बुधवार, 15 अप्रैल 2020

उपायुक्त ने किया जनप्रतिनिधियों संग बैठक, कोरोना से बचाव सम्बन्धी विभिन्न बिंदुओं पर किया चर्चा

उपायुक्त ने किया जनप्रतिनिधियों संग बैठक
 कोरोना से बचाव सम्बन्धी विभिन्न बिंदुओं पर किया चर्चा 


गिरिडीह :  बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के आगे की तैयारियों को लेकर चर्चा किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के गरीब, असहाय व जरूरतमंदो के बीच वितरण किए जा रहे राशन की निगरानी हेतु निगरानी समिति का गठन किया गया है। ताकि हर एक राशन दुकानदार, जन वितरण प्रणाली के डीलर निगरानी समिति के अनुसार ही राशन की बिक्री करें। इसके साथ ही जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें इस के मद्देनजर संचालित किए जा रहे दाल-भात केन्द्रों का शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर वृहद प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है ताकि गरीब व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करने में आसानी हो।

वंही उपायुक्त ने बताया कि  राज्य के बाहर रह रहे या फसें हुए गरीब व निर्धन परिवारों के सहयोग एवं सहायता हेतु वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा विधायक मद से जिले के सभी विधायकों को 25 लाख रुपए तक की राशि उपलब्ध कराई गई है ताकि दूसरे राज्यों फसे हुए गरीब व असहाय नागरिकों के खाते में राशि हस्तानांतरित किया जा सकें। इसकी कार्य योजना तैयार कर लिया गया है तथा शीघ्र ही दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी नागरिकों के खाते में राशि हस्तानांतरित करा दी जाएगी। 
बैठक में गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू,  गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,  बगोदर विधायक बिनोद सिंह, महापौर सुनील कुमार पासवान, उप महापौर प्रकाश राम, पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा के अलावे  उप विकास आयुक्त, गिरिडीह एवं कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि, समेत अन्य जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें