समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 23 मार्च 2020
लॉक डाउन में पूर्णतया लॉक हुआ बेंगाबाद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

एसडीएम ने किया बगोदर की सड़कों पर फ्लैगमार्च

बाहर से जिले में आने वाले वाहनों की सघन जांच

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन ने जारी किया दिशानिर्देश

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार

शहीद दिवस पर माले नेता राजेश यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शनिवार, 21 मार्च 2020
बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल अब बनेगा आइसोलेशन सेंटर : सिविल सर्जन
बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल अब बनेगा आइसोलेशन सेंटर : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिन्हा
गिरडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जिला स्वास्थ्य महकमा को दिये सुझाव के आलोक में जिला स्वास्थ्य महकमा सजग हो गयी है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बदडीहा के बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल को अब आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जायेगा। कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को हाॅस्टल के अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा। वहीं 22 मार्च से सदर अस्पताल के एक अलग कक्ष में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच सेंटर खोला जाएगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने के तुंरत बाद उसके पास अस्पताल से एक एंबुलेंस भेजा जाएगा। एंबुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक एक्सपर्ट चिकित्सक भी रहेगें। जो संदिग्ध मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस नये प्लानिंग पीछे की वजह सिर्फ यही है कि वैसे लोगों को सुरक्षित तरीके से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके जो कोराना वायरस के संदिग्ध हो। इतना ही नही अब जिले के सरिया और पारसनाथ रेलवे स्टेशन में एक-एक प्रशिक्षित एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये स्वास्थ्य कर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करेगें। एमपीडब्लू कर्मियों की जांच के बाद ही यात्रियों को जाने दिया जायेगा।
गौरतलब है कि एक ओर जंहा देश मे कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वंही दूसरी ओर गिरिडीह जैसे कस्बाई इलाके में भी इसके संदिग्धों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इससे निपटने के लिए देश भर में व्यापक मुहिम चलायी जा रही है। वंही गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा भी इससे निपटने के लिये पूरी तैयारी में जुटा है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले ने न केवल जिला प्रशासन और स्वास्थ महकमा अपितु स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी लगातार जागरुकता अभियान चहा रहा है। नगर निगम प्रशासन जो सोयी थी वो भी जाग गयी और फॉगिंग मशीन के माध्यम से हर गली और चाौक-चोराहों में दवाइयों का छिड़काव कर रही है। जगह जगह होर्डिंग पोस्टर लगा कोरोना की जानकारी और उससे बचाव से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है।
वहीं यहां के सदर अस्पताल में अलग से कोरोना वायरस की जांच के लिए सेंटर बनाये जाने की बातें कही गयी है। यहां पूर्व में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लेकिन संदिग्ध मरीज उस वार्ड में रहने को तैयार नही दिखते। ज्यों ही संदिग्ध मरीज को उस वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। वह फरार हो जाते है। पूर्व के दिनों में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है।
हालांकि स्वास्थ विभाग का दावा राहत देने वाली है कि अब तक न केवल गिरिडीह में बल्कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस का कोई पाॅजिटीव मरीज नहीं मिला है। गिरिडीह का स्वास्थ विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा के सुझाव पर नयी योजना तैयार की है। जिस पर शनिवार से ही जिला स्वास्थ्य महकमा काम करना शुरू दिया है।

कोरोना वायरस पर एहतियाती कदम उठाने मे पीछे जामताड़ा और आसपास का इलाका

अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने किया "आर्यन पांडे" को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन

हिन्दू समाज ने बैठक कर लिया जनता कर्फ्यू और वर्ष प्रतिपदा को सफल बनाने का निर्णय
