धर्म गुरुओं से जिला प्रशासन ने किया अनुरोध, लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें धर्मगुरु
गिरिडीह : जिला प्रशासन ने सभी धर्मो के धर्म गुरुओं यथा मंदिर के प्रबंधक, मस्जिद के इमाम, गुरुद्वारा प्रबंधक तथा अन्य धर्म गुरुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करें। ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
जिला प्रशासन ने सभी धर्म, संप्रदाय के धर्म गुरुओं से आमजनों से अपील करने को कहा है कि सभी अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन या सेनिटाइजर से साफ करते रहें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। अति आवश्यक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकलें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क का उपयोग अवश्य करें। भीड़ का हिस्सा न बने। लोगों से सामाजिक दूरी बनाएं रखें ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकें।
यह भी अनुरोध किया है कि इस महामारी के विकट परिस्थिति में जिले के विभिन्न धर्म, संप्रदाय के धर्म गुरु जिला प्रशासन का सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें