बुधवार, 18 मार्च 2020

पम्पलेट बांट लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

पम्पलेट बांट लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक
गिरिडीह : मारवाडी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के द्वारा बुधवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के गांधी चौक में कोरोना वाइरस को लेकर लोगो को जागरूक किया। 
इस दौरान प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने लोगो के बीच पम्पलेट का वितरण किया और कोरोना वाइरस के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसके लक्षण और बचाव से जुड़ी बातें भी बतायी। 

वंही प्रेरणा के सदस्यों ने आम जनता के बीच मास्क और साबुन का भी वितरण किया। इस कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा से जुड़े सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे।

मुम्बई से लौटा व्यक्ति था बीमार, लोगों ने बताया कोरोना संदिग्ध, गांव पहुंचा चिकित्सा टीम

मुम्बई से लौटा व्यक्ति था बीमार, लोगों ने बताया कोरोना संदिग्ध
*युवक ने खुद को कमरे में बंद कर, किया इलाज से इनकार, ग्रामीणों में दहशत

 
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के ग्राम पंचायत पेशम के पंडवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय अकलू मंडल का पुत्र चंद्रिका मंडल मुंबई से बुधवार की सुबह अपने गांव आया जो सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रसित हैं। स्थानीय लोगों ने उसे कोरोना का संदिग्ध करार दे इलाज कराने को बोला तो उसने स्वंय को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और इलाज कराने से इनकार किया।

ग्रामवासी के साथ परिवार वाले भी इससे काफी दहशत में आ गये और उन्होंने इसकी सूचना न केवल प्रखंड के बीडीओ को बल्कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को भी सूचना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रखंड का प्रशासनिक महकमा काफी सक्रिय हो गया। 

बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव एक चिकित्सा टीम के साथ पंडवाडीह गांव पहुंच उक्त व्यक्ति की गहन परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चन्द्रिका मण्डल में कोरेना का कोई लक्षण नहीं मिला है। वह साधारण सर्दी, खाँसी और बुखार से ग्रसित है जो मौसमी है। जिसकी दवा दी गई है। वह जल्द स्वस्थ्य हो जायेगा।

चिकित्सा टीम के गांव पहुंच चन्द्रिका की जॉच कर उसमें कोरोना के लक्षण से इनकार करने के बाद ग्रामवासी के मुरझाए चेहरे पर सुकून देखने को मिली। ग्रामीण प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा की ततपरता के लिए उन्हें साधुवाद दिया। कहा कि प्रखंड प्रशासन कोरोना जैसे महामारी के प्रति काफी सजग है। 

तिलैया से तगादा कर लौट रहे मिर्च कारोबारी से जगजगो जंगल मे हुई पांच लाख की लूट

गिरिडीह:  जगजगो जंगल मे बस रोक हथियारबंद अपराधियों ने पांच लाख लूटा
   *तिलैया से तगादा कर लौट रहे थे मिर्च कारोबारी

गिरिडीह : कोडरमा-गिरिडीह भाया द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर जगजगो जंगल के समीप अपराधियों ने शिवशंकर डीलक्स नामक एक यात्री बस में सवार एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। अन्य यात्रियों को किसी प्रकार परेशान नहीं किया। हालांकि यात्रियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलाये गये एक चक्र गोली की आवाज से बस पर सवार एक महिला बेहोश हो गयी।  घटना मंगलवार देर शाम स्थल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है।

घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शी सरफराज नामक यात्री ने बताया है कि कोडरमा से गिरिडीह आ रही शिवशंकर डीलक्स नामक बस जब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगजगो जंगल के समीप पहुंची। एक व्यक्ति ने बस को हाथ देकर रुकवाया। वह शराब के नशे में धुत था। जब बस रुकी तो बस पर सवार हो उसने कहा कि उसके दो साथी और आ रहे हैं। कुछ ही देर बाद उसके एक और साथी बस पर सवार हो गया जबकि तीसरा साथी बस के नीचे ही खिड़की के पास खड़ा रहा। तीनो अपराधी अपने चेहरे को ढंक रखा था।

ब्राउन कलर का बैग ढूंढ रहे थे अपराधी : 

दूसरे अपराधी के बस पर सवार होते ही दोनों ने हाथ मे तमंचा निकाल लिया यात्रियों से ब्राउन कलर का बैग किसके पास है कि मांग करने लगा। जबकि तीसरा अपराधी बस के नीचे ठीक उसी सीट की खिड़की के पास खड़ा था जिसे लूटना उन अपराधियों की मंजिल थी। वह बाहर से उस खिड़की के सीसा ठोंक रहा था। बस पर सवार अपराधी पहले उस व्यक्ति के बगल वाले यात्री के पास गया लेकिन उसके पास काला बैग था। जिसे लेकर पटक दिया। उसके ठीक बगल बैठे यात्री इस दौरान कुछ नहीं बोल रहा था। अपराधियों ने बस के भीतर एक गोली फायर कर दिया। जो उस यात्री के कनपटी के बगल से निकल बस का सीसा तोड़ बाहर निकल गया। अपराधियो ने उसके पास से ब्राउन कलर का बैग झपट कर बस से उतर अंधेरे में गम हो गये।यात्री ने बताया कि फायरिंग की आवाज से बस पर सवार एक महिला बेहोश हो गयी। वहीं जिस यात्री के साथ लूट हुई वह भी दहशत के कारण कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था।

हुई पांच लाख की लूट , भुक्तभोगी मिर्ची का है थोक व्यापारी : 

बस में जिस व्यक्ति के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह नगर थाना क्षेत्र के आईसीआर रोड निवासी अमित गुप्ता है। जो मिर्ची का थोक व्यापारी है। मंगलवार को वह तिलैया के व्यापारियों से पांच लाख रुपये तकादा वसूल कर शिवशंकर डीलक्स बस से गिरिडीह लौट रहा था और जगजगो जंगल मे उसकी रुपयों से भरी ब्राउन कलर की बैग को अपराधियों ने लूट लिया। सम्भवना जताया जा रहा है कि अपराधियों को पहले से यह पता था कि अमित ब्राउन कलर का बैग में रुपये भर कर ला रहा है। तभी अपराधियों ने बस पर सवार होते ही उसी बैग को ढूंढ रहे थे। अपराधियों की मंशा सिर्फ उसे लूटने की थी, मारने की नहीं। तभी अपराधी उसके सीट के करीब पहुंच कर उस पर गोली फायर किया लेकिन गोली उसकी कनपट्टी के ठीक बगल से निकल बस का सीसा फोड़ती बाहर निकल गयी।

पहुंची पुलिस :

घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुंची और सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुई। वंही सूचना पाकर डीएसपी बिनोद रवानी भी घटना स्थल पर पहुंचे और सारी जानकारी प्राप्त कर अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु छापेमारी शुरू कराया। लेकिन तब तक अपराधी रुपयों से भरी बैग लेकर अंधेरे में गुम हो चुके थे। बाद में बस पर सवार यात्रियों को सकुशल गिरिडीह बस पड़ाव लाया गया।

मंगलवार, 17 मार्च 2020

वरदान साबित हुई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

वरदान साबित हुई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
जमुआ : जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के नावाडीह निवासी 30 वर्षीय भरत राम की असामयिक मौत के बाद उसकी बूढ़ी माँ और तीन बच्चों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी थी।

 ऐसी विपरीत परिस्थिति में भरत राम के परिजनों के जीवनयापन का सहारा उसके द्वारा अपने जीवनकाल में 330 रुपया देकर करायी गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बनी। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक जमुआ शाखा के प्रबंधक शशिशेखर चंद्र दास ने भरत राम की बूढ़ी माँ एवं नोमनी माया देवी को दो लाख का चेक सौपा।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि भरत राम ने नवंबर 2019 में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र नवडीहा से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीसी संदीप कुमार को 330 रुपये देकर करवाया था। क्षेत्रीय प्रबंधक इम्तियाज करीम, मुख्य प्रबंधक हरे राम सिंह और प्रबंधक दामोदर मंडल के सक्रिय पहल के कारण नोमनी को इस योजना का लाभ ससमय मिल सका। 

माया देवी ने बताया कि उसके तीन पुत्र थे। उसके मंझले पुत्र भरत राम की पत्नी की मौत दो साल पहले हो गयी थी। वह मंझले बेटे के साथ ही रहती थी। भरत राम को एक पुत्र एवं दो पुत्री है। दो जनवरी को भरत की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी। उसके मौत के बाद उसके समक्ष ती न बच्चों के लालन पालन की समस्या उतपन्न हो गयी। अब बैंक से मिल रहे पैसों से वह खुद और तीनों बच्चों का भरण पोषण कर सकेगी। 

बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि बीसी के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता, आधार कार्ड, नॉमिनी का आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर लेकर बैंक या बीसी पॉइंट जाये आपका ऑनलाइन निबंधन किया जाता है।

हिन्दू नववर्ष 25 मार्च को होंगे विविध धार्मिक अनुष्ठान

हिन्दू नववर्ष 25 मार्च को होंगे विविध धार्मिक अनुष्ठान 
                बैठक कर बनी रणनीति

जमुआ : जमुआ पंचमन्दिर परिषर में 25 मार्च को हिंदू नव वर्ष की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। 

सामाजिक समरसता प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाना है सभी धर्म का सम्मान करते हुए हिंदू अगामी 25 मार्च को वर्ष प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष के रूप में मनायें।
खण्ड प्रमुख बालगोविंद यादव, गौरक्षा प्रमुख विनय कुमार ने कहा कि धर्म व कर्म एक दूजे के अनुपूरक है। अध्यात्म व विज्ञान के सम्मिश्रण से राष्ट्र की समुन्नति सुनिश्चित होता है। राष्ट्रधर्म को उत्प्रेरित करनेवाली ही सर्वश्रेष्ठ धर्म होता है जो विश्व बंधुत्व ,सद्विचार, समानता, मानवता का संदेश सनातन धर्म संस्कृति में निहित है। 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाने की  ठोस रणनीति तैयार किया गया। 

उक्त अवसर पर निवास कुमार पाण्डेय, अधीर वर्मा,लखन मंडल,पीयूष कुमार, मनीष वर्णवाल, राम रतन कुमार,राजेश कुमार, मुकेश यादव,दिनेश कुमार, संतोष कुमार,सुरेंद्र कुमार,कामदेव कुमार,देव कुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे

तारा में बीओआई जमुआ शाखा ने लगाया केसीसी ऋण शिविर

तारा में बीओआई जमुआ शाखा ने लगाया केसीसी ऋण शिविर
जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के तारा पंचायत बीओआई बीसी पॉइन्ट में मंगलवार को बीओआई जमुआ उप शाखा प्रबंधक जय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। 

श्री सिन्हा ने कहा कि पीएमकेएसवाय के तहत लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बेहतर व उन्नत तकनीक से चक्रानुक्रम कृषि कर आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। कहा कि बीसी के द्वारा आवश्यक दस्तावेजीकरण कर मुखिया या कृषक मित्र से प्रमाणित करवाकर बैंक में जमा किया गया था जिसका ऑनलाइन  कर दिया गया है। बीसी के पहचान पर ही लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। मुखिया प्रतीनिधि टिकैत राय ने कहा कि ऋण मुहैय्या कराने के पूर्व लाभुक किसानों का सत्यापन व केसीसी उपलब्ध कराना बेहद ही सकारात्मक  पहल है। नागरिक व बैंक के बीच बीसी सेतु की तरह है जो बैंकिंग सेवा, सुविधा पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

उक्त अवसर बैंक सहायक शिवनंदन भट्ट बबलू, बीसी रामदेव प्रसाद वर्मा, सीएससी वीएलई पंकज कुमार वर्मा, लाभुक कृषक सलीम अंसारी,रीतलाल महतो,जोगन वर्मा,सुनीता देवी,गुड़िया देवी,तब्बसुम बीबी,अजमेरी खातून,एतवारी महतो,बंटी राय आदि मौजूद थे।

लंगटा बाबा कॉलेज कर्मियों ने रैली निकाल दिया लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी

लंगटा बाबा कॉलेज कर्मियों ने निकली रैली 
*दिया कोरोना से बचाव की जानकारी

जमुआ : लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज द्वारा प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली गई। 

प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि विश्व को इस महामारी ने अपनी चपेट में लिया है लोग आक्रांत हो रहे हैं इस वायरस के नियंत्रण की दिशा में सबको मिलकर कदम बढ़ाना होगा। डरने की नही अपितु मिलकर लड़ने की जरूरत है।  वायरस के लक्षण व बचाव की  विस्तृत जानकारी देते हुए सावधानी सतर्कता बरतने के लिए उत्प्रेरित किया गया। 

संदेश परक रैली में ब्याख्याता प्रो वरुण कुमार सिंह, प्रो किशुन राणा,प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो अजय कुमार,प्रो सतीश कुमार, प्रो सुनील कुमार वर्णवाल, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, जयप्रकाश सिंह,जनार्दन पाण्डेय,सुरेंद्र पाण्डेय, मजहर हुसैन, चंदन कुमार, कलावती साहा, राजलक्ष्मी देवी,झलमल यादव,नंदकिशोर राय, संजय सिंह, दयानंद सिंह,सरयू राम,अर्जुन यादव आदि शिक्षकेतर कर्मी,विद्यार्थी  मौजूद थे।

सेमेस्टर तीन की स्थगित परीक्षा अब होगी 23 को

सेमेस्टर तीन की स्थगित परीक्षा अब होगी 23 को
सरिया/ गिरिडीह : बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग द्वारा आयोजित होने वाली सेमेस्टर तीन की परीक्षा कोरोना वायरस को लेकर स्थगित कर दी गई थी।  वह परीक्षा अब पुन: 23 मार्च से विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्व रूटीन के अनुसार आयोजित होगी। 

वंही 18, 19 ,20 और 21 मार्च को होने वाली परीक्षा अगले महीने के 15 ,16 ,17 और 18 अप्रैल को आयोजित होगी। इस आशय की जानकारी सरिया कॉलेज के प्रो. अरूण कुमार ने दी।

  उन्होंने बताया कि बिनोवा भावे विश्वविद्यालय ने परीक्षा संबंधी संशोधित तिथि की घोषणा परीक्षा नियंत्रक के द्वारा मंगलवार को की गई।

गिरिडीह में पुनः मिला कोरोना का एक संदिग्ध, किया गया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

गिरिडीह में पुनः मिला कोरोना का एक संदिग्ध
गिरिडीह : गिरिडीह के पुनः मिला कोरोना का एक संदिग्ध। गिरिडीह में करोना वाइरस के संदिग्धों की संख्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। जिससे गिरिडीह वासियों में ख़ौफ का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पीरटांड़ निवासी उक्त कोरोना का संदिग्ध युवक अनिल तुरी को सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में  भर्ती किया है। 

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली की पीरटांड़ प्रखंड में अनिल तूरी नामक युवक कोरोना के संदिग्ध है और वह गिरिडीह के डॉ इमरान सिकोह के निजी क्लीनिक में आकर चिकित्सक से चेकअप करवा रहे हैं। सूचना पाकर स्वास्थ विभाग की टीम वहां पहुंची और उसे वहां से लाकर सदर अस्पताल से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

 बताया जाता है कि अनिल तुरी 2 दिन पूर्व ही मुंबई से वापस पीरटांड़ लौटे हैं और उन्हें बदन हाथ मे दर्द और सर्दी खांसी की शिकायत है। इसी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नीलाम किये गये जमीन पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दिलाया कब्जा

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नीलाम किये गये जमीन पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दिलाया कब्जा
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में दीप शिखा पेपर मील के जमीन की नीलामी के बाद मंगलवार को सीओ रविंद्र सिन्हा व पुलिस की मौजूदगी में मनीष तपसे को कब्जा दिलवाया गया। बता दें कि नीलामी में 8 एकड़ 14 डिसमिल ज़मीन की हुई थी। लेकिन इसमें 2 एकड़ 7 डिसमिल ज़मीन जीएम लैंड है। जिसको लेकर सीओ के द्वारा सरकारी आदेश से जुड़ा बोर्ड लगा दिया गया।

बताया गया नवंबर माह में ही नीलामी प्रक्रिया हुई थी जिसके बाद मंगलवार को ज़मीन पर कब्जा दिलवाया गया। मौके पर नफरत उप समाहर्ता, बैंक मैनेजर राजीव कुमार, महतोडीह पिकेट प्रभारी आर एस झा आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर यह चर्चा आम है कि दीपशिखा पेपर मिल की ज़मीन नीलामी में बैंक ने काफी झोलझाल किया है। ऊंची बोली लगाने वाले को जमीन नहीं दी गयी है। सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि सम्बंधित बैंक कर्मियों द्वारा ऑक्शन में भाग ले रहे दूसरे लोगों द्वारा ज्यादा बोली लगाने के बावजूद सर्वमंगला कंपनी को 3 करोड़ 68 लाख 5 हजार में ज़मीन दी गई।

"रण" के सेकंड लुक में कुछ यू नजर आई आनंद-काजल की सुपरहिट जोड़ी

"रण" के सेकंड लुक में कुछ यू नजर आई आनंद-काजल की सुपरहिट जोड़ी 
  "कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन" के बैनर तले और निर्देशक "चन्द्र पंत" के निर्देशन में बनी भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण",जिसका आज सेकंड लुक जारी कर दिया गया है! इस लुक ने हर किसी का मन मोह लिया है! 

जी हाँ,बिल्कुल सही सुना आपने जहाँ फर्स्ट लुक में आनंद ओझा और नरेन खड़का के बीच के महामुकाबले की तस्वीर दिखाई गई थी तो वही सेकंड लुक में आनंद ओझा और काजल रघवानी की रोमान्टिक जोड़ी देखने को मिल रही हैं ! जी हाँ,हम बात कर रहे हैं रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" और भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" की बहुचर्चित फिल्म "रण" की जिसके सेकंड लुक ने हर किसी को अपना मुरिद बना लिया हैं व चर्चाओ की हेड्लाईन बन गई है ! सेकंड लूक की बात की जाए तो इसमे आप सभी को साफ साफ देखने को मिल रहा है अभिनेता आनंद ओझा और काजल रघवानी की एक दिलचस्प तस्वीर जो बहुत कुछ बंया कर रही हैं! जहाँ एक तरफ ये तस्वीर आनंद ओझा और काजल रघवानी की एक युगल प्रिय और रोमान्टिक जोड़ी को दर्शा रहा है! जो युवा वर्ग को काफी आकर्षित कर रहा है! तो दूसरी तरफ ये भोजपुरी सिनेमा मे एक और सुपरहिट जोड़ी बनने का संकेत दे रहा है! 

रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" भी फिल्म के सेकंड लुक से काफी संतुष्ट है! उनका कहना है की अगर "रण" के फर्स्ट लुक और सेकंड लुक को देखा जाए तो आप सभी को दोनो लुको मे काफी अंतर नजर आएगा क्युकि जहाँ फर्स्ट लुक में आप सभी को एक मेरा एक हैरतअंगेज अवतार देखने को मिल था तो वही सेकंड लुक मे आप सभी को मेरा और काजल जी का एक रोमान्टिक दृश्य देखने को मिल रहा! आनंद ओझा की माने तो फिल्मो के पोस्टरो मे भी वेरिएशन रहना चाहिए जैसे रण के दोनो लुको मे देखने को मिला है! तो निर्देशक चन्द्र पंत की माने तो ये लुक आनंद-काजल की रोमान्टिक जोड़ी को बंया कर रही हैं! ये फिल्म सिर्फ एक्शन,थ्रिलर से ही भरपुर नहीं है बल्कि इसमे रोमान्स की भी कोई कमी नहीं है! 

फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ साथ सिने स्टार सी.पी भट्ट,देव सिंह,अयाज खान,नरेन खड़का,मनोज सिंह टाईगर,हर्षित श्रीवास्तव,दिनेश पांडे भी मुख्य भुमिका मे नजर आएन्गे ! जिसको लेकर भोजपुरी दर्शकों मे अकल्पनीय उत्साह हैं! फिल्म के निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" और सह निर्माता "ज्योति दिनेश पांडे" हैं! तथा इसका संगीत "धनंजय मिश्रा" और गीत "बीरेन्द्र पांडे" का हैं! फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" हैं! फिल्म के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा की माने तो ये फिल्म भोजपुरी को एक नया आयाम देगी! तथा फिल्म सुपर डुपर हिट साबित होगी जिससे भोजपुरी के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो जाएंगे!

ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत

ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत
गिरिडीह : मंगलवार की सुबह गिरिडीह- धनबाद मुख्य मार्ग पर बरवाडीह करबला के निकट एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक जख्मी हो गया। मृतक महिला शैल कुमारी देवी मुफस्सिल थाना अंतर्गत पांडेयडीह मैगजीनिया गांव की रहनेवाली थी। शैल कुमारी देवी अपने भतीजे सोनू कुमार दास के साथ बाइक से अपनी मायके धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत बराकर जा रही थी।

बरवाडीह करबला के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों फुआ-भतीजा जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर न शैल को मृत घोषित कर दिया। जख्मी सोनू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मृतक के गांव मैगजीनिया से बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना ले गई है।