बुधवार, 15 अप्रैल 2020

अतिवीर फैक्ट्री ने रोका वेतन, परेशान कर्मी पहुँचे डीसी से मिलने

अतिवीर फैक्ट्री ने रोका वेतन, परेशान कर्मी पहुँचे डीसी से मिलने
गिरिडीह : दुसरे चरण की लाॅकडाउन की घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री ने फैक्ट्री प्रबंधकों से किसी को नौकरी से नहीं निकालने, और वक्त पर वेतन भुगतान की अपील किया है बाबजूद इसके गिरिडीह के एक बड़े टीएमटी फैक्ट्री अतिवीर समूह द्वारा न केवल प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों की अवमानना किया है बल्कि फैक्ट्री में कार्यरत  कर्मी का वेतन रोक दिया है।

 टीएमटी फैक्ट्री अतिवीर समूह के 50-60 कामगार कर्मी तीन महीने से वेतन ना मिलने के कारण बुधवार को अचानक डीसी राहुल सिन्हा से मिलने समाहरणालय पहुंच गए।  सभी कामगार बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है और करीब 10 सालों से अतिवीर समूह के चाईना प्लांट के विभिन्न सेक्टर में कार्यरत हैं।  कामगारों ने  बताया कि जनवरी माह से प्रबंधन ने उनका वेतन रोके रखा है।  लाॅकडाउन के बाद अब खाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है। प्रबंधन भी खाने के लिए कुछ नहीं दे रहा है। हालांकि इस सम्बंध में फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि नौकरी से किसी को नहीं निकाला गया है। बल्कि, जितने कामगारों का वेतन बाकी है। उनके भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें