रविवार, 26 अप्रैल 2020

बिहार: छपरा में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत 10 की मौत

बिहार: छपरा में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत 10 की मौत
        जहानाबाद और वैशाली में मूसलाधार बारिश

छपराः  दियारे में रविवार की सुबह एक झोपड़ी के पास ठनका गिरने से उसमें छिपे 10 लोगों की मौत हो गई जिसमें बाप- बेटे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। 

इस दौरान लगभग 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सभी लोग दियारे में जमीन की मापी व सब्जी की खेती के लिए गए थे। 

इस हृदय विदारक घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जिन घरों के लोग मरे हैं, उनके यहां विलाप का शोर मचा है। सदर अस्पताल में भी अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। सदर अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने  डीएसपी सदर, भगवान बाजार थाना के अलावा टाउन व मुफस्सिल थाना की पुलिस भी पहुंची हुई है। 

घटना के बारे में लोगों का कहना है कि कुछ लोग जमीन की मापी कराने और कुछ परवल की खेती करने दियारे की ओर गए थे। इस दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। खेती करने गए लोग बारिश से छिपने के लिए पास की झोपड़ी के पास पहुंच गए। इस क्रम में ठनका गिर पड़ा और उसकी चपेट में 20 से अधिक लोग आ गए। घटनास्थल पर ही लगभग 10 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग भागने की कोशिश करने लगे इसमें 10 लोग बुरी तरह झुलस गए। हालांकि चार -पांच लोग सुरक्षित भी बचे हैं। मरने वालों में नया बस्ती विशुनपुरा के सत्येंद्र राय, नितीश कुमार राय, चांददेव राय, शेरपुर के रामनाथ राय, जितेंद्र राय, खलपूरा के अमीन, लव बहादुर सिंह और यहीं के रहने वाले सुरेंद्र सिंह और उनका बेटा अरविंद समेत दस लोग शामिल है।

राजधानी पटना समेत बिहार के वैशाली, जहानाबाद, अरवल, जमुई और गया जिलों में रविवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस संबंध में शनिवार शाम को ही अलर्ट जारी किया था।

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जहर खाने से हुई महिला की मौत

जहर खाने से हुई महिला की मौत 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना हरलाडीह ओपी के मंडरो पंचायत अंतर्गत दुधनियां में एक महिला ने आपसी विवाद में जहर खाकर अपना यह लीला समाप्त कर ली । 

लोगों ने बताया कि संतोष पंडित कि 25 वर्षीय पत्नी ने पति-पत्नी के आपसी विवाद में शनिवार को जहर खा ली उसको आनन-फानन में पीरटांड़ लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है ।

माले ने की बालमुकुंद के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की मांग

माले ने की बालमुकुंद के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की मांग
लॉकडाउन के बाद 2 माह से नहीं मिली है मजदूरी

मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति

गिरिडीह : लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को न सिर्फ काम से हटा दिया गया बल्कि कइयों में तो काम किए हुए मजदूरों की मजदूरी तक का भुगतान नहीं किया गया।

ऐसा ही मामला चतरो स्थित बालमुकुंद फैक्ट्री से भी सामने आया है। वहां के पीड़ित करीब दो दर्जन मजदूरों ने भाकपा माले से संपर्क कर उन्हें बकाया मजदूरी दिलवाने की मांग की। मजदूरों की ओर से इस बाबत जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया गया है। मजदूरों ने बताया कि  उनके ठेकेदार ने मकान मालिक से कह कर उनके डांड़ीडीह स्थित किराए के मकान को भी खाली करने को कह दिया है। लेकिन, मकान मालिक से किसी तरह आग्रह करके वे अभी तक रह रहे हैं। ठेकेदार  ने 14 अप्रैल के बाद उनका राशन भी बंद कर दिया है। कल तक उन्होंने किसी तरह अपने जमा पैसों से खाने का इंतजाम किया पर आज से राशन का भी संकट खड़ा हो गया है।

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बालमुकुंद के उक्त सभी मजदूरों की 2 माह की बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है। उक्त सभी मजदूरों के समक्ष फिलहाल खाने-पीने की भी दिक्कत उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में माले नेताओं ने प्रशासन से तत्काल प्रभावित सभी मजदूरों को पर्याप्त राशन भी उपलब्ध कराने की मांग की है।

पीड़ित मजदूरों में अन्य लोगों के अलावा उपेंद्र यादव, आकाश सिंह, योगेंद्र यादव, सुग्रीव कु0 राय, मनीष कुमार यदव, पिंटू गुप्ता, विकास मौर्या, कुंदन सिंह, रामु मौर्या, कुश कुमार, राहुल यादव , पन्नालाल मौर्या, गुड्डू यादव, धर्मेंद्र कुमार, बसन्त कुमार, रोहित विश्वकर्मा, सुरेश मौर्या, रामु मौर्या आदि थे।

करोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से तैयार

करोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से तैयार
महेशपुर/पाकुड़ : महेशपुर प्रखंड अंतर्गत देवीनगर गांव में कोविड-19 का प्रवेश ना हो गांव में शांति बनी रहे,  इसको लेकर शनिवार को गांव के समाजसेवी के द्वारा पुरोहित पंडित ललन कुमार पांडे एवं मिथिलेश कुमार पांडे के द्वारा विधिवत तरीका से फूल ,बेलपत्र, जल, नैवेद्य, अक्षत, के साथ अन्य पूजा सामग्री के द्वारा पूजा-पाठ बजरंगबली मंदिर में किया गया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंस, का विशेष ध्यान दिया गया, साथ ही पूजा कमेटी के  मेंबर गणेश भगत, पप्पू लाल भगत, सागर राय, गिरधारी राय के द्वारा साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंस का रेखांकन किया गया, एवं पूजा के वक्त लोगों का भीड़ ना हो इसको लेकर लोगों को सामाजिक रेखांकन के अंदर बैठा ने में जुटे हुए थे, ताकि सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन हो सके। 

साथ ही साथ ही स्थानीय लोग विधिवत तरीका से उपवास कर अपने बारी आने पर हवन भी किया। ताकि हवन के धुए से कोरोनावायरस से वातावरण शुद्ध हो सके। मौके पर सुरेंद्र भगत, मुकेश भगत, अंकित भगत, राजीव रंजन, सागर राय, मिथिलेश कुमार पांडे, विनोद कुमार, राजेश भगत, राजेंद्र पांडे, इंदरजीत भगत, भावेश बाबा, मिट्ठू पांडे, महेशर सिंह, मोहन मिश्रा, राकेश कुमार, अजय सिंह, अनिल मिश्रा, कार्तिक सिंह, के साथ अन्य ग्रामीण महिला पुरुष पूजा में उपस्थित थे।
  

पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शहर व इससे सटे इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चोरों के पास से नगद व चोरी के समान को भी बरामद किया गया हैं।

प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी मुकेश लुनायत ने शनिवार को बताया कि कुछ दिन पूर्व सिहोडीह के श्रीनाथ राय के घर हुए चोरी की घटना के बाद कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। इसी दौरान चोर गिरोह का उद्भेदन कर उक्त चोरी की घटना में संलिप्त तीन चोरों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं इनके पास से 4 हजार नगद, जेवरात समेत अन्य चोरी की गई वस्तुएं बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी ये लोग कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार चोरों के पास से पूर्व में चोरी किये सामानों की भी बरामदगी भी की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरोह में अन्य सदस्य भी शामिल है जिसके बाबत इनके द्वारा जानकारी दी गई। शीघ्र ही वो सभी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हाइटेंशन का तार गिरने से उपभोक्ताओं के घर के बिजली उपकरण जले

हाइटेंशन का तार गिरने से उपभोक्ताओं के घर के  बिजली उपकरण जले

         लगी पुवाल में आग


सरिया/गिरिडीह : शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी गांव के मंझलाडीह टोला में हाईटेंशन बिजली तार गिरने से तबाही मच गई। इलाके के लगभग 50 से 55 घरों के मीटर, फ्रीज, टीवी, इन्वर्टर समेत अन्य बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए। 


घटना से पूरे गांव में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया।
इस घटना से न केवल बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचा बल्कि इससे मनोज ठाकुर के पुआल में भी आग लग गई। हालांकि ग्रामीण अशोक ठाकुर, संजय रजक, सज्जाद आलम, विजय रजक, पिंटू रजक, बिनोद रजक आदि ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इधर घटना की जानकारी फौरन बिजली विभाग को दी गई। जिसके बाद बिजली बंद हुआ।


ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार का तार टूट कर 440 वोल्ट तार पर अटक गया जिस कारण से उनके घर के कई बिजली उपकरण बर्बाद हो गए।
लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बावजूद इसके विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखाई दिया। 

इस शॉर्ट सर्किट में फूलचंद रजक, रूपलाल रजक, विजय रजक, महेंद्र रजक, महेश रजक, नुनुचंद रजक, राजकुमार रजक, महावीर रजक, बंटी रजक, दुलारी देवी, सारो देवी, सफू रजक, सनी रजक, शिब शंकर रजक, मनोज ठाकुर, अपील ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजू ठाकुर, मालती देवी, बद्री धोबी, महादेव रजक, लक्ष्मण धोबी, युगल रजक, भरत रजक, गुलो धोबी, त्रिलोकी साव, शयमलाल हज़ाम, जितेंद्र रजक आदि ग्रामीणों का ख़फ़ी नुकसान हुआ है।  

हादसे की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया मनोहर यादव पहुंचे और विभाग व प्रशासन को मामले की सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला तो मची तबाही

गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला तो मची तबाही


गिरिडीह: शनिवार की दोपहर गिरिडीह में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी। फिर जोरदार हवा के साथ मसलाधार बारिश शुरू हुई।

हालांकि सुबह से मौसम काफी अच्छी थी लेकिन दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक मौसम खराब होना शुरू हुआ और तेज आवाज के साथ बिजली कड़कना शुरू हुआ। पल भर में ही जमकर मूसलाधार शुरू हुई।

शहर का बदल गया नजारा :

लगभग एक घण्टे बाद जब बारिश छूटी, तो शहर का नजारा भी बदल गया।  कई हिस्सों में बिजली के तार टूटे, तो कई स्थानों पर बिजली के पोल भी टूट कर धराशयी हो गये। स्ट्रीट लाइट के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये। हवा के रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के कोलडीहा मुहल्ले में जहां एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ धराशयी हो गया। 

बीच सड़क पर पेड़ के गिरने से गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग का आवगमन कुछ पल के लिए बाधित हो गया। इसी इलाके में मुफ्फसिल थाना भी मौजूद है। बाद में स्थानीय लोगों ने पेड़ की डालियों को काटकर आवागमन शुरू कराया। हालांकि इस कारण कई इलाकों में विधुत व्यवस्था बिगड़ गयी है। बिजली पोल और तार के क्षतिग्रस्त होने से कई मुहल्लों की बिजली गुल हो गयी है। कब तक दुरुस्त होगी यह सोंच उपभोक्ता खासे परेशान हैं। हालांकि विभाग उसे दुरुस्त करने में जुट गयी है।

मनाई गई परशुराम भगवान की जयंती

मनाई गई परशुराम भगवान की जयंती 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज में शनिवार को परशुराम भगवान की जयंती बड़े ही हर्ष व उल्लास के बीच मनाई गई ।

 ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित इस समारोह में वैश्विक महामारी कोरोना लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी रखते हुए यह समारोह आयोजित की गई।  

इस अवसर पर श्रीमद् भागवत जी का पाठ एवं गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया । कार्यक्रम में महंत शिशिर भक्त, प्राण बल्लभ भक्त, ग्रीशम भक्त,अनीलेश गौरव, भागवत भक्त, अनूप बल्लभ भक्त, केशव भक्त चरित्र केतन भक्त सहित कई लोग शामिल थे । मौके पर लोगों ने बताया कि परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे इन्होंने राष्ट्रहित देश हित के लिए कई बार अपने परसों को धारण कर अत्याचारों का विनाश किया है अत्याचार अनाचार भ्रष्टाचार का विनाश कर एक सुदृढ़ राष्ट्र की स्थापना की है ।

मुखिया ने बाटा अनाज, दिया रमजान की मुबारकबाद

मुखिया ने बाटा अनाज, दिया रमजान की मुबारकबाद
जमुआ/गिरीडीह  : जगनाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा ने शनिवार को लोगों को रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दिया। इस दौरान उन्होंने गरीबों के बीच अनाज का भी वितरण किया। 

मुखिया ने सभी लोगों से अपील किया कि वह अपने अपने घरों में रह कर ही इबादत करे। रमजान के दौरान नमाज के लिए अपने पड़ोसियों को अपने घर न बुलाएं।  एक कमरे में 3 से ज्यादा लोग न हों जब आप परिवार के साथ नमाज पढ़ रहे हों। कहा कि कोरोना वायरस तभी खत्म होगा, जब हम सभी साथ मिलकर इसका सामना करेंगे। साथ मे मुखिया प्रतिनिधी रवि रंजन कुमार ,वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।

भाजपा नेताओं ने चलाया जागरूकता अभियान किया प्रेम आहार का वितरण

भाजपा नेताओं ने चलाया जागरूकता अभियान किया प्रेम आहार का वितरण


पीरटांड़/गिरिडीह :   भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव चुन्नूकांत ने अपने सहयोगियों के साथ पीरटांड़ प्रखंड के कई गांव में चलाया जागरूकता अभियान और किया प्रेम आहार का वितरण ।


 पीरटांड़ प्रखंड के बरहमसिया, पूर्णानगर, कोरा टांड़, पालगंज, कोयवाटांड, महादेवडीह, जमुआ, सियारंगी, घोर चाची घोरबाद सहित कई गांव में भाजपा नेता चुनो कांत ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 से बचने का एक ही उपाय है घरों में कैद रखकर सामाजिक दूरी बनाकर रखें । समय-समय पर साबुन से हाथ धोवें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें । हम अपने अगल-बगल साफ सफाई रखें । 


उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि आप अपनी सुरक्षा करें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें देश के अंदर एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए भाजपा कृत संकल्पित है।  मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पीरटांड़ के एवं गिरिडीह के कई लोगों को साधुवाद देता हूं जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लिया है और लोगों के बीच जाकर आहार का वितरण कर रहा है।


खासकर उन्होंने मधुबन के जैन श्वेतांबर सोसाइटी दीपक मैपानी भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी शाश्वत ट्रस्ट आदि को धन्यवाद दिया है किन लोगों ने पिछले 1 महीने से पीरटांड़ के क्षेत्र में अनाज का वितरण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का निर्देश है कि पूरे झारखंड में या जो विपदा आई है इसमें कोई अकेला , लाचार बेबस महसूस नहीं करें भाजपा उसके साथ खड़ा है इस विपदा में कोई भूखा नहीं रहे इसीलिए लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है । मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच झुनू कांत ने अनाज साबुन एवं मास्क का वितरण किया । उनके साथ प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे प्राण बल्लभ भक्त रवि रंजन सिंह दिनेश स्वर्णकार मनोज पंडित सहित कई लोग शामिल थे ।

पालगंज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

पालगंज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस 
पीरटांड/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में विश्व मलेरिया दिवस स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाया गया।

 इस अवसर पर सहिया दीदी एवं एमपीडब्ल्यू के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैश्विक महामारी को रोना महामारी एवं मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया गया कहा गया कि करुणा से बचने के लिए जिस तरह से घरों में कैद रहना जरूरी है उसी तरह मलेरिया से बचाव के लिए साफ सफाई की आवश्यकता है।

 अपने घर के अगल-बगल में साफ सफाई रखें गंदा पानी कहीं जमा नहीं होने दें तभी मलेरिया से बचाव किया जा सकता है । इस अभियान में एमपी डब्लू सनातन मंडल सहीया रेनू देवी जयंती देवी बसंती देवी प्रेमा देवी अनुराधा देवी रीना देवी सहित कई लोग शामिल थे ।

जमुआ में मनायी गयी भगवान परशुरामजी की जयंती

जमुआ में मनायी गयी भगवान परशुरामजी की जयंती 
 जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखण्ड के मिर्जागंज खरगडीहा गौशाला में शनिवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुरामजी की जयंती मनाई गई। सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना किया गया। 

मौके पर गौशाला समिति के सचिव सुरंजन सिंह, मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय, जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन सिंह सोलंकी ,ललन कुमार राय, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत पाण्डेय,सचिव पवन देव पाण्डेय  आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।