शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मुखिया ने बाटा अनाज, दिया रमजान की मुबारकबाद

मुखिया ने बाटा अनाज, दिया रमजान की मुबारकबाद
जमुआ/गिरीडीह  : जगनाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा ने शनिवार को लोगों को रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दिया। इस दौरान उन्होंने गरीबों के बीच अनाज का भी वितरण किया। 

मुखिया ने सभी लोगों से अपील किया कि वह अपने अपने घरों में रह कर ही इबादत करे। रमजान के दौरान नमाज के लिए अपने पड़ोसियों को अपने घर न बुलाएं।  एक कमरे में 3 से ज्यादा लोग न हों जब आप परिवार के साथ नमाज पढ़ रहे हों। कहा कि कोरोना वायरस तभी खत्म होगा, जब हम सभी साथ मिलकर इसका सामना करेंगे। साथ मे मुखिया प्रतिनिधी रवि रंजन कुमार ,वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।

भाजपा नेताओं ने चलाया जागरूकता अभियान किया प्रेम आहार का वितरण

भाजपा नेताओं ने चलाया जागरूकता अभियान किया प्रेम आहार का वितरण


पीरटांड़/गिरिडीह :   भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव चुन्नूकांत ने अपने सहयोगियों के साथ पीरटांड़ प्रखंड के कई गांव में चलाया जागरूकता अभियान और किया प्रेम आहार का वितरण ।


 पीरटांड़ प्रखंड के बरहमसिया, पूर्णानगर, कोरा टांड़, पालगंज, कोयवाटांड, महादेवडीह, जमुआ, सियारंगी, घोर चाची घोरबाद सहित कई गांव में भाजपा नेता चुनो कांत ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 से बचने का एक ही उपाय है घरों में कैद रखकर सामाजिक दूरी बनाकर रखें । समय-समय पर साबुन से हाथ धोवें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें । हम अपने अगल-बगल साफ सफाई रखें । 


उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि आप अपनी सुरक्षा करें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें देश के अंदर एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए भाजपा कृत संकल्पित है।  मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पीरटांड़ के एवं गिरिडीह के कई लोगों को साधुवाद देता हूं जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लिया है और लोगों के बीच जाकर आहार का वितरण कर रहा है।


खासकर उन्होंने मधुबन के जैन श्वेतांबर सोसाइटी दीपक मैपानी भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी शाश्वत ट्रस्ट आदि को धन्यवाद दिया है किन लोगों ने पिछले 1 महीने से पीरटांड़ के क्षेत्र में अनाज का वितरण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का निर्देश है कि पूरे झारखंड में या जो विपदा आई है इसमें कोई अकेला , लाचार बेबस महसूस नहीं करें भाजपा उसके साथ खड़ा है इस विपदा में कोई भूखा नहीं रहे इसीलिए लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है । मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच झुनू कांत ने अनाज साबुन एवं मास्क का वितरण किया । उनके साथ प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे प्राण बल्लभ भक्त रवि रंजन सिंह दिनेश स्वर्णकार मनोज पंडित सहित कई लोग शामिल थे ।

पालगंज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

पालगंज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस 
पीरटांड/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में विश्व मलेरिया दिवस स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाया गया।

 इस अवसर पर सहिया दीदी एवं एमपीडब्ल्यू के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैश्विक महामारी को रोना महामारी एवं मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया गया कहा गया कि करुणा से बचने के लिए जिस तरह से घरों में कैद रहना जरूरी है उसी तरह मलेरिया से बचाव के लिए साफ सफाई की आवश्यकता है।

 अपने घर के अगल-बगल में साफ सफाई रखें गंदा पानी कहीं जमा नहीं होने दें तभी मलेरिया से बचाव किया जा सकता है । इस अभियान में एमपी डब्लू सनातन मंडल सहीया रेनू देवी जयंती देवी बसंती देवी प्रेमा देवी अनुराधा देवी रीना देवी सहित कई लोग शामिल थे ।

जमुआ में मनायी गयी भगवान परशुरामजी की जयंती

जमुआ में मनायी गयी भगवान परशुरामजी की जयंती 
 जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखण्ड के मिर्जागंज खरगडीहा गौशाला में शनिवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुरामजी की जयंती मनाई गई। सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना किया गया। 

मौके पर गौशाला समिति के सचिव सुरंजन सिंह, मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय, जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन सिंह सोलंकी ,ललन कुमार राय, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत पाण्डेय,सचिव पवन देव पाण्डेय  आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

गुरु कृपा सेवा समिति ने सोनबाद में 110 गरीब परिवारों के बीच किया अनाज वितरण

गुरु कृपा सेवा समिति ने सोनबाद में 110 गरीब परिवारों के बीच किया अनाज वितरण
माले नेता ने की थी पहल, सहयोग के लिए दिया धन्यवाद

'गिरिडीह : गुरु कृपा सेवा समिति गिरिडीह के सौजन्य से समिति के अध्यक्ष कुशल सलूजा, सचिव प्रिंस सलूजा की अगुवाई तथा माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश कु0 यादव एवं राजेश सिन्हा की मौजूदगी में आज सोनबाद तुरी टोला में 110 गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा के पैकेटों का वितरण किया गया।

इस बाबत माले नेता श्री यादव ने बताया कि सोनबाद जैसे गांव में बहुत से गरीब तबके के लोग हैं जो रोज कमाने-खाने वाले हैं। लेकिन लॉकडाउन में उनका काम बंद हो जाने से उनकी स्थिति विकट हो गई है। इसलिए उन्होंने 'गुरु कृपा सेवा समिति' से सहयोग हेतु आग्रह किया था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए उपरोक्त खाद्य सामग्री के रूप में आटे के पैकेटों को सोनबाद पहुंचाने का काम किया। समिति के अन्य साथियों के सौजन्य से आज 110 गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच आटे के पैकेटों का वितरण कर दिया गया।

इस अवसर पर गुरु कृपा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि वे सामाजिक सेवा की भावना से इस तरह के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। सोनबाद के इन गरीब तबके के लोगों को वास्तव में सहयोग की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने इंसानी फर्ज निभाने का काम किया है। वहीं, सहयोग देने के लिए  माले नेता राजेश कु0 यादव एवं राजेश सिन्हा ने समिति के सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद  किया।

मौके पर अन्य लोगों के अलावा 'गुरु कृपा सेवा समिति' के गुरजीत सिंह मारवा, रॉबी सिंह चावला, ऋषि चावला, सन्नी शर्मा तथा स्थानीय दिनेश राय, अशोक कु0 तुरी, महेश कुमार, दुखी तुरी, बबलू तुरी समेत अन्य मौजूद थे।

जमुआ पुलिस ने अप्रवासी मजदूरों के परिवार के बीच किया राशन का वितरण

जमुआ पुलिस ने अप्रवासी मजदूरों के परिवार के बीच किया राशन का वितरण 
जमुआ/गिरीडीह :  कोई भूखा ना रहे इस कड़ी को जोड़ते हुए जमुआ थाना पुलिस ने जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस परिवार के द्वारा एक सौ अप्रवासी मजदूरों के परिवार के बीच शनिवार को जमुआ में राशन का वितरण किया।

विदित हो कि शनिवार को जमुआ में बिहार ,उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के फंसे हुए 100अप्रवासी मजदूर परिवार यहां पहुंचे थे, जिस पर जमुआ थाना पुलिस विशेष ध्यान देते हुए उनके परिवार को राशन उपलब्ध  किया ।

 मौके पर उपस्थित जमुआ के पुलिस निरीक्षक बिनय कुमार राम ने अप्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया ।जमुआ थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित समस्त पुलिस परिवार अपने ड्यूटी के साथ  लगातार प्रयत्नशील है कि कोई भूखा ना रहे और वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है । पुलिस  कोरोना जैसे जानलेवा महामारी से लोगों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और पूरी निष्ठा से  अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। 

वही अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय,सचिव पवन सिंह सोलंकी,संजू राय, आवेश कुमार सिन्हा द्वारा  मेढो,हरीमगहा, कुरुमटाँड़,पननियाँ ग्राम के जरुरतमंदो के बीच राशन,साबुन,मास्क का वितरण घर घर जाकर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया गया।

लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेलते 2 गिरफ्तार, 11 के विरुद्ध प्राथमिकी

लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेलते 2 गिरफ्तार, 11 के विरुद्ध प्राथमिकी
सरिया/गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कालापत्थर ग्राम में लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मौके से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते सुरेंद्र शर्मा साकिन पोखरियाडीह और नरेश मंडल सकिन खैराबाद  को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल, दो सेट ताश की गड्डी तथा   2750 रुपया नगदी जब्त किया है। इस मामले में सरिया थाना में लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं के साथ थाना कांड संख्या 99/20  दिनांक 23/04/20 में धारा 188, 269 ,290 भादवि,11 जुआ अधिनियम एवं 51 डीएम एक्ट  के अंतर्गत 11 अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पारसनाथ पर्वत की कराई गई सफाई

पारसनाथ पर्वत की कराई गई सफाई 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में स्थित पारसनाथ पर्वत की सफाई शुक्रवार को जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति द्वारा कराई गई । 

इस बाबत समिति के लोगों ने कहा कि  जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति के कर्मियों द्वारा पारसनाथ पर्वत स्थित पारसनाथ मंदिर गौतम स्वामी जल मंदिर सहित सभी टोंकों की साफ-सफाई करते हुए पारसनाथ के रास्ते सीतानाला तक की सफाई की गई है ।

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस महानतम तीर्थस्थल में लोक डाउन के कारण तीर्थयात्री मधुबन नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मधुबन में बिरानी छाई हुई है मधुबन के सभी संस्थाएं बंद पड़ी हैं यहां तक कि मंदिर में भी केवल पूजा जारी है मंदिर भी बंद रहता है इसको देखते हुए समिति के लोगों ने पूरे पारसनाथ पर्वत की सफाई करने का अभियान लिया है ।

कोरोना महामारी की खात्मा के लिए एहतियात जरूरी

कोरोना महामारी की खात्मा के लिए एहतियात जरूरी
 गिरीडीह (जमुआ) : कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए सरकार के सुझाये गाईड लाइन पर चलने की ज़रूरत है। उक्त बातें साम्प्रदायिक सद्भाव के हिमायती पप्पू खान ने कही । 

उन्होंने कहा कि  इस्लाहुल मुस्लेमीन सामाजिक संगठन के माध्यम से  अपील किया गया है कि रमजान के महीने में इफ़्तार और तरावीह की नमाज़ लोग अपने अपने घरों में ही अदा करें। मजमा लगाना अभी शरीई ऐतबार से और कानूनी ऐतबार से भी जायज़ नहीं है। रमज़ान के मुतालिक जितने भी फराईज हैं उसमें सामाजिक दूरी बनाए रखना है और प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग भी करना है। 

सबसे ज़रूरी सभी लोग अपने अपने आस पड़ोस के गरीबों का ख़्याल रखें। उन्हें अगर मदद नहीं मिल पा रहा है और सख्त जरूरत है तो इस्लाहुल मुस्लेमीन के कार्यकर्ताओं तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें। 

 कहा कि तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन तमाम मुसलमान भाई से गुजारिश करता है कि मुल्क का मौजूदा हालात के मद्देनजर  इफ्तार के वक़्त वैश्विक महामारी कोरोना विषाणु का जड़ से ख़ात्मा के लिए अल्लाह से दुआ करें ।

जिला साउंड एसोसिएशन ने जतुरतमंदों को पहुंचाया अनाज

जिला साउंड एसोसिएशन ने जतुरतमंदों को पहुंचाया अनाज
गिरिडीह :  जिला साउंड एसोसिएशन के द्वारा आज गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर में दुल्हाडीह, भलपहरी अहिल्यापुर  हरिजनटोला आदि गांव में अनाज वितरण किया गया।

 गांव में जरूरतमंदों का लिस्ट यूनियन के प्रखंड कमिटी सदस्य घनश्याम दास द्वारा बनाया गया।  एसोसिएशन के गिरिडीह ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,रवि राम, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बिनोद दास आदि ने घर घर जाकर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।

थाने में आवेदन दे महिला ने लगाया सुरक्षा की गुहार

थाने में आवेदन दे महिला ने लगाया सुरक्षा की गुहार
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी निवासी बेबी देवी पति उमेश गोस्वामी ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 दिए आवेदन में बेबी देवी ने कहा कि 23 अप्रैल को साढ़े दस बजे दुकान से सामान लेकर अपने दोनो बच्चों के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान आनंद गोस्वामी पिता बलराम गोस्वामी, मंजू देवी पति बलराम गोस्वामी व शिवम गोस्वामी पिता स्व लखन गोस्वामी ने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरे बच्चों को लात घुसो से मारपीट किया जिससे मेरे शरीर मे ज़ख्म के कई निशान हैं। 

हो हल्ला सुन मेरी वृद्ध सास बचाने आई तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। लोगो ने बीच बचाव किया तब जान बचा। मारपीट के दौरान चार भर का चाँदी का सिकड़ी मंजू देवी ने छीन लिया। मेरा पति लॉक डाउन के कारण सूरत में फसा हुआ है। पीड़िता का कहना है कि ये लोग हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने का धमकी देते है।  थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांचोपरांत दोषियों पर  यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

सरिया में हुई रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक

सरिया में हुई रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक


सरिया/गिरिडीह: रमज़ान का पाक महीना शुरू हो चुका है। वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठक कर लोगों से घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोकामो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शांति समिति की बैठक की गई।


बैठक में कोरोना महामारी के मद्देनजर नज़र लोगों को घर पर ही नमाज, तरावीह आदि पढ़ने की अपील की गई। वहीं कहा गया कि लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें।

बैठक में बगोदर-सरिया वरीय दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, सरिया अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी, पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी सरिया राम नारायण चौधरी समेत शांति समिति सदस्य मौजूद थे।