सोमवार, 15 जून 2020

पुलिस ने चलाया जिले भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया जिले भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान
गिरिडीह/ सरिया : कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क और हेलमेट प्रयोग को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें न तो इस बीमारी का भय है और न ही वे नियमों का पालन करना चाहते हैं। रोजाना जान जोखिम में डालकर लोग नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। 

वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थानिय पुलिस द्वारा गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई के चालान काटे गये, कई बाइक जब्त की गई तो किसी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रतन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगो को पकड़कर उनका चालान काटा गया और उन्हें मास्क और हेलमेट लगा कर चलने की चेतावनी दी गयी।

सरिया प्रतिनिधि के अनुसार : सरिया थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों यथा- थाना गेट के सामने, विवेकानंद चौक, काला रोड, झंडा चौक आदि पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं अगली बार से मास्क और हेलमेट पहनकर निकलने को लेकर सख्त हिदायत दी गई। 

इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के लगभग 20 बाइक को जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइकों की पूरी जानकारी डीटीओ गिरिडीह को भेज दी जाएगी। अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिनोद उपाध्याय भी दल बल के साथ मौजूद थे।

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल की हुई इलाज के दौरान मौत, सात आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल की हुई इलाज के दौरान मौत, सात आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो दक्षिणी पंचायत के छप्परटांड़ गांव में जमीन विवाद में हुई  मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल मोहनलाल महतो की मृत्यु रविवार की रात्रि इलाज के दौरान रांची के रिम्स में हो गई। 

इस घटना के आलोक में छप्परटांड़ निवासी नरेश महतो एवं केशु महतो के आवेदन पर बीते 13 जून को थाने में मामला दर्ज किया गया था। 

मामले को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उक्त घटना के सात आरोपितों नरेश महतो, नीलकंठ महतो, संजय कुमार, राजू महतो, महादेव महतो, विशुन महतो एवं धनेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
बताया कि तीन आरोपित धनबाद के पीएमसीएच में इलाजरत हैं जिनके स्वस्थ होते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। 

एसडीपीओ ने बताया कि भू-विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्जनाधिक लोग घायल हुए थे। मौके पर डुमरी थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास, पीएसआई सरोज सिह चौधरी, जैना बालमुचू आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बैठक कर दिया चिकित्सा कर्मी सेविका सहिया सहायिका को आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने बैठक कर दिया चिकित्सा कर्मी सेविका सहिया सहायिका को आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह :  समाहरणालय सभागार कक्ष में सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य जांच कार्यों में तेजी लाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निगम क्षेत्रों तथा सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर गहन स्वास्थ्य जांच किया जाना है।  जिसके आलोक में मेडिकल टीमों के द्वारा घर घर जाकर 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। यह प्रक्रिया लगातार दिनांक 18 जून से 22 जून पांच दिनों तक चलेगा। जिले के सभी प्रखंडों एवं अन्य स्थानों पर यह सर्वे का कार्य किया जाएगा।

 उसके पश्चात इन सारे दिनों में किए गए सभी कार्यों में अगर किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित या कोई लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाते है। यथा:- रक्तचाप, डाइबिटीज, मोटापा एवं जिनका बीएमआई इंडेक्स ज्यादा हो उनके लिए एक कैंप की व्यवस्था की जाएगी जिनमें उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार उनकी कोरोना संक्रमण की भी जांच की जाएगी एवं उनका सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। तथा चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उन्हें क्वॉरेंटाइन या होम क्वॉरेंटाइन में रहने दिशा निर्देश दिया जाएगा।

टोल प्लाजा में मारपीट व तोड़-फोड़, घण्टों प्रभावित रही टोल प्लाजा

टोल प्लाजा में मारपीट व तोड़-फोड़, घण्टों प्रभावित रही टोल प्लाजा
गिरिडीह/ बगोदर  : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी एनएच टू पर स्थित टोल प्लाजा में सोमवार को तोड़-फोड़ की घटना घटित हुई।  टोल कर्मियों ने यात्री वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया। 

जिस कारण घंटो प्रभवित रहा टोल प्लाजा। इस तोड़ - फोड़ के कारण आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 बता दें कि आए दिन इस टोल प्लाजा पर राहगीरों व टोल कर्मियों के बीच नोकझोंक व मारपीट की घटना घटती रहती हैं। टोल प्लाजा पर कोई सुविधा ना रहने की वजह से आए दिन लोग प्रबंधन से इसकी शिकायत करते हैं। इसी बात को लेकर टोल कर्मी लोगों से उलझ जाते है और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

कई बार इस बात को लेकर मामला थाने भी पहुंची है लेकिन स्थिति  ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है। 

बैंक मैनेजर बन साइबर क्रिमनल ने किया युवक से 11 हजार 5 सौ की ठगी

बैंक मैनेजर बन साइबर क्रिमनल ने किया युवक से 11 हजार 5 सौ की ठगी
गिरिडीह / तिसरी :  लॉक डाउन के इस दौर में आम आदमी को जंहा अपना घर परिवार चलाने में काफी फजीहत हो रही है। वहीं इस दौर में भी साइबर अपराधी लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। 

प्रखंड के खरखरी पंचायत के पेपिलो गांव निवासी मो. फिरोज से बैंक का मैनेजर बनकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की सूचना थाना को नहीं दी है। जानकारी के अनुसार बीस दिन पहले मो. फिरोज के मोबाइल पर 7866870698 नंबर से फोन आया और एटीएम बंद होने की बात कहकर आधार नंबर व एटीएम का पीछे का नंबर मांग लिया गया। 

पैसे की निकासी का मैसेज नहीं आने पर उस समय तो उसे कुछ पता नहीं चला। दो दिन पहले वह एटीएम से पैसे की निकासी करने तिसरी आया तो मात्र 45 रुपये शेष बताया गया। वह घबरा गया कि पैसे का आखिर क्या हुआ। जोर देने पर याद आया कि बैंक मैनेजर ने फोन कर डिटेल लिया था। तब उसने उस नंबर पर फोन किया तो उस व्यक्ति ने पुन: बताया कि आपका पैसा फंस गया है। चार हजार डालिए तो सब पैसा आ जाएगा। 

फिरोज ने कहा मेरे पास बैंक खाते में पैसे के अलावा फूटी कौड़ी भी नहीं है। कर्ज लेकर डालने का दबाव बनाया गया तो उसकी जानकारी जान पहचान के लोगों को दी तो पता चला कि उससे ठगी की गई है। अभी भी उस नंबर पर फोन लग रहा है। पैसा कैसे वापस आएगा, इसे लेकर वह अब बैंक के चक्कर लगा रहा है।

ट्रेन से कट कर युवक ने दे दी जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

ट्रेन से कट कर युवक ने दे दी जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गिरिडीह : धनबाद-गया ग्रेंड कोड लेन रेलखण्ड पर अवस्थित पारसनाथ स्टेशन व चेगड़ो हॉल्ट के बीच सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

 मृतक युवक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत निवासी स्व. बाबूलाल साव के 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साव के रूप में की गई। 

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।  घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवारिक विवाद को लेकर तीन दिनों से वह मानसिक तनाव में था। 

मृत युवक को एक पुत्री व दो पुत्र है। वह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मृतक की पत्नी मुनिया देवी समेत सभी पारिवारिक सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था।

रविवार, 14 जून 2020

मुज़फ़्फ़रपुर में नेपाल के प्रधानमंत्री का हुआ पुतला दहन

मुज़फ़्फ़रपुर में नेपाल के प्रधानमंत्री का हुआ पुतला दहन
गोलीबारी में मारे गए भारतीय नागरिक के विरोध में हुआ नेपाल के पीएम का पुतला दहन

मुज़फ़्फ़रपुर :  मुजफ्फरपुर शहर के सदर अस्पताल के समीप परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने रविवार को नेपाल सरकार और नेपाली सेना के विरोध में नारेबाजी करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का पुतला दहन किया।

 इस दौरान मोहम्मद नसीम ने कहा कि आज हम लोगों ने परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच के बैनर तले  नेपाल के पीएम ओली का पुतला दहन करने का काम किए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सीतामढ़ी के सोनबरसा के जानकी नगर स्थित भारतीय नागरिक पर अंधाधुन गोलीबारी की गई जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए इसके विरोध में नेपाल के प्रधानमंत्री अली उर्फ आतंकवाद सरकार का पुतला दहन किया है। इस दौरान साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार एवं नेपाली सेना को चेतावनी देते हैं कि मुट्ठी भर ही नेपाल है अगर बिहार के सेना ही केवल अटैक कर दिया तो पूरा नेपाल साफ हो जाएगा देश की सेना की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे अरविंद गुप्ता, नौशाद जिलानी, मोहम्मद वसीम, जितेंद्र महतो अफताब राइन, रंजीत रजक, अब्दुल वाहिद , कमल भारती, शेखर कुमार , पुरुषोत्तम प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे।

विहिप का धर्मान्तरण का डिजिटल विरोध सोमवार 15 जून को

विहिप का धर्मान्तरण का डिजिटल विरोध सोमवार 15 जून को
पीरटांड़ /गिरिडीह :  विश्वहिंदू परिषद द्वारा 15 जून को पूरे पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में धर्मान्तरण के विरोध में डिजिटल विरोध किया जाएगा। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री अरुण रजक ने दी। 

उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडाउन में जब हमारे सारे मंदिर बंद थे उस समय ईसाइयों के तथाकथित दलालों के माध्यम से झारखंड में धर्मांतरण का काम जोर शोर से चल रहा था। जो अभी भी निरन्तर चालू है। जबकि धर्मान्तरण विरोधी कानून 2017 में ही झारखंड विधानसभा से पास हो गया है। जिसमे धर्मान्तरण करवाना दण्डनीय अपराध है । लेकिन आज भी पूरे झारखण्ड में धर्मान्तरण जैसा दुष्कर्म का काम किया जा रहा है। 

बताया कि विश्व हिंदू परिसद द्वारा 15 जून 2020 को सुबह 11 बजे झारखंड के सभी जिलों के हर गाँव से डिजिटल विरोध किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि धर्मान्तरण जैसे कुकर्म को झारखंड में बंद किया जाय और इस घिनोना कार्य में लगे लोगों पर कानूनी करवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करे।

एक माह के भीतर श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में हुई तीसरी बार चोरी

एक माह के भीतर श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में हुई तीसरी बार चोरी 
*भंडार में रखे लगभग तीन लाख रुपये की चोरी की आशंका

पीरटांड़/ गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री धर्ममंगल जैन विधापीठ के मंदिर से पुनः शनिवार की देर रात्री चोरी की घटना घटित हो गयी।  चोरों ने मंदिर से चार गुप्त भंडार, पूजा सामग्री एवं बर्तन की चोरी की है।

 यह यह बता दें कि पिछले 9 जून को भी श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ के मुल मंदिर सहित अन्य मंदिरों से तीन भंडार को तोड़कर लगभग 2,75,000 रुपये की सामग्री की चोरी की गई थी । मंदिर के पुजारी अभय मेहता ने बताया की शनिवार को भगवान का पुजा अर्चना करने के बाद मंदिर का ताला बंद करके अपने अवास मे चले गए थे। रविवार सुबह जब पूजा करने मंदिर मे आए तो देखा की मुल मंदिर का ताला व जंजीर टुट्टा हुवा था। बताया कि हमने तुरंत मधुवन थाना प्रभारी राउतु होनहागा को सुचना दिया। थाना प्रभारी द्वारा मंदिर तलासी लेने के बाद मंदिर मे पुजा करने का आदेश दिया गया। वहीं मां पदमावती मंदिर के अंदर रखा तीन गुप्त भंडार को भी चोर उठाकर ले गया। मंदिर के रंगमंडप मे रखा भंडार को तोड दिया है एवं भंडार मे डाला गया रूपया को ले गया है। मेहता ने बताया की मंदिर के पीछे श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के तरफ बना चार दिवारी मे सेंधमारी कर एक रास्ता बना दिया था वही पर लोहा के गेट मे लगा ताला को भी तोडा गया है। संस्था के महामंत्री व ट्रस्टी तारा बहन जैन ने बताया की मंदिर मे रखा भंडार से करीब दो से तीन लाख रूपये की चोरी होने का उम्मीद लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन से लिखित एवं मौखिक हमने सुरक्षा की मांग की लेकिन आज तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई अब तक मंदिर में 1 माह के अंदर तीन बार चोरी कर ली गई है। लेकिन प्रशासन के जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रशासन अभी अपने कुंभकर्णी निद्रा में सोई पड़ी है। 
इस बाबत पुजारी अभय मेहता ने मधुबन थाने को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।  इधर मधुवन थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की मंदिर से गुप्त भंडार की चोरी की सुचना मिली है। मंदिर मे जाकर छानबीन किया गया है।आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा एवं मामले का अनुसंधान कर कारवाई  कि जाएगी ।

विधायक मथुरा महतो से मिले सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के सदस्य, सौंपा ज्ञापन

विधायक मथुरा महतो से मिल सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन


पीरटांड़ / गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक सह सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष महादेव सेन के नेतृत्व में रविवार को संघ से जुड़े सदस्यों ने मुलाकात कर जंहा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया वंही उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर उन समस्याओं के त्वरित समाधान कराने की मांग किया।

  संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर हम लोगों ने टुंडी के विधायक मथुरा महतो से मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपा। बताया कि विधायक उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। विधायक ने आश्वस्त किया है कि वह सहिया, सहिया साथी एवं बीटीटी की आवाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखेंगे और विधानसभा के अंदर भी उनकी बातों को उठाएंगे।
बताया कि उनकी मांगों में अनुबंध कर्मी की दर्जा, कोविड-19 में कोरोना योद्धा के रूप में पहचान एवं स्पेशल कीट के साथ टीए डीए की मांग, मानदेय में बढ़ोतरी, एनएचएम कर्मी की तरह फैसिलिटी आदि शामिल है।  सेन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघ से जुड़े 70 से 80 सदस्य विधायक से मुलाकात किया। मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से महादेव सेन के अलावा रविंद्र कुमार, अनुमिता कुमारी, विनोद दास, काजल देवी, सुरेश साहू, रीना देवी, अनादि जाधव सहित कई लोग शामिल थे।

लूटपाट का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

लूटपाट का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
गिरिडीह /जमुआ : भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट करनेवाले एक आरोपित पंकज हाजरा उर्फ नकटा को जमुआ थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लताकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नकटा ने वर्ष 2019 में लताकी मुख्य मार्ग पर भारत भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी के साथ लाखों रुपये की लूटपाट की थी। इस सबंध में भुक्तभोगी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में तीन लोगों को छह माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

नकटा महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लॉकडाउन में आरोपित अपने घर में रहने के लिए आया हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पीरटांड़ के सभी चारों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, गांव में हुआ उनका भव्य स्वागत

पीरटांड़ के सभी चारों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, गांव में हुआ उनका भव्य स्वागत 

पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो पंचायत के कर्णपूरा में रविवार को कोरोना के पोजेटिव पाये गये दोनों मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आया है जिसके बाद उन्हें बदडीहा स्थित आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई । कर्णपूरा पहुंचने पर पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार पंचायत समिति सदस्य जागो रजक वार्ड सदस्य अन्नु ठाकुर सहिया दुलारी देवी सहित परिवार के सारे सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।

 यहां यह बता दें कि यह दोनों प्रवासी मजदूर 11 जून को पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद दोनों को बदडीहा स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था। लेकिन मात्र 3 दिनों के बाद इन दोनों का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 

इधर पालगंज पंचायत में भी दो कोरोना मरीज ठीक हो कर रविवार को अपने घर लौट गए हैं। जिन्हें मुखिया कांति देवी एवं मुखिया पति कोलेश्वर दास ने पुष्प वर्षा कर दोनों का स्वागत किया। यह लोग भी एक 11 जून को ही पॉजिटिव पाए गए थे। पीरटांड़ के चारों पॉजिटिव पाए गए मरीज 3 दिन बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अपने घर को लौट गए हैं ।