गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा पांच की मौत, इंडिका कार के उड़े परखच्चे
गिरिडीह-डुमरी मुख्यपथ पर जोड़ा पहाड़ी के समीप घटित हुई घटना
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर और अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकरायी
गिरिडीह : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोड़ापहाड़ी के समीप स्थित तीखे मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर को हुये एक भीषण सड़क हादसे में जंहा चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं 1व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने के क्रम उंसने भी दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का नजारा देख उनके सर भी चकरा गया। क्योंकि घटना स्थल पर लगभग 500 मीटर के अंतराल में चार शव बेतरतीब तरीक़े से सड़क पर पड़े थे। और सड़क पूरी तरह खून से लाल हो चुकी थी।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर जोड़ापहाड़ी के पास डुमरी से गिरिडीह की ओर आ रही एक तेज रफ्तार इंडिका कार तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक को बचने के चक्कर मे दूसरी बाइक को भी टक्कर मारते हुये एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जाता है दो बाइको पर सवार होकर चार लोग गिरिडीह से पीरटांड़ के कमलासिंघा जा रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से एक कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। कार काफी रफ्तार में थी और सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के बाद दूसरी बाइक को धक्का मारते हुवे पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग और कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो कार में ही फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।
मृतकों में बाइक सवार बेनीलाल हांसदा, पतिया टुडू और सोमरा टुडू शामिल थे। ये सभी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कमलासिंघा गांव के रहने वाले थे। जबकि कार सवार पचंबा थाना के बिसनपुर निवासी असलम और डरियाडीह के शाहिद अंसारी थे। ये दोनों आपस में दोस्त थे और गुरुवार दोपहर अपने कार से गांव जा रहे थे।
घटना स्थल पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने सभी मृतकों के शव को अपनी अभिरक्षा में ले कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। और, दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले गयीं।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण सड़कें पूरी तरह वीरान रहती। इक्के दुक्के वाहन ही सड़कों पर दौड़ती नजर आती है। इसी वीरानगी ने इस हादसे को जन्म दिया। क्योंकि सुनसान सड़क के कारण बाइक और कार दोनों ही पूरी रफ्तार में थी और दुर्घटना की शिकार हो गयी।
घटना की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। सूचना पाकर मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। पूरा का पूरा अस्पताल परिसर मृतकों के परिजनों के कोहराम और क्रंदन से गमगीन हो गया।