शनिवार, 2 मई 2020

नियमों का पालन कर ही बैंक या बीसी से करे राशि की निकासी : एलडीएम

नियमों का पालन कर ही बैंक या बीसी से करे राशि की निकासी : एलडीएम
जमुआ/ गिरिडीह  : अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि  प्रधानमंत्री जनधन खाता महिला लाभार्थियों को आर्थिक राहत सीधे उनके खाते में जमा की जाएगी ताकि वे पिछली बार की तरह चरणबद्ध तरीके से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कोविड 19 राहत राशि 500 की निकासी कर सकें। 

आपकी राशि आपके खाता में ही रहेगा । आवश्यकता अनुरूप ही राशि की निकासी करें अनावश्यक बैंक या बीसी केन्द्र में भीड़ लगाने से हर सम्भव बचे अफ़वाह पर कदापि  ध्यान न दे।   सभी शाखा प्रबंधको व बीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। खाता का अंतिम संख्या 0, 1 वाले 4 मई,2,3 वाले को 5 मई,  4 ,5 वाले 6 मई, 6,7 वाले 8 मई व 8,9 वाले 11 मई को आवष्यकतानुसार व सुविधानुसार सुरक्षित रूप से राशि निकासी बैंक या बीसी से ही   करें। विषम परिस्थितियों में भी बैंक व  बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बीसी की इस दिशा में अहम भूमिका है। ग्राहकों को सेनेटाइज्ड कर ही सावधानी ,सतर्कता बरतते हुए राशि भुगतान करें।  

 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि    मनरेगा,पेंशन, कोविड राहत ,गैस सब्सिडी व अन्य राशि की निकासी अपना आधार नम्बर व फिंगरप्रिंट देकर अनाधिकृत ब्यक्ति से न करें अगर क्षेत्र में इस तरह का अवैध कार्य करते है तो शीघ्र प्रशासन को जानकारी दे कानूनी कार्रवाई होगी। बैंक बीसी पूर्व की तरह अपनी सराहनीय भूमिका जारी रखे। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ,हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय व नवडीहा ओपी प्रभारी ने कहा कि  सभी बैंक शाखाओ में ग्रामीण पुलिस को सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए लगाया गया है।

बारह प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन

बारह प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन
तिसरी/ गिरिडीह   : हरियाणा के गुडगांव से अपने घर वापस आये 12 प्रवासी मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने तिसरी कस्तूरबा विद्यालय में क्वारन्टीन किया गया। इनमें 11 मजदूर चन्दौरी व एक सतगांवा का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार सभी प्रवासी मजदुर चार पांच दिन पहले गुडगांव से पैदल ही घर की ओर निकल गये। बीच रास्ते मे झारखंड की एक ट्रेवल वाहन लौट रही थी। जिस पर सवार होकर देवरी के मंडरो तक फिर एक टेम्पु में तिसरी तक पहुंचे। पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर एसआई साधन कुमार ने सभी का स्थानीय अस्पताल में  स्वास्थ्य जांच कराया बाद में उन्हें क्वारन्टाइन सेंटर कस्तूरबा विद्यालय में संजय सिन्हा के देख रेख में रख दिया। 

इन मजदूरों में संजय यादव, युगल रविदास, नारायण कुमार, लखन दास, नरेश रविदास, दीपक कुमार, राम प्रवेश कुमार, हरी रविदास आदि शामिल हैं।  बीडीओ के निर्देश पर विक्की सिन्हा व मिथलेश कुमार द्वारा सेंटर में उनके लिये सेनिटाइजर, मास्क व खाने पीने की समान की व्यवस्था की गयी है।

चार प्रवासी मजदूर शनिवार को पहुंचे बगोदर

चार प्रवासी मजदूर शनिवार को पहुंचे बगोदर
बगोदर/गिरिडीह  :  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगे लाॅकडाउन में फंसे देश के विभिन्न राज्य में झारखंड के मजदूरों मे शनिवार की सुबह बगोदर प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के चार मजदूर तेलंगाना से रांची लौटे है। जिसमें अलगडीहा के उगन धोबी पोचरी के प्रमेशवर महतो व गिरधारी महतो तथा औंरा पंचायत केरा दामा गांव अरबिंद कुमार शामिल है। 

जहां इन मजदूरों को राज्य सरकार के द्वारा चल रही बस सेवा से सीओ आशुतोष कुमार ओझा के द्वारा रांची से बगोदर लाया गया। जहाँ इन मजदूरों को बगोदर के चेक नाका में स्वास्थ्य जांच  कर उनके गांव भेजा गया है। इसे लेकर सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि इन सभी मजदूरों को  सबसे पहले पंचायत सचिवालय में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन  किया जायेगा। 

वही मुखिया को यह जवाबदेही दिया गया है कि इन सभी को क्वारंटाइन अवधि के दौरान सही रूप से इसकी देख भाल करे। लौटे मजदूरों ने बताया कि वो सभी आंध्र प्रदेश में फंसे हुए थे।जिन्हें लाॅकडाउन के दौरान बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।वही भोजन की भी समस्या हो रही थी।वही मजदूरों ने राज्य सरकार के द्वारा लिए गए फैसले पर उन्होंने आभार प्रकट किया है।

शुक्रवार, 1 मई 2020

ऑनलाइन किये गए लाभुकों को वितरित किया गया चावल

ऑनलाइन किये गए लाभुकों को वितरित किया गया  चावल 
जमुआ/गिरीडीह : विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर  जमुआ प्रखण्ड के पंचायत सचिवालय में मुखिया नकुल कुमार पासवान की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऑनलाइन किये गए लाभुकों को निर्धारित मात्रा में चावल का वितरण किया गया।

मौके पर चार समर्थ ब्यक्तियो द्वारा चावल लेकर असहाय ब्यक्ति को दे दिया गया। चावल वितरण कार्य मे पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, पंचायत स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार पासवान, बीसी योगेश कुमार पांडेय, कलिया देवी, मो इफ़्तेख़ार आलम, वासिरन बीबी,अनिल कुमार गोस्वामी सहित डीलर, बुद्धिजीवियों ,सतर्कता समिति के सदस्य मुख्य रूप उपस्थित थे।

जमुआ पुलिस द्वारा हज़ारों पक्षियों को दिया गया दाना एवं पानी

जमुआ पुलिस द्वारा हज़ारों पक्षियों को दिया गया दाना एवं पानी

जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ पुलिस ने शुक्रवार को अनोखी पहल की शुरुवात की है। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार से पालतू पक्षीयों को भी भोजन पानी देने की शुरुवात की है।

जमुआ थाना के एसआइ अभिषेख रंजन के द्वारा जमुआ चौक स्थित हीरालाल यादव के होटल के निकट हज़ारों कबूतरों को भोजन के रूप के गेंहू चावल एवं पानी दिया। मौके पर एसआइ अभिषेख कुमार ने कहा कि भोजन की जितनी आवश्यकता इंसानों को है उतनी आवश्यकत पक्षियों को भी है। कहा कि सामान्य दिनों में जब सारा सब कुछ खुला रहता था तो पक्षी इधर उधर जा कर अपना पेट भर लिया करतें थे। लेकिन इस लॉक डाउन में पूरा देश ही बंद हैं ऐसी स्थिति में इंसानों के साथ साथ पक्षियों को भी भोजन पानी के लाले पड़ने लगे हैं। 

कहा कि जमुआ में हीरा लाल यादव होटल चलातें हैं जो अपने होटल के निकट नित्य हज़ारों पक्षियों को दाना पानी दिया करते है जो सराहनीय कार्य है । लेकिन फिलवक्त होटल बंद रहने के बावजूद नित्य वह पक्षियों को दाना एवं पानी देने होटल आतें है। मौके पर होटल संचालक हीरा लाल यादव, लाटी यादव,मो.ईकबाल सहित थाना के अन्य स्टाफ मौजूद थे।

बीडीओ ने की समाजसेवी से मुलाकात, किया उनके स्वास्थ्य की कामना

बीडीओ ने की समाजसेवी से मुलाकात, किया उनके स्वास्थ्य की कामना 

जमुआ/गिरीडीह :  झामुमो के जमुआ प्रखण्ड सचिव सह जगन्नाथडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी रंजीत कुमार की स्वास्थ्य कामना के उद्देश्य से तथा उनका कुशल क्षेम जानने के लिए जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार शुक्रवार को आवास पर पहुंचे।

 बीडीओ के साथ मे मुखिया प्रमिला वर्मा, जेएसएलपीएस बीपीएम पंकज कुमार वर्मा, मुखिया पुत्र डॉ शेखर सुमन, रवि रंजन कुमार कार्यो में सहयोग कर रहे हैं।


बज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक घायल

बज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक घायल
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के कुल्ही गांव में शुक्रवार को हुई बज्रपात की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतको में राजेश हेम्ब्रम और कामदेव हेम्ब्रम शामिल है। जबकि घायल व्यक्ति का नाम लखन साव है। जिसका इलाज डुमरी रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सभी मवेशी चराने के लिए खेत गए थे। इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने को लेकर ये सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बगल के पेड़ पर वज्रपात हुई। जिसके चपेट में ये सभी आ गए। 

सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

जरूरतमंदों के बीच अनाज एवं भोजन का वितरण

जरूरतमंदों के बीच अनाज एवं भोजन का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के करणपुरा नावाडीह एवं घोरबाद में गिरिडीह के पूर्व भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के निर्देश में पीरटांड़ प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच अनाज का पॉकेट एवं खिचड़ी रोटी  सेव आदि का वितरण किया । 
इस अवसर पर करणपुरा में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण एवं 25 लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया वही नावाडीह में 10 लोगों के बीच अनाज के पॉकेट का वितरण किया गया जबकि घोरबाद में 15 लोगों के बीच अनाज का पॉकेट एवं भोजन का वितरण किया गया ।

 इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष, सहित भरत कुमार साहू बालेश्वर यादव भोला नाथ पाठक अरविंद कुमार बरनवाल जीवलाल पंडित चोला गोप पंचम सिंह सहित कई लोग शामिल थे पंचम सिंह सहित कई लोग शामिल थे। मौके पर लोगों को साबुन से हाथ धोने के क्रिया के बारे में समझाया गया वही लोग डॉन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई ।

सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने किया अनाज का वितरण

सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने किया अनाज का  वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिडीह जिला सांसद प्रतिनिधि सह गिरिडीह के पूर्व चेयरमैन दिनेश यादव ने शुक्रवार को पालगंज पंचायत के महादेवडीह में जरुरत मंदों के बीच अनाज का वितरण किया ।

 इस अवसर पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी लोक डाउन का पूर्णतः पालन करें, आप सभी अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें । जरुरत पड़ने पर ही मुंह में मास्क लगाकर बाहर निकले और समाजिक दूरी बनाए रखें ।कोरोना से उबरने का यही एक उपाय है ।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अनाज का वितरण

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अनाज का वितरण


गिरिडीह :  अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ ( राष्ट्रीय एकता भारत सरकार) के जिला संगठन सचिव रोहित वर्मा जी के द्वारा पांडेडीह पंचायत के बेरगी तथा फुलजोरी गांव में अति गरीब मजदूर के साथ बेबस, लाचार, असहाय मजदूरों के बीच अनाज एवं हरी सब्जियों का वितरण किया गया।  

इस दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि घर में रहे और सुरक्षित रहें और लोक डॉन का पालन करें l

प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध

प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध
गिरिडीह : लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को घर वापसी को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आदेश मिलते ही राज्य सरकार जरूरी कदम उठा रही है।

 इसी कड़ी में  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के वापस लाए जाने के बाबत आवश्यक जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार से मिले आदेश के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  सभी को वापस लाकर स्क्रीनिंग कर उनके स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। बताया कि बाहर से आने वाले सभी को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। 

उपायुक्त ने कहा कि जो लोग खुद वापस आने या जाने में सक्षम है वैसे लोग आवेदन कर पास प्राप्त कर सकते हैं। खुद से आने जाने में मास्क सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।

वहीं होम क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद सभी प्रवासी मजदूर रोजगार सेवक के पास जॉब कार्ड को लेकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें शीघ्र ही जॉब कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 5 किलोमीटर के रेडियस में काम उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि उनके जीविकोपार्जन में कोई परेशानी नही हो।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप
घटना के छह दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा , जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 6 दिनों पूर्व की है। गुरुवार को पीड़िता को साथ लेकर उसके माँ -पिता  थाना पहुंच घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। 

आवेदन में बताया कि बीते 24 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे प्रतिदिन की तरह उनकी बेटी पुराने घर से उनका खाना लेकर नया घर आई और  खाना देकर वह पुराने घर लौट गई। लेकिन उसके घर पहुंचते ही दो बच्चों का पिता आरोपी युवक जबरन घर में घूस गया और उनकी छोटी पुत्री को डरा धमका कर अंदर बैठा दिया और बड़ी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान जब मेरी पत्नी पुराना घर आई तो घर अंदर से बंद था। काफी आवाज दिए जाने पर दरवाजा खोल आरोपी उन्हें धक्का मार कर भाग गया। और भागते हुये उंसने यह धमकी भी दिया कि यदि गांव वाले य्या पुलिस को घटना की सूचना दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। 

थाना प्रभारी सुरेश  कुमार मण्डल ने कहा कि पीड़िता  से पूछताछ की गई है और आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।