार सिन्हा को मनोनीत किया गया।


जबकि संगठन सचिव के पद के लिए अजय चौरसिया और जिला सोशल मिडिया प्रभारी के पद पर रविन्द्र कुमार पाण्डेय चुने गये।


बुधवार को फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक गिरिडीह के पचम्बा मिशन स्थित सुधा काम्प्लेक्स में   प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य दीपक कुमार की अध्यक्षता और राजेश कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य दीपक कुमार, उप पर्यवेक्षक सुशील कुमार चौरसिया निगरानी समिति में पंकज कुमार सिंहा, रोहित रंजन एवं मुख्य अतिथि के रूप में हज़ारीबाग़ के जिलाध्यक्ष ग़ालिब सिद्दकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


बैठक को सफल बनाने में मनमोहन कुमार,मनीष मंडल,अख्तर इमाम, सुजीत पाण्डेय, मो. आरिफ, राकेश भादानी, गोल्डन रिजवी, प्रवीण पाण्डेय, राजकुमार मंडल, राजेश कुमार राज का महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम समाप्ति पूर्व धन्यवाद ज्ञापन सुशील कुमार चौरसिया ने किया। 

सोमवार, 22 जून 2020

डुमरी में आजसू का 34वां स्थापना दिवस 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाया गया

डुमरी में आजसू का 34वां स्थापना दिवस 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाया गया
गिरिडीह : :आजसू विधानसभा क्षेत्र के इसरीबाजार स्थित प्रधान कार्यालय में सोमवार को आजसू का 34वां स्थापना दिवस 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाया गया। पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने पार्टी हेडक्वार्टर से ऑनलाइन ऑफिशियल फेसबुक पेज के माध्यम से झारखण्ड आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

राज्य के वर्तमान राजनीतिक आर्थिक स्थिति पर संक्षिप्त में चर्चा करते हुए संक्रमण काल से कैसे उभरा जा सकता है,और कैसे प्रदेश लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को कैसे रोजगार मुहैया कराया जा सकता है,इन सभी जरुरी मुद्दों पर विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरा।

इस कार्यक्रम में आजसू केन्द्रीय सचिव सह डुमरी प्रमुख यशोदा देवी एवं जिला उपाध्यक्ष छक्कन महतो प्रखंड अध्यक्ष काशी महतो युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू कुमार छात्र नेता सतीश महतो,चंद्रदेव महतो, डीलचंद महतो,सुरेश महतो,सूरज महतो, किशोर कुमार,उमेश कुमार, बिरेन्द्र कुमार,संतोष पंडित,पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।अंत में आजसू के दिवंगत नेता मोहन लाल महतो के अकश्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

गलवान के अमर शहीदों को माले ने दी श्रद्धांजलिकहा -पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।

गलवान के अमर शहीदों को माले ने दी श्रद्धांजलि
कहा -पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।
गिरिडीह : लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में देशव्यापी आह्वान के तहत आज भाकपा माले के बेंगाबाद स्थित कार्यालय में 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाकर शहीदों के बलिदानों को याद किया गया।

इसकी अगुवाई करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि, ऐसे समय हमारे अमर शहीद सैनिकों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देने के संकल्प के साथ आज पूरा देश मजबूती के साथ सेना के साथ खड़ा है। लेकिन ऐसे ही समय विदेश मंत्रालय तथा पीएम के विरोधाभासी बयानों से लोगों के मन में जो भ्रम की स्थिति पैदा हुई है वह इस वक्त के लिए ठीक नहीं है।
श्री यादव ने कहा कि, इसलिए देश की जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है कि आखिर किस परिस्थिति में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए। 

कहा कि विदेश मंत्रालय की माने तो चीन ने हमारी सीमा में घुसकर स्थाई निर्माण की कोशिश की, लेकिन इसके उलट जब पीएम के बयान में किसी भी तरह के घुसपैठ से साफ इनकार किया गया फिर इस झड़प की वजह क्या थी यह सवाल अपने आप सामने आ गया।
श्री यादव ने कहा कि यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि मोदी के कार्यकाल में ही चीन हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी देश बनकर उभरा है। लेकिन भारत की संप्रभुता और भारतीय सेना के मान में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौके पर अन्य राजेन्द्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, नागेश्वर मंडल, इसाक अंसारी आदि मौजूद थे।

विधा भारती के आचार्यों की बैठक हुई सम्पन्न

विधा भारती के आचार्यों की बैठक हुई सम्पन्न
गिरिडीह : बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर  में सोमवार को आचार्यों की बैठक हुई। बैठक में विद्या भारती के ख्याली राम, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, उत्तर पूर्व क्षेत्र एवं गोपेश घोष, प्रदेश सचिव, भारती शिक्षा समिति, बिहार ने बैठक को संबोधित किया।

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने अतिथियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर क्षेत्र संगठन मंत्री ने कहा कि विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। ऐसे में बच्चों का आचार्यों के साथ प्रत्यक्ष पठन-पाठन कार्य  स्थगित है।बीते लॉकडाउन के दौरान हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिला।ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार प्रथम बार हुआ। इस शिक्षा से शिक्षक, बच्चे एवं अभिभावक अपने आप में नयापन महसूस किए। ऐसे समय में बच्चों को क्रिया आधारित और व्यवहारिक शिक्षा देने की आवश्यकता है। 
अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ घर में उपलब्ध संसाधनों को भी शैक्षिक उपयोग में लाना चाहिए। महामारी अवसर देने आई है।प्रकृति से हमें प्रेम करना सीखना चाहिए।अक्षर और अंक ज्ञान के अलावे नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा का ज्ञान भी बच्चों को देना चाहिए। 
गोपेश घोष ने कहा कि वर्तमान समय से हमें नई सीख लेनी चाहिए।परिवार के बीच में अधिक समय रहकर लोगों ने बहुत कुछ सीखा है।अभाव में भी पूर्णता का भाव जगाना हम सबों का परम कर्तव्य है वर्तमान परिवेश में शिशुओं की शिक्षा चुनौतीपूर्ण है भैया बहनों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी आवश्यक है।
मौके पर मंत्री ने सी बी एस ई द्वारा आॅन लाईन प्रशिक्षण लेने वाले आचार्य राजीव रंजन विकास कुमार राजीव सिन्हा एवं श्रीप्रवीण को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बैठक में नलिन कुमार राजेंद्र लाल बरनवाल पृथा सिन्हा बेबी सरकार सुम्मी सौरभ एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।

पीरटांड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

पीरटांड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह।  प्रखंड के 17 पंचायत क्षेत्रों के 11 गांव में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । यहां यह बता दें कि 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत सर्वे का काम  19,20, एवं 21 जून को किया गया था। जिसमें 40 वर्ष के ऊपर के लोगों को चिन्हित कर अब तीन दिनों तक जगह जगह कैंप लगाकर उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है । 

पंचायत के विभिन्न गांवो में कोरोना महामारी कोविड -19 के लिए चालीस वर्ष के उपर लोगो का सर्वे धर-धर जाकर सहिया द्वारा किया गया है। जिसके अंतर्गत सोमवार को कुल 11 जगह क्रमशः कुण्डको, बासोटांड, हरलाडीह, पारसनाथ, ढोलकट्टा, खुखरा,कुम्हरलालो आदि गांव शामिल हैं । शिविर में सर्दी, खासी, बुखार, टी०वी  सुगर, बी०पी० जैसी विमारी का जांच किया गया।  इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का डुयू लिस्ट भी बनाया है।  जिसके अंतर्गत वैसे बच्चों का नाम जिन्हें टीकाकरण नहीं किया गया है अथवा जो प्रवासी मजदूर के साथ बच्चे आए हैं और जो लगातार टीकाकरण नहीं कराए हैं ऐसे सारे बच्चों का डुयु लिस्ट तैयार  है ।

इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक 24 को गिरिडीह में

इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक 24 को गिरिडीह में
गिरिडीह : देश की सबसे पुरानी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 24 जून को गिरिडीह होना निश्चित हुआ है। उक्त बैठक में फेडरेशन के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण बतौर पर्यवेक्षक मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्य सह गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 24 जून को उक्त बैठक पचम्बा मिशन स्थित सुधारानी कॉन्प्लेक्स में सम्पन्न होगा। 
बैठक में गिरिडीह जिला इकाई का विधिवत गठन करते हुए जिला इकाई के पदाधिकारियों का भी चुनाव सम्पन्न प्रदेश पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

सोमवार को उक्त बैठक की तैयारी की समीक्षा हेतु एक बैठक फेडरेशन से जुड़े गिरिडीह के सदस्यों ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार, कानन कुमार किस्कू, विलियम जैकब, अजय चौरसिया समेत कई सदस्य पत्रकार उपस्थित थे।

दर्जनों दुकानों में छापेमारी, भारी मात्रा में नशीली पदार्थ बरामद

दर्जनों दुकानों में छापेमारी, भारी मात्रा में नशीली पदार्थ बरामद
गिरिडीह :  कार्यपालक दण्डाधिकारी सह जेल अधीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह कॉलेज के समीप सोमवार को दर्जनों दुकानों में छापेमारी की गयी

इस  छापेमारी के दौरान तीन दुकानो से भारी मात्रा में सिगरेट, खैनी, तम्बाकू एवम गुटखा समेत कई प्रकार के नशीली ख़ाद्य्य पदार्थ बरामद की गई। 

इस छापेमारी में गिरिडीह प्रखंड विकाश पदाधिकारी गौतम भगत,अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा ,मुफ्फसिल थाना ASI प्रमोद प्रसाद, कर्मचारी राजेश चौधरी , आईआरबी 9 के जवान मौजूद थे। 

प्रखंड विकाश पदाधिकारी गौतम भगत ने बताया की दुकानदार हेमलाल मंडल,मनोज स्वर्णकार ओर जय प्रकाश यादव के विरुद्ध विधिसंबत कारवाई की जाएगी। कहा कि प्रतिबंध के बाद भी इन दुकानों में नशीली वस्तुओं की खरीद बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी।

चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
गिरिडीह : जिलेभर मे ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को सघंन वाहन जाच अभियान चलाया गया है। इस जांच अभियान के दौरान कई दुपहिया वाहनों का चालान भी काटा गया। 

 ट्रेफिक इंसपेक्टर रतन सिंह ने बताया कि इस सघन जांच अभियान के दौरान जिले भर से लगभग एक लाख रुपए के राजस्व की वसूली वाहनों के चलान मद  प्राप्त हुआ है।

 उन्होंने बताया कि जिले के सभी चौक चौराहे के साथ साथ अन्य जगहो पर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान ओनलाईन रसीद भी काटा जाता है।  कहा कि वाहनों के कागजा दिखाकर वाहन चालक अपना चलान जमा कर राशि का भुगतान करते हैं। उन्होंने आम लोगो से अपील किया कि वाहन चालक अपने गाडी का कागजात लेकर और हेल्मेट तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।