शनिवार, 21 मार्च 2020

प्राइवेट बसों में यात्री चुटके नुमा टिकट पर यात्रा करने को हैं विवश

चुटके नुमा टिकट पर यात्री हैं यात्रा करने को विवश

गिरिडीह : गिरिडीह बस स्टैंड से अमूमन आप जब भी किसी प्राइवेट बस से यात्रा कर रहे होते हैं तो आपको ऐसा ही चुटके की शक्ल में टिकट पकड़ा दिया जाता होगा। जो यातायात नियमों का घोर उल्लंघन है।

 जिसपर न तो संबंधित बस का नंबर होगा न ही और कोई आवश्यक विवरणी... सबसे हैरानी की बात तो यह है कि अगर आपने अपनी टिकट की रकम के लिए खुदरा पैसा नही दिया तो इन बसों के खलासी/कंडक्टर इन्ही चुटका नुमा टिकट पर बकाये की रकम लिख देंगे। 

अब आगे आपकी पूरी जिम्मेवारी बनती है कि राम नाम की जगह उस बकाये रकम का जाप करते चले ताकि आप भूलें नही और आप रकम वापस ले सकें और यह भी तब तक ही संभव है जब तक कि वह खलासी/कंडक्टर उस बस में हो...!!!!

अगर वह बीच मे उतरा तो आपके पैसे भी सीधे गंगा मईया या यूं कहें कि गिरिडीह के उसरी नदी अथवा बराकर नदी में विसर्जित... !!!!

ये तो हुई सामान्य सी बात जिसे आप नज़र अंदाज़ भी कर सकते हैं। पर सोंचिये कभी अगर आपको आपकी इन यात्राओं को कही प्रमाणित करना हो/कही यह प्रमाण जमा करना हो कि अमुक तिथि को अपने अमुक स्थान से अमुक स्थान तक  की यात्रा की है अथवा आप यात्रा में थे तो क्या उन परिस्थितियों में आप इस चुटका नुमा टिकट से काम चला पाएंगे?? सोचिये ऐसी गैर-कानूनी काम डंके की चोट पर हर दिन सूबे की लगभग हर बस स्टैंड से होता है जिसपर नकेल कसने के लिए न तो डीटीओ तैयार हैं न ही यातायात पुलिस.. !! 

आप लूटते है तो लूटते रहिये.. इन्हें क्या?? इनको तो इनके हिस्से की मलाई बराबर पहुंचती है और वह भी पूरी ईमानदारी से...!!!

इस चुटके नुमा टिकट से जंहा एक ओर जनता (यात्री) हलकान हैं वंही दूसरी ओर सरकारी राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा। यह एक सोंची समझी साजिश का नतीजा है। जिसका खुलासा इसकी जांच के बाद ही सम्भव है।

झारखण्ड में बनी हेमन्त सोरेन की सरकार से जनता को काफी आशा और उम्मीद है। काश यह सरकार इस दिशा में नकेल कस इसमे बदलाव ला यात्रियों को इस चुटकानुमा टिकट से निजात दिला सके। और सरकारी राजस्व में वृद्धि कर सके।

जनता कर्फ्यू को लेकर भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अब तक 245 ट्रेनें रद्द

जनता कर्फ्यू को लेकर भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 22 मार्च को के लिये अब तक 245 ट्रेनें रद्द
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। अधिकारियों ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी।

भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है। गौरतलब है कि मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिये रविवार को "जनता कर्फ्यू" का अनुपालन करने की अपील की थी।

 90 ट्रेनें रद्द कर दी गई

इससे पहले रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रद्द की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। इससे पहले बृहस्पतिवार को रेलवे ने 84 ट्रेंने रद्द करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के चलते 155 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।

सूत्रों ने कहा, "जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है। इन ट्रेनों में टिकट रद्द होने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।" उन्होंने कहा, "सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना जरूरी है। हम केवल कम यात्रियों वाली ट्रेनें ही रद्द कर रहे है।"

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को एक वर्ष कैद, भाई रामधीर को भी सुनाई गई सजा

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को एक वर्ष कैद, भाई रामधीर को भी सुनाई गई सजा

*एसजेडीएम धनबाद शिखा अग्रवाल की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और उनके भाई बलिया जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रामधीर सिंह को सजा सुनाई*


धनबाद : पुलिस हिरासत से मुजरिम को छुड़ाने के आरोप में झारखंड सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह को एक साल कैद की सजा सुनाई गई है। बच्चा सिंह के साथ-साथ उनके छोटे भाई बहुचर्चित रामधीर सिंह को भी एक साल की सजा दी गई है। यह सजा कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह हत्याकांड से जुड़े एक मामले में सुनाई गई है। 

एसजेडीएम धनबाद शिखा अग्रवाल की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और उनके भाई बलिया जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रामधीर सिंह को सजा सुनाई। पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया जाने के मामले में रामाधीर सिंह को 1 वर्ष की कैद और 5000 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। वहीं पूर्व नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह को 1 वर्ष की कैद के साथ 3000 रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई गई। अन्य अभियुक्तों को रिहा करने का फैसला दिया गया। हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद बच्चा सिंह को जमानत पर छोड़ दिया गया। जबकि रामधीर सिंह एक हत्या के मामले में रांची के होटवार जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। 

कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह की हत्या 3 अक्टूबर, 2003 को धनसार स्थित बीएम अग्रवाला कॉलोनी में गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद कोयला व्यवसायी सुरेश सिंह ने बयान दिया था कि राजीव रंजन और रामधीर सिंह ने हत्या की। इसके बाद झरिया स्थित जनता मजदूर संघ कार्यालय में रामधीर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस ने रामधीर सिंह को पकड़ लिया। इस दाैरान वहां पर उपस्थित झारखंड सरकार के तत्कालीन नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह ने पुलिस हिरासत से अपने भाई रामधीर सिंह को छुड़ा लिया। इसी मामले में सुनवाई के बाद शुक्रवार को अदालत ने बच्चा सिंह को सजा सुनाई। बच्चा सिंह और रामधीर सिंह बहुचर्चित सूरजदेव सिंह के छोटे भाई हैं।  वे 2000 से 2005 तक झरिया विधानसभा क्षेत्र का झारखंड विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

कोरोना वायरस को लेकर सरिया कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया

कोरोना वायरस को लेकर सरिया कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया

         जागरूकता अभियान में शामिल लोग    

सरिया/गिरिडीह :  सरिया कॉलेज सरिया में शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने कोरोना  वायरस से कैसे बचा जा सकता है ,उसके बारे में राहगीरों को बताया गया तथा इससे बचने के लिए बचाव व सुझाव संबंधी नारेबाजी की गई।
स्वच्छता एवं सतर्कता ही बचाव है। कोरोना वायरस से ना घबराए, खुद बचें और सबको को बचाएं जैसे सरीखे नारे लगाए गए।

डॉ  सतीश कुमार ने कहा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए। अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।

इस कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज डॉ विनीता सिन्हा, डॉ. संतोष कुमार ,प्रो रघुनंदन हजाम ,प्रो अरुण कुमार, डॉ सतीश कुमार वर्मा, डॉ आलोक कुमार ,आनंद प्रसाद यादव, राजेश मंडल ,सतीश कुमार ,सागर कुमार ,बैजनाथ मिस्त्री ,मुन्ना राणा समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में चार घायल तीन रिम्स राँची किये गए रेफ़र

सड़क दुर्घटना में चार घायल तीन रिम्स राँची किये गए रेफ़र
जमुआ :  शुक्रवार को जमुआ प्रखण्ड के दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीन ब्यक्तियों को रिम्स रेफ़र किया गया। 

जमुआ थाना खरगडीहा निवासी राजेन्द्र साव  पिता मथुरा साव ऑटो चालक व देवरी थाना अंतर्गत बैरिया निवासी विनोद यादव पिता रंगील यादव, प्रमोद पंडित पिता दौलत पंडित मोटरसाइकिल पर सवार होकर आवश्यक कार्य से आ रहे थे। अचानक आमने सामने की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ लाया गया प्राथमिक ईलाज के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए तीनो को प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने रिम्स राँची रेफ़र कर दिया। 

डॉ दूबे ने जानकारी दिया कि राजेन्द्र साव को माथा में बिनोद यादव को सीने में व प्रमोद पंडित को माथा व सीना में गंभीर चोट लगा है।  जमुआ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल व टेम्पो को जब्त कर थाना ले आई हैं। दूसरी घटना सेवईटाँड़ मोड़ के पास घटी हीरोडीह थाना अन्तर्गत मल्हो निवासी मिथिलेश साव पिता बुधन साव ऑटो में किनारे बैठकर घर जा रहे हैं जमुआ की और जा रही ट्रक से सट जाने से गिर पड़े जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ लाया गया आंशिक चोट थी जिनका प्राथमिक इलाज के पश्चात घर भेज दिया गया। ट्रक का ऑटो को रौंदने की अफ़वाह पर जमुआ चौक में प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया सत्यता की जांच के बाद छोड़ दिया गया।
 इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन   किये जाने से जान माल दोनो सुरक्षित होते हैं।

बीसीसीएल एवं जिला योजना पदाधिकारी के साथ हुआ एमओयू साइन

बीसीसीएल एवं जिला योजना पदाधिकारी के साथ हुआ एमओयू साइन

*1 करोड़ 21 लाख 80 हजार के प्रोजेक्ट पर हुआ समझौता


*मुक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों को सीएसआर मद से किया जाएगा सौंदर्यीकरण


   गिरिडीह  : निती आयोग के आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आकांक्षी जिलो में सीएसआर मद से विकास कार्य करने के निदेश नीति आयोग द्वारा महारत्न/नवरत्न कंपनियों को दिए गए है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बीसीसीएल के जनरल मैनेजर और जिला प्रशासन की और से जिला योजना पदाधिकारी एवं आकांक्षी जिला सलाहकार के बीच बीसीसीएल  सीएसआर 2019-20 के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों पर समझौता (एमओयू) साइन किया गया। समझौते के वक्त बीसीसीएल के चेयरमैन भी उपस्थित थे।

बीसीसीएल अपने सीएसआर मद से गिरिडीह जिला को 1.218 करोड़ की सहायता करेगा। इस दौरान बीसीसीएल द्वारा मुक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों का रेनोवेशन करने का निर्णय लिया गया है।  


जिसमे अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय के पुरानी इमारतों का पुनः निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जल निकासी, लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लॉक, गर्डिंग तथा सीमा की दीवार की ऊंचाई को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।  मुक बधिर विद्यालय, अजीडीह के पुराने निवास भवन का नवीनीकरण और पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा। तथा मुक बधिर एवं नेत्रहीन छात्रों को गद्दे, आलमारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 


समर्थ आवासीय विद्यालय,अजीडीह के पुराने भवन का नवीनीकरण और निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वंही सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह में 4 कक्षा का निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, थानसिंहडीह, तिसरी में 4 कक्षा का निर्माण सीएसआर मद से जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी आकांक्षी जिला सलाहकार को दी गयी है।


मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बीसीसीएल के प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द सीएसआर फंड को प्रोजेक्ट कार्यों में तेजी लाने के लिए हस्तांतरित करें। जिसके आलोक में बीसीसीएल के प्रतिनिधि ने  उपायुक्त को सीएसआर की राशि 31 मार्च तक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

अपर समाहर्ता ने की ई लाटरी से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा

अपर समाहर्ता ने की ई लाटरी से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा


गिरिडीह :  अपर समाहर्ता राकेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को ई लाटरी के माध्यम से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में समीक्षा के उपरांत अपर समाहर्ता ने बताया कि उपायुक्त द्वारा गिरिडीह जिला के खुदरा उत्पाद दुकानों के कुल 13 समूहों के अंतर्गत देशी शराब की - 08 दुकान एवं विदेशी शराब की- 07 दुकान एवं कंपोजिट शराब की कुल 08 दुकान, कुल 23 खुदरा उत्पाद दुकानों की ई लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती की गई है।

जिनसे वार्षिक उत्पाद राजस्व के रूप में न्यूनतम 182034600 रुपए की प्राप्ति होगी। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए खुदरा उत्पाद दुकानों का निर्धारित बंदोबस्ती लक्ष्य 88.50 करोड़ रूपए के विरूद्ध आज की बंदोबस्ती उपरांत कुल 68.31 करोड़ रूपए की बंदोबस्ती की जा चुकी है। शेष 21 दुकानों के लिए शीघ्र बंदोबस्ती की तिथि की घोषणा की जाएगी।
बैठक में उत्पाद विभाग के अधिकारी व पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

गिरिडीह रेलवे स्टेशन में टिकट कैंसिल नही होने यात्री परेशान

गिरिडीह रेलवे स्टेशन में टिकट कैंसिल नही होने यात्री परेशान
गिरिडीह : एक तरफ जहां कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। गिरिडीह में भी लोग अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। मगर कई यात्रियों को यात्रा रद्द करना सिरदर्द बन गया है। दरअसल इनके सिरदर्द की वजह है गिरिडीह रेलवे स्टेशन। यहां कुव्यवस्था के कारण रोजाना लोग हलकान हो रहे हैं। लोग यहां 2, 3 दिन से टिकट कैंसिल कराने को लेकर चक्कर काट रहे हैं। मगर यहां टिकट कैंसिल नहीं हो रहा  है। इसको लेकर लोग यहां हो हल्ला भी कर रहे।

टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोगों का आरोप है कि 2, 3 दिन से चक्कर काट रहे हैं मगर काउंटर में पैसा नहीं होने की बात कहकर टिकट कैंसिल से इंकार कर दिया जा रहा है। इधर टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोगों में नाराजगी है। लोग प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। इस बाबत जब टिकट काउंटर में बैठे कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बयान के लिए अधिकृत नहीं होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर की किया जांच

ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर की किया जांच
गिरिडीह : सूबे के विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की आ रही खबरों के मद्दे नजर जिला स्वास्थ्य महकमा इस कालाबाजारी को रोकने की दिशा में मुस्तेद है। 

इसी के मद्दे नजर ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई  मेडिकल स्टोर की स्टॉक की जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने श्री गणेश सर्जिकल इम्पोरियम, सिद्धि विनायक समेत अन्य मेडिकल स्टोर में पहुंच जांच की। जांच के क्रम में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं दिखी।

ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि स्टॉक आ रहा है और खपत भी हो रहा है,लेकिन कहीं न कहीं स्टॉक है जिससे काम चलाया जा रहा है। कहा कि जमाखोरी या कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी

                     चोरी गयी बुलेट
          

गिरिडीह : गिरिडीह शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इन दिनों दुपहिया वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गए है।   रात तो रात यंहा बेखौफ वाहन चोर दिनदहाड़े चोर बड़े ही आसानी से दो पहिया वाहनों को लेकर चंपत हो जा रहे हैं। शुक्रवार को भी एक घटना इसी कड़ी में घटित हुई है।  अतिव्यस्तम रहने वाले रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से चोरों ने राकेश यादव की बुलेट को गायब कर दिया।

बताया गया कि राकेश यादव ने अपने JH-11J-9200 नम्बर के ब्लेक रंग की बुलेट को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने खड़ा किया। जहां से वह गायब है। राकेश यादव भाकपा माले नेता राजेश यादव के भाई है। इसको लेकर माले नेता राजेश यादव ने बुलेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहीं भी बुलेट दिखने पर अपने इस नम्बर पर 9431167309 सूचना दिए जाने की बातें कही है।

रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध

रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध

                   मकतपुर उच्च विद्यालय
          

गिरिडीह : जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ हो गया है। इसको लेकर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय और मकतपुर उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इधर मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को बायोमैट्रिक्स उपस्थिति बनाने को मजबूर करने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है।

संघ से जुड़े मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने  इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड सरकार कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग और
झारखंड अधिविध परिषद ने बायोमैट्रिक्स उपस्थिति पर तत्काल रोक लगाते हुए। इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके बावजूद मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन निदेशक ने शिक्षकों के विरोध के बावजूद दवा दिलाकर शुक्रवार को बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस बनाने को मजबूर किया।

ऐसे में आदेशों की अवहेलना और शिक्षकों के जीवन को जोखिम में डालने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ विरोध करती है। कहा गया कि यदि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति जारी रही तो संघ अगली रणनीति पर अमल करने को मजबूर रहेगा।

रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" की रोमांस की तस्वीरे फिल्म "आरजू" के सेट से हो रही हैं वायरल !

फिल्म "आरजू" के सेट से रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" की रोमांस की तस्वीरे हो रही हैं वायरल !
मुंबई : "रिगल फिल्म्स एंड म्यूजिक" के बैनर तले और निर्देशक "राम पटेल" के निर्देशन में बन रही फिल्म "आरजू" के सेट पर से रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और "तनुश्री" के रोमांस की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खुब हो रही हैं वायरल!जी हाँ,सही सुना आपने रावडी हीरो प्रेम सिंह और अभिनेत्री तनुश्री के रोमांस की तस्वीरे रियल नहीं बल्कि रील की हैं,जो फिल्म "आरजू" के शूट के दौरान ली गई है! 
इन दिनों सुरत की वादियो में हो रही फिल्म "आरजू" की शूटिंग में व्यस्त हैं रावडी हीरो प्रेम सिंह और अभिनेत्री तनुश्री ! जहाँ एक रोमान्टिक गाने के शूट के दौरान रावडी हीरो प्रेम सिंह और अभिनेत्री तनुश्री की ली गई कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल! फिल्म "पंगेबाज" से सुर्खियो मे रह रहे अभिनेता प्रेम सिंह इन दिनों अपनी हीरोइन "तनुश्री" को लेकर चर्चाओ मे है! वजह है उनकी फिल्म "आरजू"!जिसकी शूटिंग सुरत मे जोर शोर से चल रही है! 

फिल्म में रावडी हीरो "प्रेम सिंह" और अभिनेत्री "तनुश्री" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी एवं साथ ही साथ अभिनेत्री "आकांक्षा दूबे",उमेश सिंह,जे पी सिंह,सीमा यादव,रागिनी,नीलम सिंह,शाहेब लाल,सागर चौधरी आदि भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे! दिलचस्प बात ये भी है की ये फिल्म फूल आफ एक्शन व इन्टरटेन्मेन्ट फिल्म है,जिसमे आपको लव ट्रायंगल जैसा सिचुएशन देखने को मिलेगा! अभिनेता प्रेम सिंह के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो इन दिनों प्रेम सिंह एक के बाद एक फिल्मे कर रहे हैं जिसमे आरजू की शूटिंग कम्पलीट होने वाली है! ये पंगेबाज के बाद प्रेम सिंह की दूसरी फिल्म होगी जिसमे एक बार फिर एक्शन में नजर आएन्गे रावडी हीरो प्रेम सिंह! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी फिल्म "आरजू" को लेकर क्युकि आप सभी को फिल्म आरजू में लव, एक्शन, रोमांस, मारधाड, कॉमेडी, आदि सब देखने को मिलेगा जिससे आप सभी सिनेमाघरो मे बोर नहीं होंगे! अपने किरदार के बारे में बात करते हुए प्रेम सिंह ने बताया की इस फिल्म में मेरा किरदार मुख्य हैं तथा मैं इस फिल्म में भी एक एक्शन स्टार के रुप में नजर आऊन्गा! जो लोगों को खुब पसंद आएगा!