जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के इर्द-गिर्द बसे 14 गांव में जैन मुनि सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जैन मुनि सेवा समिति दिल्ली के पवन बोधा द्वारा अनाज उपलब्ध कराया गया है। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए समिति के लोगों ने कर्माटांड़ ,मरमी, गारडीह, बगदाहा, भौजेदहा, किरतनियांटांड, राहर बेड़ा, दलुआडीह, शहर बेड़ा, जरुआ बेड़ा आदि गांव में जाकर 450 जरूरतमंद परिवारों के बीच 3000 किलोग्राम अनाज का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया है । समिति का कहना है कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम अभी जारी रहेगा । अनाज वितरण में सुजीत कुमार सिन्हा प्रवीण जैन अंबिका राय निकेश जैन कैलाश अग्रवाल सहित कई लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें