समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 23 मार्च 2020
लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार

शहीद दिवस पर माले नेता राजेश यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शनिवार, 21 मार्च 2020
बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल अब बनेगा आइसोलेशन सेंटर : सिविल सर्जन
बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल अब बनेगा आइसोलेशन सेंटर : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिन्हा
गिरडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जिला स्वास्थ्य महकमा को दिये सुझाव के आलोक में जिला स्वास्थ्य महकमा सजग हो गयी है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बदडीहा के बरहमोरिया में बने एएनएम हाॅस्टल को अब आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जायेगा। कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को हाॅस्टल के अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा। वहीं 22 मार्च से सदर अस्पताल के एक अलग कक्ष में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच सेंटर खोला जाएगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने के तुंरत बाद उसके पास अस्पताल से एक एंबुलेंस भेजा जाएगा। एंबुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक एक्सपर्ट चिकित्सक भी रहेगें। जो संदिग्ध मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस नये प्लानिंग पीछे की वजह सिर्फ यही है कि वैसे लोगों को सुरक्षित तरीके से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके जो कोराना वायरस के संदिग्ध हो। इतना ही नही अब जिले के सरिया और पारसनाथ रेलवे स्टेशन में एक-एक प्रशिक्षित एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये स्वास्थ्य कर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करेगें। एमपीडब्लू कर्मियों की जांच के बाद ही यात्रियों को जाने दिया जायेगा।
गौरतलब है कि एक ओर जंहा देश मे कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वंही दूसरी ओर गिरिडीह जैसे कस्बाई इलाके में भी इसके संदिग्धों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इससे निपटने के लिए देश भर में व्यापक मुहिम चलायी जा रही है। वंही गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा भी इससे निपटने के लिये पूरी तैयारी में जुटा है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले ने न केवल जिला प्रशासन और स्वास्थ महकमा अपितु स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी लगातार जागरुकता अभियान चहा रहा है। नगर निगम प्रशासन जो सोयी थी वो भी जाग गयी और फॉगिंग मशीन के माध्यम से हर गली और चाौक-चोराहों में दवाइयों का छिड़काव कर रही है। जगह जगह होर्डिंग पोस्टर लगा कोरोना की जानकारी और उससे बचाव से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है।
वहीं यहां के सदर अस्पताल में अलग से कोरोना वायरस की जांच के लिए सेंटर बनाये जाने की बातें कही गयी है। यहां पूर्व में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लेकिन संदिग्ध मरीज उस वार्ड में रहने को तैयार नही दिखते। ज्यों ही संदिग्ध मरीज को उस वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। वह फरार हो जाते है। पूर्व के दिनों में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है।
हालांकि स्वास्थ विभाग का दावा राहत देने वाली है कि अब तक न केवल गिरिडीह में बल्कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस का कोई पाॅजिटीव मरीज नहीं मिला है। गिरिडीह का स्वास्थ विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा के सुझाव पर नयी योजना तैयार की है। जिस पर शनिवार से ही जिला स्वास्थ्य महकमा काम करना शुरू दिया है।

कोरोना वायरस पर एहतियाती कदम उठाने मे पीछे जामताड़ा और आसपास का इलाका

अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने किया "आर्यन पांडे" को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन

हिन्दू समाज ने बैठक कर लिया जनता कर्फ्यू और वर्ष प्रतिपदा को सफल बनाने का निर्णय

अभाविप ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
अभाविप ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
बेंगाबाद/ गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेंगाबाद इकाई द्वारा डाकबंगला, झलकडीह, करमजोरा, चपुआडीह, फिटकोरिया, बेंगाबाद सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में परिषद के आयम प्रमुख रौशन सिंह के निर्देश पर छोटे-छोटे समूहों में बटकर गाँव-गाँव जाकर ग्रामीणों से जनता कर्फ्यू के समर्थन करने एवं दुकानदारों से कल अपने दुकानों को बंद करने का अपील किया ताकि कोरोना वायरस (Covid19) से बचाव हेतू एक सार्थक प्रयास किया जा सकें ।
अभाविप के कार्यकर्ताओं इस दौरान आम लोगों कोरोना से बचाव सम्बन्धी भी कई टिप्स दिये और लोगों से सतर्क व जागरूक रहने की अपील किया।
कोरोना वायरस एवं जनता कर्फ्यू को लेकर अभाविप द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान में सहोदर मण्डल, विकास मण्डल, दशरथ मण्डल, पंकज सिंह, अश्विनी सिंह, ईश्वर मण्डल, धर्मेंद सिंह, सुमित गुप्ता, सुभाष मण्डल आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने किया जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की लोगों से अपील
पूर्व विधायक ने किया जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की लोगों से अपील
जनता से सम्पर्क करते पूर्व विधायक
गिरिडीह : पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी शनिवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर आम जनता से 22 मार्च को आहूत देशव्यापी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील किया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने आम लोगों को कोरोना वायरस के सम्बंध में जानकारी दिया और उससे बचाव के भी मार्ग बताये। उन्होंने कहा कि आपकी जागरूकता और सतर्कता ही इस महामारी रूपी रोग से मुक्ति दिला सकती है।
श्री शाहाबादी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब भारतीयों से हमारी सुरक्षा के लिए खुद की रक्षा के लिए एक दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुद पर कर्फ़्यू (जनता कर्फ्यू) यानी अपने घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है, जिसे हम सभी भारतीयों को पालन करना चाहिए ताकि देश इस भयंकर महामारी के दौर से आसानी से निकल सकें।
उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई आवश्यक टिप्स भी दिए। बताया कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढककर रखें, जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, अंडे और मांस के सेवन से बचें, जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। वंही इसी दौरान पूर्व विधायक ने आम लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया। जिसे लेने हेतु लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी।
मौके रंजन सिन्हा, जय शंकर सिन्हा उर्फ सिंकू सिन्हा, हबलु गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का अनुपालन करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का अनुपालन करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
जमुआ/ गिरिडीह : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ,बैंक ऑफ इंडिया जमुआ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया।
अध्यक्षता करते हुए मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है जिसके चपेट में पूरा विश्व आ चुका है। भारत मे महामारी प्रथम चरण में है। जागरूकता,जानकारी, सतर्कता, आत्म संयम से ही नियंत्रण सम्भव है ।
आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि महामारी का रोकथाम की दिशा में सामुदायिक सहभागिता की सुनिश्चितता अति आवश्यक है। धर्म, जाति, मज़हब , राजनीतिक भावना की संकीर्ण मानसिकता त्याग कर राष्ट्रहित में कार्य करने की ज़रूरत है।
संचालन करते हुए ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव व बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने कोरोना वायरस के लक्षण, रोकथाम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का अनुपालन करने से 75 प्रतिशत वायरस स्वतः नष्ट हो जायेगा । अति महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर 7 बजे प्रातः से 9 बजे रात्रि तक घर से निकलने का प्रयास कदापि न करें। मामला को हल्के में लेने वाले चीन, इटली, अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड सहित 100 से अधिक देश पूरी तरह संक्रमित होकर अंजाम भुगत रहा है।
आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सहिया संगीता यादव,जलसहिया स्मिता सिन्हा, पीएलवी सुबोध कुमार साव, संपूर्णानंद प्रसाद बबलू, सुरेन्द्र कुमार राणा, सचिन कुमार पासवान, भुनेश्वर राम, विजय राम, राम नारायण राणा, ठाकुरमणि सिंह, यमुना राम, भीमलाल साव ने भी ग्रामीणों को जागरूक किये।
मौके पर लोगों ने 22 मार्च को सभी दुकान बंद रखने व जनता कर्फ़्यू के तहत प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर से नही निकलने का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर तिलकधारी ठाकुर, भागीरथ पासवान, मीतू साव, सहदेव सिंह, महेंद्र ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, सुरेन्द्र पासवान, बबलू ठाकुर, बाबूमणि सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
इसके पूर्व शुक्रवार रात्रि को महिलाओं द्वारा घर के आंगन में दीप प्रज्वलित किया गया। जबकि शनिवार प्रातःकाल में धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया और स्वच्छता के सात आयामों का धरातलीय अनुपालन का संकल्प भी लिया गया।

भवन निर्माण में अनियमितता की सीएम और डीसी को पत्र प्रेषित कर किया जाँच की मांग
भवन निर्माण में अनियमितता की सीएम और डीसी को पत्र प्रेषित कर किया जाँच की मांग
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड अंतर्गत बेरहाबाद गांव में भवन निर्माण विभाग द्वारा बनवाये जा रहे कर्मचारी भवन के निर्माण कार्य मे अनियमितता बरते जाने की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की गयी है।
गांव के शंकर मोदी ने मुख्यमंत्री एवं जिले के उपायुक्त को इस बाबत पत्र भेजकर जांच पड़ताल की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बेरहाबाद गांव में कर्मचारी भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन संवेदक द्वारा निर्माण कार्य मे कोताही बरतने से निराशा हाथ लगी।
ग्रामीणों ने संवेदक से प्राक्कलन दिखाने को कहा तो मनमाने ढंग से कार्य करना शुरू कर दिया। घटिया सीमेंट और घटिया छड़ का प्रयोग किया जा रहा है। भवन के नींव (तरी) में ढलाई छड़ डालकर करना था जो नही किया गया। इस बाबत कनीय अभियंता से शिकायत करने के बाद उन्होंने भी कार्य सुधरवाने में अपनी रूची नही दिखाई।
शंकर ने वरीय पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर उपरोक्त मामले में संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य मे मची लूट की जांच पड़ताल करने और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

कोरोना से बचाव हेतु ग्रामीण महिलाएं कर रही पूजा अर्चना
कोरोना से बचाव हेतु ग्रामीण महिलाएं कर रही पूजा अर्चना
पूजा अर्चना करती महिलाएं
गिरिडीह : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों के लोग इस महामारी से बचाव को लेकर पूजा अर्चना कर हैं। ग्रामीणों का मानना है कि महामारी न फैले इसको लेकर पूजा की जा रही है। शनिवार को जिला मुख्यालय के मुफ्फसिल क्षेत्र अंतर्गत झरिया गादी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई गांवों में महिलाओं द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी।
पूछे जाने पर महिलाओं का कहना था कि पूजा कर गांव में कोरोना का असर न हो और लोग सुखी सम्पन्न रहे, देश में शांति हो इसको लेकर प्रार्थना की जा रही है।
झरिया गादी में पूजा के दौरान मनीषा देवी, अनीता देवी, गंगिया देवी, पार्वती देवी, गीता देवी, पूजा देवी, मीना शर्मा, सोनी देवी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

गिरिडीह का वकालत खाना हुआ बन्द
