गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश
                  जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत कोलीमारण के एक इमामबाड़ा के समीप मृत पशु का कटा सिर मिलने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मामले की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और  सारी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

 पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने में सफलता पायी। वहीं स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा के दिये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में भी जुटी है।

स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार सुबह 5 बजे जब वो घर से बाहर निकले तो इमामबाड़े के समीप पशु का सिर फेंका देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और पुलिस को दी। 

उन्होंने बताया कि कतिपय असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। बीते 30 जनवरी को भी यहां इसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गंभीरता से मामले की जांच कर सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में

     
गिरिडीह :   गिरिडीह जिले के सियाटाँड़ के रहने वालें खोरठा भोजपुरी गायक व अभिनेता पंकज स्टार 250 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो करने के बाद अब फिल्में करने को इच्छुक हैं। 


वर्ष 2015 से अपने गायिकी और अभिनय के सफर की शुरुआत करने के बाद अब तक 42 म्यूजिक वीडियो एल्बम कर चुकें हैं। अब आनें वालें समय में पंकज ने फ़िल्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि काफी समय से म्यूजिक वीडियो एल्बम कर रहा हूँ पर अब फिल्मों में काम करने का मन हैं।

आपको बता दें कि पंकज ने महज 22 वर्ष की उम्र से कला के क्षेत्र में काम करने की शुरुआत की। पहला मौका धनबाद के ही प्रमोद गोराई के द्वारा मिला।जिसके वजह से पंकज प्रमोद गोराई को अपना आदर्श मानतें हैं। बीतें चार वर्षों में ही इतने म्यूजिक वीडियो एल्बम करना तारीफ के काबिल हैं।
साल के हर त्यौहार जैसे होली, छठ, सावन, दुर्गापूजा आदि मौके पर पंकज के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही हैं। अब तक इनके वीडियो पर सबसे ज़्यादा 11 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ चुकें हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं पंकज स्टार। पंकज खास कर शिवा म्यूजिक और सोनाली कैसेट के लिए ही काम कर चुकें हैं। उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की आस-पड़ोस के लोग काफी कुछ गलत बातें कहते थे।पर जैसे-जैसे पंकज सफल होतें गए लोगों की बातें और व्यवहार भी बदलता गया। पंकज ने काफी मेहनत और लगन से एक गायक और नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि घर परिवार और दोस्तों से सपोर्ट मिला पर सपोर्ट उस प्रकार का न रहा,जिसकी ज़्यादा जरुरत थी। इस वजह से खुद ही रास्ता बना कर आगें बढ़ते गए। वर्तमान समय में पंकज गायन व अभिनय के अतिरिक्त म्यूजिकल प्रोग्राम भी करते हैं और इनका एक ग्रुप भी हैं स्टार म्यूजिकल क्लब।

  [फ़िल्म पीआरओ कुमार यूडी की रिपोर्ट]

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : कीमती सामानों पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के तीन चोरों को पचम्बा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गिरफ्तार चोरों में फिरोज अंसारी उर्फ सिटना, सुल्तान अंसारी तथा राजा अंसारी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन एलईडी टीवी, तीन लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है। 

 डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस से बात करते हुये बताया कि गिरफ्तार फिरोज और सुल्तान पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। वहीं राजा अंसारी द्वारा चोरी करने और चोरी का सामान खपाने को लेकर काफी शिकायत है। बताया कि ये सभी किसी चोरी की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों की निशानदेही पर फिरोज अंसारी के भण्डारीडीह स्थित किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया।

बहुजन क्रांति मोर्चा ने जरूरतमन्दों के बीच किया आवश्यक सामग्री का वितरण

बहुजन क्रांति मोर्चा ने जरूरतमन्दों के बीच किया आवश्यक सामग्री का वितरण
गिरिडीह : सामाजिक संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा की देवरी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी फंडिंग इकट्ठा कर गरीब जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मोर्चा द्वारा रानीडीह, रामाडीह, हरला, जोगिनिया टांड, हरला, भोजपुरो, गरडीह, बड़ाडीह, मरपोका इत्यादि गॉवों में लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया।

