वन विभाग ने की छापेमारी, 30 हजार कीमत की अवैध लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर जब्त
गिरिडीह : जिले के पीरटांड प्रखंड के कठवारा स्थित खेताडाबर जंगल में बुधवार की रात वन विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान पदाधिकारियों ने लगभग तीस हजार रुपये मूल्य की अवैध लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।
बताया जाता है कि कतिपय लकड़ी माफिया अवैध रूप से लकड़ी काटकर खपाने की तैयारी में जुटे थे। जिस पर ग्रामीणों की नज़र पड़ गयी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनरक्षी संजय महतो के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम गठित जंगल पहुंच छापामारी की। छापेमारी में वन विभाग के पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर सहित लकड़ी को जब्त कर लिया।
इस छापेमारी दल में एंथनी हेम्ब्रम,रमेश टुड्डू, सुमित सिंह, संदीप मिश्रा, मनीष राय, प्रणव पांडेय आदि शामिल थे।
वनरक्षी संजय महतो ने बताया कि जब्त किया गया ट्रैक्टर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरुखा निवासी विक्रम तांती का है। जबकि अवेध तरीके से लकड़ी की कटाई का काम अंगइया निवासी लकफी व्यापारी हजाम दास द्वारा करायी गयी है। कहा कि विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर दोनों के ऐरुद्ध करवाई की जा रही है।