शनिवार, 18 अप्रैल 2020

रविवार संध्या को संघ प्रार्थना करने की अपील

रविवार संध्या को संघ प्रार्थना करने की अपील 
पीरटांड़/गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन ने संयुक्त रूप से अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि 19 अप्रैल 2020 रविवार को सभी कार्यकर्ता बंधु गन अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी को बनाते हुए संध्या 5:30 बजे सपरिवार खड़ा होकर संघ प्रार्थना गीत को गाएंगे।

 यह गायन समवेत गायन होगा कहा है कि इस वैश्विक महामारी आपदा के समय में भी कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता चिंता का विषय है राष्ट्रीय एकात्मता और अखंडता बनी रहे इसके लिए संघ परिवार एवं भाजपा परिवार कृत संकल्पित है संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश देने के आशय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

तिसरी के प्रसाद मेडिकल में छापेमारी, लाखों रुपये मूल्य की दवाएं जब्त

तिसरी के प्रसाद मेडिकल में छापेमारी, लाखों रुपये मूल्य की दवाएं जब्त


गिरिडीह : तिसरी के प्रसाद मेडिकल मे ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने छापेमारी कर सात कार्टून सेम्पल की दवा और तीन काटून आपत्तिजनक दवा को जप्त किया।  लाखो रुपये मूल्य की उन दवाओं से सबंधित कागजातों की जांचोपरांत ड्रग इंस्पेक्टर असन्तुष्ट दिखे। छापेमारी के दौरान दवा दुकान के बगल के एक भाड़े के कमरे से सेम्पल दवा के अलावा काफी मात्रा सेनिटाइजर भी बरामद हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई से दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा गया है।


जिले के तिसरी प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल के ठीक सामने संचालित प्रसाद मेडिकल नामक दवा दुकान में लगभग पांच घण्टे तक छापेमारी की गयी। इस दौरान लगभग साठ तरह की सेम्पल की दवा का सूचीबद्ध किया गया। जो सात अलग अलग कार्टून में थे और तीन काटून आपत्तिजनक दवा को भी जप्त किया गया। इस छापेमारी टीम मे ड्रग इंस्पेक्टर के अलावे विभाग के बड़ा बाबू अशोक कुमार, तिसरी एसआइ अमित कच्छप सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे। जप्त दवा की गयी सभी दवाओं को टीम अपने साथ गिरिडिह ले आयी।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि प्रसाद मेडिकल के संचालक रिंकू बरनवाल के विरुद्ध बीते कई माह से सेम्पल की दवा बेचे जाने और सेनिटाइजर अधिक दामो में बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर उक्त छापेमारी की गई और सात काटून सेम्पल दवा जप्त किया गया है।

14 दिनों की क्वारंटाइन के बाद 38 लोग भेजे गये घर

14 दिनों की क्वारंटाइन के बाद 38 लोग भेजे गये  घर
गिरिडीह : गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के क्वारंटाइन सेन्टर से बुधवार को 38 लोगों को वापस उनके घर भेज दिया गया। 

लॉक डाउन के दौरान ये सभी किसी धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौटे थे और सुरक्षा के लिहाज से इन सभी को 14 दिनों के लिये इस सेन्टर पर क्वारंटाइन किया गया था। इन सबों की पूरी जांच की गई और स्वस्थ पाए जाने के बाद क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर इन्हें लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत के साथ वापस भेज दिया गया।  मौके पर पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह और तेलोडीह की मुखिया भी मौजूद थीं। दोनों ने सभी लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्वारंटाइन सेन्टर में 14 दिनों तक रहे लोगों ने यहां की व्यवस्था पर अपनी संतुष्टि जाहिर किया।

धर्म गुरुओं से जिला प्रशासन ने किया अनुरोध, लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें धर्मगुरु

धर्म गुरुओं से जिला प्रशासन ने किया अनुरोध, लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें धर्मगुरु
गिरिडीह :  जिला प्रशासन ने सभी धर्मो के धर्म गुरुओं यथा मंदिर के प्रबंधक, मस्जिद के इमाम, गुरुद्वारा प्रबंधक तथा अन्य धर्म गुरुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करें।  ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। 

जिला प्रशासन ने सभी धर्म, संप्रदाय के धर्म गुरुओं से  आमजनों से अपील करने को कहा है कि सभी अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।  साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन या सेनिटाइजर से साफ करते रहें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। अति आवश्यक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकलें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क का उपयोग अवश्य करें। भीड़ का हिस्सा न बने। लोगों से सामाजिक दूरी बनाएं रखें ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकें।
यह भी अनुरोध किया है कि इस महामारी के विकट परिस्थिति में जिले के विभिन्न धर्म, संप्रदाय के धर्म गुरु जिला प्रशासन का सहयोग करें। 

उपायुक्त ने किया जनप्रतिनिधियों संग बैठक, कोरोना से बचाव सम्बन्धी विभिन्न बिंदुओं पर किया चर्चा

उपायुक्त ने किया जनप्रतिनिधियों संग बैठक
 कोरोना से बचाव सम्बन्धी विभिन्न बिंदुओं पर किया चर्चा 


गिरिडीह :  बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के आगे की तैयारियों को लेकर चर्चा किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के गरीब, असहाय व जरूरतमंदो के बीच वितरण किए जा रहे राशन की निगरानी हेतु निगरानी समिति का गठन किया गया है। ताकि हर एक राशन दुकानदार, जन वितरण प्रणाली के डीलर निगरानी समिति के अनुसार ही राशन की बिक्री करें। इसके साथ ही जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें इस के मद्देनजर संचालित किए जा रहे दाल-भात केन्द्रों का शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर वृहद प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है ताकि गरीब व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करने में आसानी हो।

वंही उपायुक्त ने बताया कि  राज्य के बाहर रह रहे या फसें हुए गरीब व निर्धन परिवारों के सहयोग एवं सहायता हेतु वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा विधायक मद से जिले के सभी विधायकों को 25 लाख रुपए तक की राशि उपलब्ध कराई गई है ताकि दूसरे राज्यों फसे हुए गरीब व असहाय नागरिकों के खाते में राशि हस्तानांतरित किया जा सकें। इसकी कार्य योजना तैयार कर लिया गया है तथा शीघ्र ही दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी नागरिकों के खाते में राशि हस्तानांतरित करा दी जाएगी। 
बैठक में गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू,  गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,  बगोदर विधायक बिनोद सिंह, महापौर सुनील कुमार पासवान, उप महापौर प्रकाश राम, पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा के अलावे  उप विकास आयुक्त, गिरिडीह एवं कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि, समेत अन्य जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थें।

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के इर्द-गिर्द बसे 14 गांव में जैन मुनि सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया।

 यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जैन मुनि सेवा समिति दिल्ली के पवन बोधा द्वारा अनाज उपलब्ध कराया गया है। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए समिति के लोगों ने कर्माटांड़ ,मरमी, गारडीह, बगदाहा, भौजेदहा, किरतनियांटांड, राहर बेड़ा, दलुआडीह, शहर बेड़ा, जरुआ बेड़ा आदि गांव में जाकर 450 जरूरतमंद परिवारों के बीच 3000 किलोग्राम अनाज का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया है । समिति का कहना है कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम अभी जारी रहेगा । अनाज वितरण में सुजीत कुमार सिन्हा प्रवीण जैन अंबिका राय निकेश जैन कैलाश अग्रवाल सहित कई लोग शामिल थे ।

अतिवीर फैक्ट्री ने रोका वेतन, परेशान कर्मी पहुँचे डीसी से मिलने

अतिवीर फैक्ट्री ने रोका वेतन, परेशान कर्मी पहुँचे डीसी से मिलने
गिरिडीह : दुसरे चरण की लाॅकडाउन की घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री ने फैक्ट्री प्रबंधकों से किसी को नौकरी से नहीं निकालने, और वक्त पर वेतन भुगतान की अपील किया है बाबजूद इसके गिरिडीह के एक बड़े टीएमटी फैक्ट्री अतिवीर समूह द्वारा न केवल प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों की अवमानना किया है बल्कि फैक्ट्री में कार्यरत  कर्मी का वेतन रोक दिया है।

 टीएमटी फैक्ट्री अतिवीर समूह के 50-60 कामगार कर्मी तीन महीने से वेतन ना मिलने के कारण बुधवार को अचानक डीसी राहुल सिन्हा से मिलने समाहरणालय पहुंच गए।  सभी कामगार बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है और करीब 10 सालों से अतिवीर समूह के चाईना प्लांट के विभिन्न सेक्टर में कार्यरत हैं।  कामगारों ने  बताया कि जनवरी माह से प्रबंधन ने उनका वेतन रोके रखा है।  लाॅकडाउन के बाद अब खाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है। प्रबंधन भी खाने के लिए कुछ नहीं दे रहा है। हालांकि इस सम्बंध में फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि नौकरी से किसी को नहीं निकाला गया है। बल्कि, जितने कामगारों का वेतन बाकी है। उनके भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद ने मनाई जयंती

विश्व हिंदू परिषद ने मनाई जयंती 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में पीरटांड़ प्रखंड विश्व हिंदू परिषद की ओर से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मंगलवार रात को मनाई गई ।

 जिसमें बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की संकल्प लिया । जयंती सभा में अमर कुमार तुरी, महेंद्र प्रसाद पप्पू, भरत कुमार साहू, अरुण रजक, अतुल जैन सहित कई लोग शामिल थे ।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बिहार: प्राइवेट स्कूलों में 2 माह का फी माफ, शिक्षा विभाग का निर्देश

बिहार:  प्राइवेट स्कूलों में 2 माह का फी माफ, शिक्षा विभाग का  निर्देश
पटना: बिहार के सभी प्राइवेट स्कूलों में दो माह की फी को माफ करने का शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है। लॉकडाउन के दौरान किसी तरह के फीस का अभिभावकों को भुगतान नहीं करना होगा। 

 इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी स्कूल मासिक फीस और ट्रांसपोर्टेशन फीस की मांग नहीं करेगा। केवल ऑनलाइन क्लास लेने वाले स्कूल ही मासिक फीस ले सकेंगे। 

अभिभावकों को मार्च और अप्रैल की  फीस में बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

सरिया में किया गया फ्लैग मार्च

सरिया में किया गया फ्लैग मार्च
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस द्वारा फलैग मार्च का आयोजन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ अंचलाधिकारी सरिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिया सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।

इस दौरान फलैग मार्च के साथ साथ माईक से लाकडाउन का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए समाजिक दूरी बनाकर रहने हेतु प्रचार प्रसार भी किया गया।

लम्बे इंतेज़ार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में शुरू होगा चार बेड का आईसीयू वार्ड

लम्बे इंतेज़ार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में शुरू होगा चार बेड का आईसीयू वार्ड


गिरिडीह: गिरिडीह के सदर अस्पताल में चार बेड का आईसीयू वार्ड शुरू होने की प्रकिया अंतिम चरण में है। इस बाबत गिरिडीह के सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह के व्यवसायियों ने जंहा 8 लाख की राशि उपलब्ध कराया है वंही एक संवेदक द्वारा 5 लाख 51 हजार रुपये दिया गया है। जिससे यह आईसीयू वार्ड का काम सुचारू शुरू हो सके।


सोमवार को विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और डॉक्टरों की टीम सदर हॉस्पिटल पहुंच आईसीयू व वेंटीलेटर सिस्टम के इंस्टालेशन के लिए अस्पताल के कमरों का निरीक्षण कर योग्य कमरे का चयन किया।  मौके पर विधायक ने कमरे में जरुरी बदलाव जैसे दरवाजे-खिड़की, वायरिंग, ऐसी, रिपेयर, रंग-रोगन आदि के लिए स्थानीय संवेदक को निर्देश भी दिया। संवेदक को यह हिदायत भी दिया गया है कि काम पुख्ता हो जो लम्बे समय के लिए टिकाऊ हो।

मौके पर विधायक श्री सोनू ने बताया कि चालू सप्ताह में ही सदर अस्पताल में चार बेड का आईसीयू वार्ड की शुरुआत हो। इस दिशा में प्रयास जारी है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। कहा कि कोरोना महामारी की विपदा से मुक्ति मिलने के बाद इसी वार्ड में बाकी तमाम अन्य सुविधाओं को जोड़कर इसे ट्रामा सेंटर में परिवर्तित करने की भी योजना है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

बैसाखी के मौके पर सरिया में सिख समुदाय के लोगो ने दी बैंक आये महिलाओं को सेवा

बैसाखी के मौके पर सरिया में सिख समुदाय के लोगो ने दी बैंक आये महिलाओं को सेवा

     मौजूद थे बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह


सरिया/ गिरिडीह :  सोमवार को जिले के सरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने  बाबा नानक राहत सेवा के तरफ से बैसाखी के शुभ अवसर पर सिखो ने बैंको से पैसे निकालने अाए लोगो के बीच व राहगीरो के बीच नास्ते की सेवा दी।  

मौके पर मौजूद रहे बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा सरिया के सिख समुदाय द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल जारी है पहले भी लोगो ने बिरहोर व अन्य कई इलाकों में जरुरत मंदो के बीच सेवा दी और आज बैसाखी त्यौहार के अवसर पर भी जरुरतमंदो व धुप में खडे लोगो में सेवा देकर उसे और खास बना दिया है। 

कहा कि सरकार द्वारा चावल, गेहूँ बाँटा जा रहा है, वही गुरुद्वारा कमिटि के लोग तेल, दाल, डेटोल‌ साबुन व अन्य जरुरत का सामान बाँट कर अच्छी पहल कर रहे है । ऐसे में चावल गेहूँ के साथ साथ अन्य सामानो‌ की जरुरत लोगो की पुरी हो‌ रही है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा ने बताया कि त्योहार को सामूहिक तौर पर मनाना लॉकडाउन के वजह से संभव नही था। इसलिए विश्वव्यापी महामारी में कोरोना के चलते जो लोग बैंको में पैसे निकालने अा रहे है जैसे वृद्धा व अन्य राहगीर जो भी इस कडकती धुप में लाईन में लगकर दुर दुर से पैसे निकालने अाए है उनलोगो के बीच बैसाखी के पावन अवसर पर पुडी सब्जी व पानी की सेवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सेवादारो ने की है !

क्यो मानाया जाता है बैसाखी का त्योहार :  ज्ञात हो कि इसी दिन 13 अप्रैल 1699 को सिखो के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह‌ जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिख इस त्योहार को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन बाबा श्री गुरु गोविंद सिंह ने पाँच सिंघो को अमृत पान करवाकर पाँच प्यारे बनाए थे।

ये थे उपस्थित :   मौके पर मुख्य रुप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के  सिमरन सिंह, राजेन्द्र मखिजा, विशाल गंभीर, विक्की अाजमानी, राहुल गंभीर, संजय सलुजा, दीपु सोनी,लक्की सोनी,सन्नी सलुजा,विक्की सोनी,बाबु सिंह, टिंकु सोनी,अमित अाजमानी,ज्ञानी सुशील सिंह व अन्य कई सेवा‌दार मौजूद थे।