 उक्त जानकारी  बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी मन्सुर अन्सारी ने दी। 
 बताया कि इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क लगाने और अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की गयी। उन्होंने कहा कि मोर्चा द्वारा अन्य गॉवों में भी जरुरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अम्बेदकर युवा क्लब रामपुर, रानीडीह के सदस्यों के अलावे  राजकुमार दास, महेन्द्र रजक, दीपक रजक, विजय कुमार, सुधीर दास, मनोज दास आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की प्रत्येक दिन जांच का निर्देश

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की प्रत्येक दिन जांच का निर्देश
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने प्रखंड के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का नियमित जांच करें

 वैश्विक महामारी कोरोना मैं जो गांव के लोग महानगरों में रह रहे थे और महानगर से अपना गांव आए हैं उन्हें पंचायतों में क्वॉरेंटाइन किया गया है । वीडियो ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि प्राथमिक विद्यालय बरहागढी बदगावां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे पांच व्यक्तियों का नियमित जांच करना अति आवश्यक है । अतः उन पांचों का नियमित जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय को सौंपें ।

681 दीदी किचन के जरिये11 लाख 18 हजार परिवारों को कराया जा रहा गर्म भोजन

681 दीदी किचन के जरिये11 लाख 18 हजार  परिवारों को कराया जा रहा गर्म भोजन 

गिरिडीह :  जिले में लॉकडाउन  अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय, निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यो से आए हुए मजदूर भाईयो को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।  

उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के 350 पंचायतों में 681मुख्यमंत्री दीदी किचेन योजना संचालित है। जिसके जरिए गरीब व निर्धन परिवारों को गर्म भोजन मुहैया कराया गया।

 इन मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए प्रतिदिन लगभग 70,732 जरूरतमंदो को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में अब तक 11 लाख 18 हजार गरीब व जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है। पूरे राज्य में सबसे अधिक दीदी किचन का संचालन गिरिडीह जिला में किया जा रहा है ताकि जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। 

विदित हो कि जिले में स्वयं सहायता समूह एवं जेएसएलपीएस की दीदियों के द्वारा किए गए इस अनूठी पहल के तहत गरीब एवं निर्धन परिवारों को दो समय का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच किया राशन वितरण

ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच किया राशन  वितरण
गिरीडीह / जमुआ :  जमुआ प्रखंड अंतर्गत काजी मगहा ग्राम के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने बुधवार को अपने गांव में शिविर लगाकर दर्जनों जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखा राशन का वितरण जमुआ सीओ रामबालक कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार के हाथों करवाया।

 राशन वितरण के दौरान सीओ रामबालक कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने लोगों को लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। 

मौके पर असरार आलम,जुन्नैद आलम,महशर इमाम,रईस अख्तर,अज़हर उद्दीन,गुलाम सरवर, फैयाज नोमानी,मोहम्मद मकबूल,असलम अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एक सौ परिवारों के बीच राशन का वितरण

एक सौ परिवारों के बीच राशन का वितरण
जमुआ/ गिरिडिह : " हमारा प्रयास कोई भूखा ना रहे " कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम बंसीडीह में जमुआ पुलिस परिवार की ओर से करीब 100 जरूरतमंद  परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया।

 विदित हो कि जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा जमुआ थाना क्षेत्र में प्रतिदिन   कोरोना  को लेकर गरीब  के लिए सहायतार्थ राशन का वितरण किया जा रहा है। यह सिलसिला शुरुआती दौर से चल रहा है, जिससे गरीबों को राहत मिल रहा है।

जमुआ में किया गया विषाणु विरोधी मिश्रण का छिड़काव

जमुआ में किया गया विषाणु विरोधी मिश्रण का छिड़काव
जमुआ/गिरिडीह : बुधवार को जमुआ में जमुआ विधायक केदार हाजरा के सौजन्य से जमुआ चौक बाजार में कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु विषाणु विरोधी मिश्रण का छिड़काव किया गया। 

