कोरोना जागरूकता अभियान सम्पन्न, मास्क बांट की दी गयी पहनने की चेतावनी
गिरिडीह : प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम भगत के नेतृत्व में सिहोडीह कॉलेज मोड़ के पास गुरुवार को कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान लोगों के बीच मास्क व पंपलेट बांट कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने और बगैर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की हिदायत दी गयी।
मौके पर लोगों को बताया गया कि राज्य में मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस के द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51, महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3, आईपीसी की धारा 269, 270 और 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मौके पर दण्डाधिकारी मनोज कुमार,ए एस आई प्रमोद प्रसाद दलबल के साथ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें