सोमवार, 23 मार्च 2020

लॉक डाउन में पूर्णतया लॉक हुआ बेंगाबाद

लॉक डाउन में पूर्णतया लॉक हुआ बेंगाबाद
बेंगाबाद/ गिरिडीह :  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का निर्णय लिए जाने से सड़कों पर इक्के दुक्के आवाजाही देखी गई।

बाजारों में राशन की दुकानें, सब्जी की दुकान ,दवा की दुकान को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों में ताले बंद देखे गए ।स्थानीय प्रशासन के द्वारा सड़कों पर गस्ती चलाई गई ।साथ ही जिले के आखरी छोर डाक बंगला के पास बैरियर लगाकर कर्मी वहां आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं। 
हालांकि प्रशासन ने इस पर देर लगाई। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बेंगाबाद मुख्य चौक पर बाहर से आए कई लोगों का जत्था देखा गया और वे अपने अपने घरों को जाने के लिए वाहनों की तलाश कर रहे थे। स्थानीय कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताई ।

उसके पश्चात प्रशासन सजग हुआ और कार्रवाई शुरू की गई । बंदी को लेकर सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए। सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जी लाने के लिए गिरिडीह जाने के क्रम में प्रशासन के द्वारा रोक लगा दिया गया। जबकि सब्जी की खरीदारी करने तथा उसको लाने में पाबंदी नहीं। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
         फोटो : श्रद्धांजलि सभी मे उपस्थित लोग
           

गिरिडीह :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर   छत्तीसगढ़ के सुकमा में सेना के 17 शहीद जवान की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर 2 मिनट मौन रख  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक जगह इकट्ठा होकर अधिक भीड़ नहीं लगाई गई।मौके पर भाजपा के  मंडल अध्यक्ष रतन तिवारी भी उपस्थित थे । 

श्री तिवारी ने कहा कि 23 मार्च की तारीख भारत की इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है यह दिन शहीद दिवस के रूप में जाना जाता है वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ही फांसी दी गई थी भगत सिंह और उनके साथ ही राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत की इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है भगत सिंह ने अंग्रेजों से लोहा लिया और असेंबली में बम फेंक कर उन्हें सोती नींद से जगाने का काम किया था। 

दीपक तिवारी ने कहा कि आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी ।

इस दौरान अभाविप के उज्जवल तिवारी ने  स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व राष्ट्र को समर्पित कर बलिदान देने वाले अमर शहीद राजगुरु भगत सिंह और सुखदेव को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि देश के लिए जीवन देकर उन्होंने जो उदाहरण रखा वह हमेशा के लिए एक आदर्श बन कर युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा। 
 
मौके पर मौजूद विरेन्द्र तिवारी ,रविंद्र तिवारी ,अनिल राय, गौरव तिवारी, रिंकेश तिवारी, सचिन तिवारी, बम शंकर राय ,शुभम, बंटी आदि लोग मौजूद थे।

एसडीएम ने किया बगोदर की सड़कों पर फ्लैगमार्च

एसडीएम ने किया बगोदर की सड़कों पर फ्लैगमार्च
               फ्लैगमार्च करते एसडीएम व अन्य
          

गिरिडीह :  सूबे में 31 मार्च तक लॉक डाउन होने और  उपायुक्त गिरिडीह द्वारा उसके अनुपालनार्थ जिले में लागू किये गये निषेधाज्ञा के बाद एसडीएम बगोदर सरिया ने फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की।  एसडीएम ने कहा कि बिना अत्यावश्यक कार्य के कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न रहें। एक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोग जमावड़ा न लगाएं। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्यवाई की जायेगी।

बाहर से जिले में आने वाले वाहनों की सघन जांच

बाहर से जिले में आने वाले वाहनों की सघन जांच
            फोटो : वाहन की जांच करते अधिकारी
         

गिरिडीह :  कोरोना से रोकथान के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। बाहर के जिलों से गिरिडीह में प्रवेश होने वाली वाहनों की काफी गहन जॉच पड़ताल की जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पूरे जिले को सील कर दिया गया है। और हर बाहरी चीजों पर पैनी दृष्टि रखी जा रही है। ताकि वायरस संक्रमित कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश यदि कर भी जाये तो वह सीधे अपने घर न पहुंचे। पहले उसकी मेडिकल जॉच हो। ताकि संक्रमण पर रोक लगाया जा सके। इसी क्रम में सोमवार को जिले के बगोदर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक 
 दिया आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

गिरिडीह :  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई।  इस दौरान उपायुक्त ने द्वारा जिले वासियों से अपील की गई कि कोरोना वायरस से घबराए नहीं, सभी अपने घरों के अंदर रहें। सावधानी बरतें हम सुरक्षित रहें। घरों से बाहर ना निकले, भीड़ वाले स्थानों में ना जाएं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें। 

इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि  जिले में 11 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी चेक पोस्ट पर आवश्यक पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिले में गांवा, धनवार, बगोदर, देवरी, जमुआ, बेंगाबाद, गांडेय, गिरिडीह, पीरटांड़, डुमरी में चेक पोस्ट बनाया गया है। हर चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले गाड़ियों के सवारियों की जांच की जाएगी। तथा आवश्यकतानुसार उनके हाथों पर  मुहर भी लगाया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा स्फेयर के माध्यम से फागिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। वंही  सिविल सर्जन को  आवश्यकतानुसार एंबुलेंस की व्यवस्था  सुनिश्चित करने  तथा एएनएम नर्सिंग होम में 100 आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मरीज का समुचित इलाज सुनिश्चित हो।

सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति को  गिरिडीह क्षेत्र के अंतर्गत सभी बाजार/ हाटो की सूची तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने को कहा ताकि कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।  वंही जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति या समूह का निजी उद्देश्य हेतु किसी प्रकार का वाहन यथा कार, टैक्सी ऑटो, रिक्शा, बस, ई-रिक्शा, रिक्शा इत्यादि नहीं चलेंगे। जिले में स्थानीय प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मियों के आगमन हेतु बस की आवश्यकता होगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सभी मुखिया को आकस्मिक खाद्यान्न की राशि उपलब्ध करा दी गई है। इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मुखिया यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें कि जिनके पास राशन नहीं है, ऐसे लोगो को अविलंब राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कोरोना वायरस से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके बचाव तथा रोकथाम हेतु लोगों को अपने घरों में रहने से संबंधित पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि इस रोग के फैलने से बचा जा सकें। बैठक में उपायुक्त ने अन्य विभागों को भी कई आवश्यक निर्देश दिये। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,  उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नज़ारत उप समाहर्ता, डॉ, सन्याल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन ने जारी किया दिशानिर्देश

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन ने जारी किया दिशानिर्देश 

पीरटांड़/ गिरिडीह:   जैनियों के विश्व स्तरीय प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के मुख्य दिगंबर संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने दिशानिर्देश अपने तीर्थ यात्रियों से किया है । कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी तीर्थयात्री मंदिरों एवं तीर्थ क्षेत्रों में भीड़ न लगाएं बाहर से ही देव दर्शन कर अपने रूम में चले जाएं । 

अभिषेक एवं पूजन हेतु मंदिरों का धोती दुपट्टा प्रयोग नहीं करें अपने घर के कपड़ा का प्रयोग करें । मंदिर के किसी भी बर्तन अलमारी धर्मशास्त्र आदि का स्पर्श नहीं करें अभिषेक के पात्रों को गर्म पानी में उबालकर ही प्रयोग में लाएं । जल एवं गंदो देख लेते समय अपने हाथों अंगुलियों का प्रयोग नहीं कर चम्मच का प्रयोग करें । पूजन स्वाध्याय आदि अपने घरों में करें मंदिर में नहीं करें मंदिर में करने की आवश्यकता होगी तो दूर दूर खड़ा होकर अथवा बैठकर करें । आचार्य, मुनि साधु साध्वी आदि को भोजन कराते समय हाथ ठीक से साफ कर लें एवं मुंह में कपड़ा बांध कर रखें । आम दिनों की भांति आहार देते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दे दो से 3 लोग ही साधु साध्वी लोग को भोजन कराएं । समाज के लोग यह सुनिश्चित करें कि दिगंबर समाज के साधु अस्पताल में इलाज नहीं कराते हैं और आयुर्वेद में इसका कोई इलाज नहीं है और उनका विचरण हर समय प्रारंभ रहता है उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है । साथ ही संपूर्ण देश के जैन तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि 15 अप्रैल 2020 तक शिखर जी मधुबन की यात्रा नहीं करें । उक्त जानकारी संस्था के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा मधुबन ने दी है ।

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार
जमुआ/गिरिडीह  : जमुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमुआ जगरनाथडीह, खरगडीहा, मिर्जागंज के सभी बाजार में  प्रशासन द्वारा घूम घूम कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने व नियंत्रण के उपाय की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 

जमुआ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि राज्य में लोक डाउन   कर दिया गया है। कहा कि होटल, मीट, मुर्गा, मछली सहित सभी दूकानों व ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सियां,ऑटो के परिचारल पर 31 मार्च तक रोक रहेगा। वही आवश्यक सामान की दुकान, दवा की दुकान खुला रहेगा।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। नियम का पालन नही करनेवाले लोगों पर कार्रवाई किया जायेगा। 

इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा के अधिकारियों को बैंकिंग कार्य के दौरान स्वच्छता के नियमो का पालन का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया। बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग की अपील लोगो से की। नियम तोड़ने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही। 

जागरूकता मार्च  में उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, हरला मुखिया महेंद्र कुमार, खरगडीहा मुखिया चीना खान, जगन्नाथडीह मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, योगेश पाण्डेय, अजित राय,मो जाहिद, अबूजर नोमानी, महसर इमाम, मो असरार,आदि शामिल थे।

शहीद दिवस पर माले नेता राजेश यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

माले नेता ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 
गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने आज शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की 89 वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक तरफ सच्चे क्रांतिकारी जब अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अपने प्यारे वतन के लिए 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा बुलंद कर फांसी का फंदा चूम रहे थे, तो दूसरी ओर उसी दौर में कुछ लोग अपनी रिहाई के लिए माफीनामा लिखकर कर तत्कालीन हुकूमत के लिए मुखबिरी करने और क्रांतिकारियों को पकड़वाने जैसी गद्दारी का भी काम कर रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि इतिहास क्रांतिकारियों को ही याद करता है और हमें यह भी याद रखना चाहिए कि, भगत सिंह ने कहा था, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शोषण करने वाला विदेशी हो या इस देश का। अर्थात, आजादी का मतलब सिर्फ अंग्रेजों से आजादी नहीं बल्कि इस देश में भी इंसानों के द्वारा इंसानों के शोषण से भी आजादी मिलने से है।

कहा कि आज सही मायने में देश के इन शहीदों के अधूरे अरमानों को पूरा करने की जरूरत है।

शनिवार, 21 मार्च 2020

बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल अब बनेगा आइसोलेशन सेंटर : सिविल सर्जन

बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल अब बनेगा आइसोलेशन सेंटर  : सिविल सर्जन

                सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिन्हा    

    

गिरडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जिला स्वास्थ्य महकमा को दिये सुझाव के आलोक में जिला स्वास्थ्य महकमा सजग हो गयी है।  जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बदडीहा के बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल को अब आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जायेगा। कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को हाॅस्टल के अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा। वहीं 22 मार्च से सदर अस्पताल के एक अलग कक्ष में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच सेंटर खोला जाएगा।

उक्त बातों की जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने के तुंरत बाद उसके पास अस्पताल से एक एंबुलेंस भेजा जाएगा। एंबुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक एक्सपर्ट चिकित्सक भी रहेगें। जो संदिग्ध मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करायेंगे।

‌उन्होंने कहा कि इस नये प्लानिंग पीछे की वजह सिर्फ यही है कि वैसे लोगों को सुरक्षित तरीके से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके जो कोराना वायरस के संदिग्ध हो। इतना ही नही अब जिले के सरिया और पारसनाथ रेलवे स्टेशन में एक-एक प्रशिक्षित एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये स्वास्थ्य कर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करेगें। एमपीडब्लू कर्मियों की जांच के बाद ही यात्रियों को जाने दिया जायेगा।


गौरतलब है कि एक ओर जंहा देश मे कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वंही दूसरी ओर गिरिडीह जैसे कस्बाई इलाके में भी इसके संदिग्धों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इससे निपटने के लिए देश भर में व्यापक मुहिम चलायी जा रही है। वंही गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा भी इससे निपटने के लिये पूरी तैयारी में जुटा है।

‌कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले ने न केवल जिला प्रशासन और स्वास्थ महकमा अपितु स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी लगातार जागरुकता अभियान चहा रहा है। नगर निगम प्रशासन जो सोयी थी वो भी जाग गयी और फॉगिंग मशीन के माध्यम से हर गली और चाौक-चोराहों में दवाइयों का छिड़काव कर रही है। जगह जगह होर्डिंग पोस्टर लगा कोरोना की जानकारी और उससे बचाव से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है।

‌वहीं यहां के सदर अस्पताल में अलग से कोरोना वायरस की जांच के लिए सेंटर बनाये जाने की बातें कही गयी है। यहां पूर्व में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लेकिन संदिग्ध मरीज उस वार्ड में रहने को तैयार नही दिखते। ज्यों ही संदिग्ध मरीज को उस वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। वह फरार हो जाते है। पूर्व के दिनों में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है।

‌हालांकि स्वास्थ विभाग का दावा राहत देने वाली है कि अब तक न केवल गिरिडीह में बल्कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस का कोई पाॅजिटीव मरीज नहीं मिला है। गिरिडीह का स्वास्थ विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा के सुझाव पर नयी योजना तैयार की है। जिस पर शनिवार से ही जिला स्वास्थ्य महकमा काम करना शुरू दिया है।

कोरोना वायरस पर एहतियाती कदम उठाने मे पीछे जामताड़ा और आसपास का इलाका

कोरोना वायरस पर एहतियाती कदम उठाने मे पीछे जामताड़ा और आसपास का इलाका
           बढ़ सकती है खतरे की आशंका

जामताड़ा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को सब भांप रहे है और एहतियाती कदम भी उठा रहे है।  लेकिन जामताड़ा और आसपास के इलाकों मे सेफ्टी का अनुपालन नाकाफी नजर आ रहा है। हालांकि अब तक यहां न कोई कोरोना का संदिग्ध व्यक्ति मिला है और न ही कोई कोरोना पाजिटिव। 
फिर भी यहां एहतियात के तौर पर अब तक कोरोना टेस्ट के लिए एक भी मशीन नही लगी है। अकेले मिहिजाम मे आज शनिवार को साप्ताहिक हटिया के दौरान भी भीड़ मे लोग बेखौफ घुम रहे है। ब्लिचिंग या स्प्रे का छिड़काव नही हो रहा है। उधर चिरेका ने रविवार को चित्तरंजन के सभी सरकारी गैरसरकारी प्रतिष्ठान बंद रखने का फरमान जारी किया है। चिरेका जीएम कार्यालय मे सिर्फ एक स्कैनिंग मशीन लगाई गई है। 

मोबाईल, सोशल मीडिया पर जागरूक किया जा रहा है लेकिन धरातल पर न कोई इंतजाम नहीं है और ही कोरोना से सुरक्षा का अनुपालन ही किया जा रहा है। इससे इस महामारी के यहां पैर पसारने कि आशंका बढ़ रही है। जिससे लोग आतंक के साये मे जीने को विवश है।
(रिपोर्ट : पंकज मिश्र)

अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने किया "आर्यन पांडे" को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन

 अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने  "आर्यन पांडे" को पर्सनल पीआरओ के तौर पर किया साइन
मुंबई : इन दिनों अपने वायरल तस्वीरो से चर्चाओ मे आई टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने बीती शाम भोजपुरी जगत के स्टार प्रचारक "आर्यन पांडे" को अपना पर्सनल पीआरओ के तौर पर किया साइन! इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" और पीआरओ "आर्यन पांडे" ने की हैं! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभिनेत्री प्रिति छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री हैं जिन्होंने सावधान इंडिया,क्राईम पेट्रोल,महिमा शनी देव की,साथ निभाना साथिया,दिव्य शक्ति,क्राईम अलर्ट,क्राईम वेब सीरिज आदि प्रोजेक्टो में न सिर्फ अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं बल्कि अपने कातीलाना लूक से भी कहर बरपाती नजर आती हैं! 

तो वही पीआरओ "आर्यन पांडे" भोजपुरी जगत के उभरते हुए स्टार प्रचारक हैं जिन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मो का सफल प्रचार प्रसार कर चुके हैं और कर भी रहे हैं, साथ ही साथ आर्यन भोजपुरी फिल्मो की स्टार अभिनेता अभिनेत्रीयो के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारीयाँ भी बखुबी निभाते है जिनमे अभिनेता आनंद ओझा, विमल पांडे, सीपी भट्ट, शाहिद शम्स, निर्देशक चन्द्र पंत,अभिनेत्री श्रुति राव,चन्द्रमुखी मौसम,रैपर हितेश्वर आदि प्रमुख हैं! 

अभिनेत्री प्रिति की माने तो पीआरओ आर्यन एक बेहतरीन पीआरओ हैं जो पीआर की क्षेत्र मे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं! साथ ही साथ आर्यन के पास लुभा देने वाले शब्दों के भंडार के साथ साथ,मीडिया मे भी अच्छी पकड़ रखते हैं! जो इनको औरो से खास बनाती हैं !आर्यन पांडे भी अभिनेता प्रीति से जुड़ कर काफी उत्साहित है उन्होने बताया की आने वाले समय में प्रिति छोटे पर्दे की स्टार अभिनेत्री के रूप में उभरेन्गी!

एक खास बातचीत में अभिनेत्री प्रीति मिश्रा ने बताया की मैं बहुत उत्साहित व खुश हूँ आर्यन को अपना पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन कर के क्युकि आर्यन न सिर्फ एक बेहतरीन पीआरओ हैं बल्कि एक बेहतरीन इन्सान भी हैं जो बहुत ही कम समय में अपने आप को साबित कर चुके हैं! उम्मीद करती हूँ की आने वाले समय में हम दोनों की जोड़ी (पीआरओ-अभिनेत्री) एक सफल जोड़ी के रूप में उभरेगी!


हिन्दू समाज ने बैठक कर लिया जनता कर्फ्यू और वर्ष प्रतिपदा को सफल बनाने का निर्णय

हिन्दू समाज ने बैठक कर लिया जनता कर्फ्यू और वर्ष प्रतिपदा को सफल बनाने का निर्णय
जमुआ :  जमुआ पंच मंदिर परिसर में हिन्दू समाज  की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता निवास कुमार पाण्डेय ने किया।  बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा तथा  जनता कर्फ्यू  को समाज के द्वारा सफल बनाने का निर्णय लिया गया। 

हिंदू नव वर्ष  25 मार्च वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाना है। जिसमें प्रकृति भी नव वर्ष मनाता है। इसमें हर पेड़ पौधा में नए-नए फूल पत्ती उगते हैं जिससे प्रकृति की सुंदरता बढ़ जाती है। 

बैठक में बाल गोविंद यादव, निवास कुमार पाण्डेय , अजीत राय ,राजेश यादव , लखन मंडल, नितेश कुमार ,दीपक पाण्डेय , प्रभात प्रभाकर , अधीर वर्मा , सुनील राय , रामरतन यादव ,  टिंकु विश्वकर्मा,  दिनेश कुमार ,संदीप यादव, परिणय  कुमार , मनीष कुमार ,गणेश कुमार , सिकंदर  वर्मा ,  पप्पू यादव,   राजेश मोदी ,सुमन यादव , संजय यादव ,राहुल यादव , दीपक कुमार ,रवि यादव , सुनील , संतोष , मुकेश ,भापेश आदि मौजूद थे ।