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह हरला मुखिया महेंद्र कुमार, बालगोबिन्द यादव ,खंड कारवां ,कृष्णदेव राय, पंचायत सचिव रामशरण यादव, पंचायत सेवक उमा शंकर दास, वार्ड सदस्य गोवर्धन यादव ,इसरायल  अंसारी, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, प्रभात प्रभाकर ,दिल मोहम्मद अंसारी ,सहदेव यादव,बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे ।

बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मियों ने बांटे सूखा अनाज

बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मियों ने बांटे सूखा अनाज
 जमुआ/गिरिडिह  :   बैंक ऑफ इंडिया की मिर्जागंज शाखा के तत्वावधान में बुधवार को राशन का वितरण  ग्राम सोन्तराबाद में  किया गया।

 बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज शाखा के कर्मचारियों एवं बैंक मित्रों द्वारा सम्पूर्ण 70 ग्रामीण परिवार को सुखा खाध्य पदार्थ दिया गया। शाखा प्रबंधक अनूप कुमार, उप शाखा प्रबंधक नन्दलाल पासवान, रोकड़पाल प्रकाश सोरेन ,पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहायक बबलू कुमार, बी सी अनूप कुमार ,सुमन कुमार, रीतलाल यादव,  जुनैद आलम  ने सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक घरों में पहुँच कर राशन वितरण का कार्य किया  ।

लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां डुमरी प्रखंड में

लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां डुमरी प्रखंड में
पीरटांड़/गिरिडीह :   डुमरी थाना क्षेत्र के गुल्लीडाडी मोड में बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट लोक डाउन के बावजूद हर एक सप्ताह लगते आ रहा है। और लोग लोक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

 इस हाट में न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही लोग मास्क पहनकर खरीदारी कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग हटिया में पहुंचकर खरीददारी करते नजर आते हैं। एक और जहां लगातार देश एवं झारखंड में कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर लोग अभी भी नहीं चेत रहे हैं। और, कोरोना जैसी महामारी रूपी बीमारी को आमंत्रित करते नजर आ रहे हैं । 

हटिया में खरीददारी करते लोगों ने बताया कि डुमरी पुलिस इस क्षेत्र में विरले आती है जिससे लोग निर्भीक होकर हाट बाजार में जा रहे हैं और सामानों का खरीदारी कर रहे हैं वहीं दुकानदार दुकान भी लगा रहे हैं ।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
गिरिडीह:  पत्नी की गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित कालिका कुंज कॉलोनी में एक पति ने अपनी विवाहिता पत्नी की हत्या कर दी। फिर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मृतका का ससुराल बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह है जबकि उसका मायका आरा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एचडीबी फाइनांस कंपनी  गिरिडीह में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत जयशंकर बालाजी अपनी पत्नी सुविति और 14 माह के एक बच्ची के साथ कालिका कुंज कॉलोनी में अभिमन्यु तिवारी के मकान में किराए पर रह रहा है।  

जयशंकर ने सोमवार की रात पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी की स्वभाविक मौत हो गयी है।  पति के अनुसार मामला यूडी केश का था लेकिन जब प्रशिक्षु आईपीएस और पुलिस निरीक्षक ने छानबीन शुरू की तो मौत पर शक गहराने लगा। मृतका सुविति के गर्दन में पुलिस को मोटा काला दाग मिला साथ ही सर में भी चोट के निशान भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने घर का जायजा लिया।जिस दौरान घर से एक बेल्ट बरामद किया गया है।

 पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।  पूछताछ के क्रम में जयशंकर ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे शक था कि उसकी पत्नी फोन पर किसी पराये युवक से बात करती है। 

लॉकडाउन में भी उसकी पत्नी लगातार फोन पर चिपकी रहती और युवक से बात करती थी। रात में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई उसके बाद उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले पर पुनि रत्नेश ने कहा कि अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे स्वभाविक मौत दिखाने का प्रयास किया गया था लेकिन सही अनुसंधान से मामला सामने आ गया।