बुधवार, 15 अप्रैल 2020

तिसरी के प्रसाद मेडिकल में छापेमारी, लाखों रुपये मूल्य की दवाएं जब्त

तिसरी के प्रसाद मेडिकल में छापेमारी, लाखों रुपये मूल्य की दवाएं जब्त


गिरिडीह : तिसरी के प्रसाद मेडिकल मे ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने छापेमारी कर सात कार्टून सेम्पल की दवा और तीन काटून आपत्तिजनक दवा को जप्त किया।  लाखो रुपये मूल्य की उन दवाओं से सबंधित कागजातों की जांचोपरांत ड्रग इंस्पेक्टर असन्तुष्ट दिखे। छापेमारी के दौरान दवा दुकान के बगल के एक भाड़े के कमरे से सेम्पल दवा के अलावा काफी मात्रा सेनिटाइजर भी बरामद हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई से दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा गया है।


जिले के तिसरी प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल के ठीक सामने संचालित प्रसाद मेडिकल नामक दवा दुकान में लगभग पांच घण्टे तक छापेमारी की गयी। इस दौरान लगभग साठ तरह की सेम्पल की दवा का सूचीबद्ध किया गया। जो सात अलग अलग कार्टून में थे और तीन काटून आपत्तिजनक दवा को भी जप्त किया गया। इस छापेमारी टीम मे ड्रग इंस्पेक्टर के अलावे विभाग के बड़ा बाबू अशोक कुमार, तिसरी एसआइ अमित कच्छप सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे। जप्त दवा की गयी सभी दवाओं को टीम अपने साथ गिरिडिह ले आयी।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि प्रसाद मेडिकल के संचालक रिंकू बरनवाल के विरुद्ध बीते कई माह से सेम्पल की दवा बेचे जाने और सेनिटाइजर अधिक दामो में बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर उक्त छापेमारी की गई और सात काटून सेम्पल दवा जप्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें