गुरुवार, 4 जून 2020

1 लाख 51 हजार 199 गरीब व असहाय परिवारों को कराया गया गर्म भोजन

01 लाख 51 हजार 199 गरीब व असहाय परिवारों को कराया गया गर्म भोजन  
 गिरिडीह : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह कदम उठाए जा रहे हैं। 

गिरिडीह जिले में कोविड-19 को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय/निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यो से आए हुए मजदूर भाईयो को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिले के कोई भी गरीब/असहाय व निर्धन परिवार भूखा न रहें, इसके मद्देनजर सामुदायिक किचन के द्वारा जिले के सभी गरीब व असहाय एवं निर्धन परिवारों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिले में संचालित सामुदायिक किचन के द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिले के विभिन्न क्षेत्रों की गई है। अभी तक 17 सामुदायिक किचेन के जरिए गरीब व निर्धन परिवारों को गर्म भोजन मुहैया कराया गया। ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। 

ज्ञात हो कि जिले में संचालित 17 सामुदायिक किचन के द्वारा करीब 1 लाख 51 हजार 199 गरीब एवं निर्धन परिवारों को दो समय का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें